{"_id":"697ba7a0cbe909ef83037d2d","slug":"police-corps-pandoh-defeated-nagchala-mandi-news-c-90-1-ssml1024-184141-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mandi News: पुलिस वाहिनी पंडोह ने नागचला को हराया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mandi News: पुलिस वाहिनी पंडोह ने नागचला को हराया
विज्ञापन
विज्ञापन
मंडी। अंतरराष्ट्रीय महाशिवरात्रि महोत्सव के उपलक्ष्य पर आयोजित नशा मुक्त अभियान क्रिकेट प्रतियोगिता में वीरवार को तृतीय पुलिस वाहिनी पंडोह मैदान में दो रोमांचक मुकाबले खेले गए। इनमें तृतीय पुलिस वाहिनी पंडोह और एसपी मंडी की टीमों ने जीत दर्ज की।
पहला मैच तृतीय पुलिस वाहिनी पंडोह और नागचला बल्ह के बीच खेला गया। तृतीय पुलिस वाहिनी पंडोह ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया। नागचला बल्ह की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 127 रन बनाए। इसमें हिमांशु ने 44 गेंदों में चार चौके और दो छक्कों की मदद से 56 रन बनाए। गेंदबाजी में तृतीय पुलिस वाहिनी पंडोह की ओर से दीवान ने तीन ओवर में दो विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी तृतीय पुलिस वाहिनी पंडोह की टीम ने 13.3 ओवरों में तीन विकेट खोकर 128 रन बनाकर मैच सात विकेट से जीत लिया। इसमें अर्जुन ने 22 गेंदों में 35 रन, सचिन ने 35 रन, ऋत्विक ने नाबाद 28 रन बनाए।
दूसरा मुकाबला एसपी मंडी इलेवन और रॉयल चैलेंजर पंडोह के बीच खेला गया। एसपी मंडी इलेवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट खोकर 162 रन बनाए। इसमें मनीष ने 32 गेंदों पर आठ चौकों की मदद से 52 रन बनाए। रॉयल चैलेंजर पंडोह की ओर से गेंदबाजी में पीयूष और पुनीत ने दो-दो विकेट हासिल किए।
जवाब में रॉयल चैलेंजर पंडोह की टीम 19.3 ओवरों में नौ विकेट खोकर 139 रन ही बना सकी। इसमें महेश ने 50 और पीयूष ने 38 रन बनाए। एसपी मंडी इलेवन की ओर से गेंदबाजी करते हुए विवेक और सचिन ने दो-दो विकेट लिए। एसपी मंडी की टीम ने यह मुकाबला 23 रन से जीतकर प्रतियोगिता में अपनी मजबूत स्थिति दर्ज कराई। संवाद
Trending Videos
पहला मैच तृतीय पुलिस वाहिनी पंडोह और नागचला बल्ह के बीच खेला गया। तृतीय पुलिस वाहिनी पंडोह ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया। नागचला बल्ह की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 127 रन बनाए। इसमें हिमांशु ने 44 गेंदों में चार चौके और दो छक्कों की मदद से 56 रन बनाए। गेंदबाजी में तृतीय पुलिस वाहिनी पंडोह की ओर से दीवान ने तीन ओवर में दो विकेट लिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
लक्ष्य का पीछा करने उतरी तृतीय पुलिस वाहिनी पंडोह की टीम ने 13.3 ओवरों में तीन विकेट खोकर 128 रन बनाकर मैच सात विकेट से जीत लिया। इसमें अर्जुन ने 22 गेंदों में 35 रन, सचिन ने 35 रन, ऋत्विक ने नाबाद 28 रन बनाए।
दूसरा मुकाबला एसपी मंडी इलेवन और रॉयल चैलेंजर पंडोह के बीच खेला गया। एसपी मंडी इलेवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट खोकर 162 रन बनाए। इसमें मनीष ने 32 गेंदों पर आठ चौकों की मदद से 52 रन बनाए। रॉयल चैलेंजर पंडोह की ओर से गेंदबाजी में पीयूष और पुनीत ने दो-दो विकेट हासिल किए।
जवाब में रॉयल चैलेंजर पंडोह की टीम 19.3 ओवरों में नौ विकेट खोकर 139 रन ही बना सकी। इसमें महेश ने 50 और पीयूष ने 38 रन बनाए। एसपी मंडी इलेवन की ओर से गेंदबाजी करते हुए विवेक और सचिन ने दो-दो विकेट लिए। एसपी मंडी की टीम ने यह मुकाबला 23 रन से जीतकर प्रतियोगिता में अपनी मजबूत स्थिति दर्ज कराई। संवाद