{"_id":"697b9351e90ff8c957010369","slug":"rescue-of-elderly-man-from-kangra-who-was-trapped-in-snow-for-two-days-kullu-news-c-399-1-sml1003-422995-2026-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kullu News: दो दिन बर्फ में फंसे कांगड़ा के बुजुर्ग को किया रेस्क्यू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kullu News: दो दिन बर्फ में फंसे कांगड़ा के बुजुर्ग को किया रेस्क्यू
संवाद न्यूज एजेंसी, कुल्लू
Updated Thu, 29 Jan 2026 10:35 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस ने स्नो गैलरी धुंधी से किया रेस्क्यू, बीआरओ के जवानों ने खिलाया खाना
परिजनों को दी जा रही सूचना, खुद को देहरा गोपीपुर का बता रहे बुजुर्ग जसपाल
संवाद न्यूज एजेंसी
सोलंगनाला। मनाली-लेह हाईवे पर धुंधी में दूसरी स्नो गैलरी में फंसे कांगड़ा के एक बुजुर्ग को पुलिस ने रेस्क्यू कर लिया है। बुजुर्ग भारी बर्फबारी होने के बाद दो दिन से फंसा था।
स्नो गैलरी में कड़ाके की ठंड के बीच बुजुर्ग को सीमा सड़क संगठन के जवानों ने खाना खिलाया। सोने के लिए कंबल भी दिए। इसके बाद किसी ने मनाली थाना में इसकी सूचना दी। सूचना मिलने पर वीरवार को पुलिस की टीम थाना प्रभारी मनीष शर्मा की अगुवाई में रवाना हुई। रेस्क्यू अभियान में एसडीआरएफ का सहयोग भी सराहनीय रहा। थाना प्रभारी मनीष ने बताया कि बुजुर्ग ने अपना नाम जसपाल पुत्र रसीला राम देहरा गोपीपुर, जिला कांगड़ा नजदीक चिंतपूर्णी बताया है। उनके परिजनों को सूचित किया जा रहा है। वह स्वस्थ हैं। संवाद
Trending Videos
परिजनों को दी जा रही सूचना, खुद को देहरा गोपीपुर का बता रहे बुजुर्ग जसपाल
संवाद न्यूज एजेंसी
सोलंगनाला। मनाली-लेह हाईवे पर धुंधी में दूसरी स्नो गैलरी में फंसे कांगड़ा के एक बुजुर्ग को पुलिस ने रेस्क्यू कर लिया है। बुजुर्ग भारी बर्फबारी होने के बाद दो दिन से फंसा था।
स्नो गैलरी में कड़ाके की ठंड के बीच बुजुर्ग को सीमा सड़क संगठन के जवानों ने खाना खिलाया। सोने के लिए कंबल भी दिए। इसके बाद किसी ने मनाली थाना में इसकी सूचना दी। सूचना मिलने पर वीरवार को पुलिस की टीम थाना प्रभारी मनीष शर्मा की अगुवाई में रवाना हुई। रेस्क्यू अभियान में एसडीआरएफ का सहयोग भी सराहनीय रहा। थाना प्रभारी मनीष ने बताया कि बुजुर्ग ने अपना नाम जसपाल पुत्र रसीला राम देहरा गोपीपुर, जिला कांगड़ा नजदीक चिंतपूर्णी बताया है। उनके परिजनों को सूचित किया जा रहा है। वह स्वस्थ हैं। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन