{"_id":"697b9416db96c41cc404a7ec","slug":"wheels-stopped-on-12-routes-buses-went-halfway-in-many-places-kullu-news-c-89-1-ssml1015-167728-2026-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kullu News: 12 रूटों पर थमे पहिये, कई जगह आधे रास्ते तक गईं बसें","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kullu News: 12 रूटों पर थमे पहिये, कई जगह आधे रास्ते तक गईं बसें
संवाद न्यूज एजेंसी, कुल्लू
Updated Thu, 29 Jan 2026 10:38 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
भारी बर्फबारी के चलते जिले के ग्रामीण रूटों पर ठप रहीं बस सेवाएं
निगम प्रबंधन ने सस्पेंड किए हैं 12 रूट, कई जगह बर्फ में फंसी हैं बसें
संवाद न्यूज एजेंसी
कुल्लू। जिले में बारिश-बर्फबारी के कारण कुल्लू-मनाली, औट-सैंज-लुहरी हाइवे पर यातायात सेवाएं आधे रास्ते तक जारी हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में बर्फबारी के कारण कई सड़कें अवरुद्ध रहीं।
इस वजह से मौसम खुलने के बाद भी वीरवार को परिवहन निगम की बसों के पहिये अधिकतर ग्रामीण रूटों पर थमे रहे। निगम की बस सेवाएं 12 रूटों पर प्रभावित रहीं। इसके अलावा छह बसें विभिन्न रूटों पर अभी बर्फबारी के कारण फंसी हैं।
ग्रामीणों को आवश्यक कामकाज निपटाने के लिए कई किलोमीटर का पैदल सफर तय कर अपने गंतव्य पर पहुंचना और लौटना पड़ा। परिवहन निगम ने बस संचालन के लिए सड़कें अनुकूल न होने की स्थिति में 12 रूट सस्पेंड किए हैं। निगम प्रबंधन ने बर्फबारी में फंसी बसों को भी वहीं रोके रखने का फैसला लिया है। उधर, परिवहन निगम के उपमंडलीय प्रबंधक डीके नारंग ने कहा कि जिन क्षेत्रों में सड़कें बड़े वाहनों के लिए बहाल रहीं, उनमें बसों का संचालन समयसारिणी के अनुसार किया जा रहा है। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में बर्फबारी होने के कारण सड़कें अवरुद्ध हैं। इस वजह से 12 रूटों पर सेवाएं बंद रहीं। सड़कें और मौसम संचालन के लिए अनुकूल होने पर रूटों पर बसें दौड़ाई जाएंगी।
--
इन रूटों पर आधा रास्ते तक दौड़ीं बसें
परिवहन निगम की बस कुल्लू-मंडी वाया कटौला रूट पर राहला तक संचालित की गई। इसके अलावा कुल्लू-मनाली वाया टापू रूट पर नग्गर, कुल्लू-ब्यासर रूट पर भेखली, कुल्लू-दलाश और कुल्लू-बागीपुल रूट पर बसें बंजार तक संचालित किया गया।
--
Trending Videos
निगम प्रबंधन ने सस्पेंड किए हैं 12 रूट, कई जगह बर्फ में फंसी हैं बसें
संवाद न्यूज एजेंसी
कुल्लू। जिले में बारिश-बर्फबारी के कारण कुल्लू-मनाली, औट-सैंज-लुहरी हाइवे पर यातायात सेवाएं आधे रास्ते तक जारी हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में बर्फबारी के कारण कई सड़कें अवरुद्ध रहीं।
इस वजह से मौसम खुलने के बाद भी वीरवार को परिवहन निगम की बसों के पहिये अधिकतर ग्रामीण रूटों पर थमे रहे। निगम की बस सेवाएं 12 रूटों पर प्रभावित रहीं। इसके अलावा छह बसें विभिन्न रूटों पर अभी बर्फबारी के कारण फंसी हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
ग्रामीणों को आवश्यक कामकाज निपटाने के लिए कई किलोमीटर का पैदल सफर तय कर अपने गंतव्य पर पहुंचना और लौटना पड़ा। परिवहन निगम ने बस संचालन के लिए सड़कें अनुकूल न होने की स्थिति में 12 रूट सस्पेंड किए हैं। निगम प्रबंधन ने बर्फबारी में फंसी बसों को भी वहीं रोके रखने का फैसला लिया है। उधर, परिवहन निगम के उपमंडलीय प्रबंधक डीके नारंग ने कहा कि जिन क्षेत्रों में सड़कें बड़े वाहनों के लिए बहाल रहीं, उनमें बसों का संचालन समयसारिणी के अनुसार किया जा रहा है। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में बर्फबारी होने के कारण सड़कें अवरुद्ध हैं। इस वजह से 12 रूटों पर सेवाएं बंद रहीं। सड़कें और मौसम संचालन के लिए अनुकूल होने पर रूटों पर बसें दौड़ाई जाएंगी।
इन रूटों पर आधा रास्ते तक दौड़ीं बसें
परिवहन निगम की बस कुल्लू-मंडी वाया कटौला रूट पर राहला तक संचालित की गई। इसके अलावा कुल्लू-मनाली वाया टापू रूट पर नग्गर, कुल्लू-ब्यासर रूट पर भेखली, कुल्लू-दलाश और कुल्लू-बागीपुल रूट पर बसें बंजार तक संचालित किया गया।