{"_id":"68c9ac0bff8c3e006708c759","slug":"650-cartons-of-apples-were-sent-from-kullu-to-bengaluru-now-the-trader-is-not-picking-up-the-phone-kullu-news-c-89-1-klu1001-157185-2025-09-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kullu News: कुल्लू से सेब के 650 कार्टन बेंगलुरू भेजे, अब व्यापारी नहीं उठा रहा फोन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kullu News: कुल्लू से सेब के 650 कार्टन बेंगलुरू भेजे, अब व्यापारी नहीं उठा रहा फोन
संवाद न्यूज एजेंसी, कुल्लू
Updated Wed, 17 Sep 2025 06:54 AM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
कुल्लू। बागवान के साथ लाखों की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। शिकायत के बाद पुलिस ने व्यापारी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में अतुल खुल्लर निवासी रायसन कुल्लू ने कहा कि बेंगलुरू की फ्रूट मर्चेंट के एक व्यापारी ने उससे सेब खरीदने के लिए संपर्क किया था। जिसके बाद उसने सेब के 650 कार्टन ट्रक के माध्यम से रायसन से भेज दिए। बाकायदा उसने इसकी ट्रक यूनियन से पर्ची भी कटवाई।
अब आरोपी उसका फोन नहीं उठा रहा है। कुल्लू से भेजे गए सेब की अनुमानित कीमत करीब 10 लाख रुपये है। आरोपी ने इस राशि का भुगतान नहीं किया है। हालांकि यह पहला मामला नहीं है जब बागवानों के साथ इस तरह की धोखाधड़ी हुई है। इससे पहले भी सब्जी मंडियों से कई व्यापारी आढ़ती को बिना भुगतान किए हुए भागे हैं। बहरहाल मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। एएसपी संजीव चौहान ने कहा कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Trending Videos
अब आरोपी उसका फोन नहीं उठा रहा है। कुल्लू से भेजे गए सेब की अनुमानित कीमत करीब 10 लाख रुपये है। आरोपी ने इस राशि का भुगतान नहीं किया है। हालांकि यह पहला मामला नहीं है जब बागवानों के साथ इस तरह की धोखाधड़ी हुई है। इससे पहले भी सब्जी मंडियों से कई व्यापारी आढ़ती को बिना भुगतान किए हुए भागे हैं। बहरहाल मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। एएसपी संजीव चौहान ने कहा कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन