{"_id":"68c9ac4cc732acb3590540fc","slug":"vehicles-kept-crawling-from-raisan-to-dohlunala-kullu-news-c-89-1-ssml1012-157189-2025-09-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kullu News: रायसन से डोहलूनाला तक रेंगते रहे वाहन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kullu News: रायसन से डोहलूनाला तक रेंगते रहे वाहन
संवाद न्यूज एजेंसी, कुल्लू
Updated Wed, 17 Sep 2025 06:55 AM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
कुल्लू। हाईवे तीन के खुलने से वाहनों की आवाजाही भी बढ़ गई है। मंगलवार को कुल्लू-मनाली मार्ग पर रायसन से लेकर डोहलूनाला के बीच वाहन दिनभर रेंगते रहे। इसे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा है। वाहनों की लंबी कतार के कारण इसमें बसों के साथ फल व सब्जियों से भरे वाहन फंसे रहे।
हालांकि कुल्लू-मनाली के बीच जो पॉइंट तंग व संवेदनशील है, वहां पर पुलिस की भी तैनाती है। मगर हाईवे तीन अभी वनवे है और सड़क कई जगह पर तंग भी है। मंगलवार से पुलिस ने भी कुल्लू से मनाली तक यातायात प्लान को वनवे किया है।
बावजूद इसके दोनों तरफ से गुजरने वाले वाहन रेंगते रहे। डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने कहा कि यातायात को व्यवस्थित बनाने के लिए पुलिस की तैनाती की है।

Trending Videos
हालांकि कुल्लू-मनाली के बीच जो पॉइंट तंग व संवेदनशील है, वहां पर पुलिस की भी तैनाती है। मगर हाईवे तीन अभी वनवे है और सड़क कई जगह पर तंग भी है। मंगलवार से पुलिस ने भी कुल्लू से मनाली तक यातायात प्लान को वनवे किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
बावजूद इसके दोनों तरफ से गुजरने वाले वाहन रेंगते रहे। डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने कहा कि यातायात को व्यवस्थित बनाने के लिए पुलिस की तैनाती की है।