{"_id":"697b93f66c49de09a801e736","slug":"khula-manali-keylong-road-for-4-by-4-vehicles-kullu-news-c-89-1-ssml1012-167720-2026-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kullu News: फोर बाई फोर वाहनों के लिए खाुला मनाली-केलांग मार्ग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kullu News: फोर बाई फोर वाहनों के लिए खाुला मनाली-केलांग मार्ग
संवाद न्यूज एजेंसी, कुल्लू
Updated Thu, 29 Jan 2026 10:38 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
अटल टनल से होकर सफर करने वाले लाहौल घाटी के लोगों को मिली राहत
घाटी के लिए मार्ग से अभी पर्यटकों की आवाजाही पर रहेगी पाबंदी
संवाद न्यूज एजेंसी
केलांग (लाहौल-स्पीति)। सीमा सड़क संगठन ने रिकॉर्ड 24 घंटे के भीतर अटल टनल रोहतांग होकर मनाली–केलांग सड़क मार्ग फोर बाई फोर वाहनों के लिए बहाल कर दिया है। इससे जनजातीय क्षेत्र लाहौल घाटी के लोगों को बड़ी राहत मिली है।
वीरवार सुबह सड़क खुलते ही आवागमन भी शुरू हो गया है। इससे घाटी में फंसे लोगों को राहत मिली है।
पांच दिन के भीतर दो बार हुई भारी बर्फबारी से मनाली-केलांग हाईवे पर तीन से चार फुट तक बर्फ जम गई थी। इससे आवाजाही पूरी तरह ठप हो गई थी।
वीरवार को हाईवे खुलने के बाद फोर बाई फोर वाहनों के माध्यम से लोग कुल्लू से लाहौल और लाहौल से कुल्लू की ओर पहुंचे। फिलहाल सड़क सिंगल लेन है। इस कारण यातायात के लिए समय निर्धारित किया गया है। प्रशासन ने कहा कि मार्ग केवल फोर बाई फोर वाहनों के लिए खोला गया है।
हालांकि, सड़क पर कई स्थानों पर जमी बर्फ और मौसम की अनिश्चितता को देखते हुए पर्यटकों के लिए अटल टनल होकर आवाजाही अभी बंद रखी गई है। लाहौल-स्पीति प्रशासन ने वाहन चालकों से यात्रा के दौरान सभी सुरक्षा मानकों का सख्ती से पालन करने की अपील की है।
उधर, हालिया बर्फबारी के चलते लोक निर्माण विभाग के अधीन जिले की अधिकतर संपर्क सड़कें अब भी बंद पड़ी हैं। इन्हें आगामी दिनों में मौसम साफ होने पर बहाल करने का कार्य किया जाएगा। पुलिस अधीक्षक लाहौल-स्पीति शिवानी मेहला ने कहा कि हाईवे अभी फोर बाई फोर के लिए खुला है।
--
Trending Videos
घाटी के लिए मार्ग से अभी पर्यटकों की आवाजाही पर रहेगी पाबंदी
संवाद न्यूज एजेंसी
केलांग (लाहौल-स्पीति)। सीमा सड़क संगठन ने रिकॉर्ड 24 घंटे के भीतर अटल टनल रोहतांग होकर मनाली–केलांग सड़क मार्ग फोर बाई फोर वाहनों के लिए बहाल कर दिया है। इससे जनजातीय क्षेत्र लाहौल घाटी के लोगों को बड़ी राहत मिली है।
वीरवार सुबह सड़क खुलते ही आवागमन भी शुरू हो गया है। इससे घाटी में फंसे लोगों को राहत मिली है।
पांच दिन के भीतर दो बार हुई भारी बर्फबारी से मनाली-केलांग हाईवे पर तीन से चार फुट तक बर्फ जम गई थी। इससे आवाजाही पूरी तरह ठप हो गई थी।
वीरवार को हाईवे खुलने के बाद फोर बाई फोर वाहनों के माध्यम से लोग कुल्लू से लाहौल और लाहौल से कुल्लू की ओर पहुंचे। फिलहाल सड़क सिंगल लेन है। इस कारण यातायात के लिए समय निर्धारित किया गया है। प्रशासन ने कहा कि मार्ग केवल फोर बाई फोर वाहनों के लिए खोला गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
हालांकि, सड़क पर कई स्थानों पर जमी बर्फ और मौसम की अनिश्चितता को देखते हुए पर्यटकों के लिए अटल टनल होकर आवाजाही अभी बंद रखी गई है। लाहौल-स्पीति प्रशासन ने वाहन चालकों से यात्रा के दौरान सभी सुरक्षा मानकों का सख्ती से पालन करने की अपील की है।
उधर, हालिया बर्फबारी के चलते लोक निर्माण विभाग के अधीन जिले की अधिकतर संपर्क सड़कें अब भी बंद पड़ी हैं। इन्हें आगामी दिनों में मौसम साफ होने पर बहाल करने का कार्य किया जाएगा। पुलिस अधीक्षक लाहौल-स्पीति शिवानी मेहला ने कहा कि हाईवे अभी फोर बाई फोर के लिए खुला है।