सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   Mandi News ›   Shop shutters at Inter-State Bus Terminal broken, cash and goods stolen

Mandi News: अंतरराज्यीय बस अड्डा में दुकान का शटर तोड़ नकदी-सामान चुराया

Shimla Bureau शिमला ब्यूरो
Updated Mon, 22 Dec 2025 12:16 AM IST
विज्ञापन
Shop shutters at Inter-State Bus Terminal broken, cash and goods stolen
मंडी बस अड्डा में कपड़े की दुकान में हुई चोरी के बाद ब्यान लिखते पुलिस कर्मी।संवाद
विज्ञापन
मंडी। अंतरराज्यीय बस अड्डा मंडी में शातिरों ने रात को दुकान का शटर तोड़ कर करीब 60 हजार रुपये नकदी और अन्य सामान चुरा लिया। पुलिस थाना के निकट चौबीस घंटे व्यस्तता वाले अंतरराज्यीय बस अड्डे में चोरी की घटना ने सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है। चोरी की घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। सुबह पुलिस ने पहुंच कर सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाल कर अन्य सुराग जुटाए हैं। दुकानदार की शिकायत पर पुलिस ने शातिरों की धरपकड़ के लिए अभियान शुरू कर दिया है।
Trending Videos

पधर क्षेत्र के पाखरी गांव के पवन कुमार ने अंतरराज्यीय बस अड्डा परिसर में दुकान किराये पर ली है। 11 नंबर दुकान में पवन कुमार रेडीमेड और जूतों का कारोबार करते हैं। शनिवार सायं पवन कुमार दुकान का शटर बंद कर घर चला गया। पीछे शातिरों ने दुकान का शटर तोड़ कर चोरी की घटना को अंजाम दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन

प्रारंभिक जांच में पता चला है कि दो से तीन शातिर रात को बस अड्डा में दुकान के बाहर लेटे हुए थे। सभी सोने का बहाना कर रहे थे। शातिरों ने दुकान से बाहर सोते हुए लोहे की एक रॉड से दुकान के ताले को तोड़ा और उतना ही शटर ऊपर किया जितना एक युवक अंदर जा सके। दुकान के अंदर घुसने पर उन्होंने माचिस की तिल्लियां जलाकर गल्ला ढूंढा और उसे तोड़कर अंदर रखे 60 हजार रुपये चुरा लिए। साथ ही जूते और कपड़े भी चुराए। माचिस की तिल्लियां जो उन्होंने जलाकर यहां वहां फेंकी उससे दुकान में आग नहीं लगी। टार्च की रोशनी भी फुटेज में दिखाई दे रही है। शातिर अपना पुराना जूता भी वहीं छोड़ गए और नए जूते पहन कर फरार हुए हैं।

सुबह चला चोरी का पता
दुकानदार पवन का कहना है कि उन्होंने 60 हजार रुपये दुकान के सामान के लिए रखे थे। घर का रास्ता सुनसान होने के कारण घर कैश लेकर नहीं गया। शातिरों ने दुकान के अंदर आकर सामान से ज्यादा गल्ले पर ही ध्यान दिया। जब सुबह दुकान के कर्मचारी पहुंचे तो उन्होंने शटर उठा हुआ देखा तब उन्होंने चोरी की घटना की जानकारी दी। सूचना मिलने पर पुलिस टीम वहां पहुंच गई। पुलिस टीम ने बस अड्डे के साथ-साथ आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला है।
...
बस अड्डा की दुकान में चोरी की घटना की जांच जारी है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। जल्द घटना में संलिप्त तत्वों की पहचान कर उनको पकड़ लिया जाएगा। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रख कर घटना की जांच कर रही है।
-साक्षी वर्मा, पुलिस अधीक्षक मंडी
000
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed