{"_id":"6176d2666825de5c381dda2c","slug":"50-government-buses-will-be-on-election-duty-kullu-news-sml3882736101","type":"story","status":"publish","title_hn":"चुनाव ड्यूटी पर रहेंगी 50 सरकारी बसें","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
चुनाव ड्यूटी पर रहेंगी 50 सरकारी बसें
विज्ञापन

कुल्लू। मंडी संसदीय क्षेत्र में लोकसभा उपचुनाव में ड्यूटी देने वाले कर्मचारियों को मतदान केंद्रों तक लाने और ले जाने के लिए एचआरटीसी के कुल्लू डिपो की 50 बसें भेजी जाएंगी। इससे कई जिले के कई स्थानीय और लंबे रूट प्रभावित होंगे। रूट प्रभावित होने से यात्रियों की दिक्कतें बढ़ेंगी।
बता दें कि 26, 28 और 31 अक्तूबर को निगम की बसें चुनावी ड्यूटी पर रहेंगी। ऐसे में कुल्लू के करीब 15, बंजार के 10 तथा पांच लंबे रूटों पर बसों का संचालन नहीं हो पाएगा। अधिकतर लोकल रूटों पर बसें न चलने से ग्रामीणों को आवश्यक कामकाज निपटाने के लिए जिला मुख्यालय में पहुंचना और घर लौटना परेशानी भरा रहेगा।
जिले में ऐसे भी कुछ ग्रामीण क्षेत्र हैं, जिनमें महज एचआरटीसी बसें ही दौड़ती हैं। उन क्षेत्रों के यात्रियों को पैदल या टैक्सी का भारी-भरकम किराया देकर अपने गंतव्य तक पहुंचना होगा। ताजा बर्फबारी के चलते पर्यटक काफी संख्या में कुल्लू का रुख कर रहे हैं, लेकिन रूट प्रभावित रहने से स्थानीय यात्रियों समेत पर्यटकों को भी कुल्लू आने और लौटने के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। उधर, निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक डीके नारंग ने कहा कि कुल्लू जिले की पोलिंग पार्टियों को मतदान केंद्रों तक पहुंचाने के लिए बसों की रवानगी 26 और 28 मई को होगी। इन पार्टियों को वापस लाने के लिए भी ये बसें ही जाएंगी। पोलिंग पार्टियां 31 अक्तूबर को वापस आएगी।
विज्ञापन

Trending Videos
बता दें कि 26, 28 और 31 अक्तूबर को निगम की बसें चुनावी ड्यूटी पर रहेंगी। ऐसे में कुल्लू के करीब 15, बंजार के 10 तथा पांच लंबे रूटों पर बसों का संचालन नहीं हो पाएगा। अधिकतर लोकल रूटों पर बसें न चलने से ग्रामीणों को आवश्यक कामकाज निपटाने के लिए जिला मुख्यालय में पहुंचना और घर लौटना परेशानी भरा रहेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
जिले में ऐसे भी कुछ ग्रामीण क्षेत्र हैं, जिनमें महज एचआरटीसी बसें ही दौड़ती हैं। उन क्षेत्रों के यात्रियों को पैदल या टैक्सी का भारी-भरकम किराया देकर अपने गंतव्य तक पहुंचना होगा। ताजा बर्फबारी के चलते पर्यटक काफी संख्या में कुल्लू का रुख कर रहे हैं, लेकिन रूट प्रभावित रहने से स्थानीय यात्रियों समेत पर्यटकों को भी कुल्लू आने और लौटने के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। उधर, निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक डीके नारंग ने कहा कि कुल्लू जिले की पोलिंग पार्टियों को मतदान केंद्रों तक पहुंचाने के लिए बसों की रवानगी 26 और 28 मई को होगी। इन पार्टियों को वापस लाने के लिए भी ये बसें ही जाएंगी। पोलिंग पार्टियां 31 अक्तूबर को वापस आएगी।