{"_id":"69483fd5c7900084550021b4","slug":"the-building-of-surah-vidyalaya-will-be-constructed-half-a-kilometer-away-from-the-old-school-mandi-news-c-90-1-ssml1045-180140-2025-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mandi News: पुराने स्कूल से आधा किमी दूर बनेगा सुराह विद्यालय का भवन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mandi News: पुराने स्कूल से आधा किमी दूर बनेगा सुराह विद्यालय का भवन
विज्ञापन
विज्ञापन
मंडी। शिक्षा खंड बगस्याड़ की राजकीय प्राथमिक पाठशाला सुराह में भवन निर्माण के लिए जमीन की तलाश खत्म हो गई है। आपदा में बहे स्कूल भवन का निर्माण कार्य पुराने स्थल से करीब आधा किलोमीटर दूर किया जाएगा। इसके लिए जमीन शिक्षा विभाग के नाम हस्तांतरित करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। निर्माण एजेंसी हिमुडा भवन का निर्माण करेगी।
जुलाई-अगस्त में प्राकृतिक आपदा स्कूल भवन को बहा कर ले गई थी। स्कूल भवन का नामोनिशान तक मिट गया है। पुराने स्कूल से करीब आधा किलोमीटर दूर स्कूल भवन के लिए साइट चयनित की गई है। जल्द भूमि का संयुक्त निरीक्षण होगा। इसमें विभिन्न विभागों के अधिकारी शामिल रहेंगे। प्राथमिक पाठशाला में 16 विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। वर्तमान में स्कूल को अस्थायी रूप से भवन में संचालित किया जा रहा है। स्कूल भवन के लिए प्रदेश सरकार की ओर से पहले ही बजट जारी कर दिया गया है। निर्माण कार्य का जिम्मा भी निर्माण एजेंसी हिमुडा को दिया गया है।
..........
सुराह स्कूल के लिए भूमि हस्तांतरित होने के बाद भवन निर्माण की टेंडर प्रक्रिया शुरू होगी। क्षेत्र के अन्य आपदा प्रभावित स्कूल भवनों के निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
-रविंद्र कुमार, कनिष्ठ अभियंता, हिमुडा
Trending Videos
जुलाई-अगस्त में प्राकृतिक आपदा स्कूल भवन को बहा कर ले गई थी। स्कूल भवन का नामोनिशान तक मिट गया है। पुराने स्कूल से करीब आधा किलोमीटर दूर स्कूल भवन के लिए साइट चयनित की गई है। जल्द भूमि का संयुक्त निरीक्षण होगा। इसमें विभिन्न विभागों के अधिकारी शामिल रहेंगे। प्राथमिक पाठशाला में 16 विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। वर्तमान में स्कूल को अस्थायी रूप से भवन में संचालित किया जा रहा है। स्कूल भवन के लिए प्रदेश सरकार की ओर से पहले ही बजट जारी कर दिया गया है। निर्माण कार्य का जिम्मा भी निर्माण एजेंसी हिमुडा को दिया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
..........
सुराह स्कूल के लिए भूमि हस्तांतरित होने के बाद भवन निर्माण की टेंडर प्रक्रिया शुरू होगी। क्षेत्र के अन्य आपदा प्रभावित स्कूल भवनों के निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
-रविंद्र कुमार, कनिष्ठ अभियंता, हिमुडा