{"_id":"697bb109e7416fba6e094890","slug":"spu-and-sbssu-sign-agreement-for-research-and-innovation-mandi-news-c-90-1-ssml1045-184089-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mandi News: शोध, नवाचार के लिए एसपीयू और एसबीएसएसयू में समझौता","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mandi News: शोध, नवाचार के लिए एसपीयू और एसबीएसएसयू में समझौता
विज्ञापन
एसबीएसएसयू गुरदासपुर व एसपीयू मंड के बीच समझौत में हस्ताक्षर करते हुए प्रतिनिधि। स्त्रोत- संस्
विज्ञापन
मंडी। सरदार बेअंत सिंह स्टेट यूनिवर्सिटी (एसबीएसएसयू) गुरदासपुर, पंजाब और सरदार पटेल यूनिवर्सिटी (एसपीयू) मंडी के बीच शैक्षणिक एवं शोध सहयोग को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए। एमओयू पर एसबीएसएसयू गुरदासपुर के कुलपति प्रो. (डॉ.) सुशेंद्र कुमार मिश्रा और एसपीयू मंडी के कुलपति प्रो. (डॉ.) ललित कुमार अवस्थी ने हस्ताक्षर किए।
इस समझौते के तहत दोनों विश्वविद्यालय विज्ञान, अभियांत्रिकी, प्रबंधन एवं सामाजिक विज्ञान जैसे प्रमुख विषयों में आपसी सहयोग करेंगे। इसके माध्यम से संयुक्त शोध परियोजनाओं, अकादमिक कार्यक्रमों, सेमिनार, सम्मेलन, कार्यशालाओं, एफडीपी तथा अल्पकालिक पाठ्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। साथ ही शिक्षण एवं शोध कार्यों के लिए शिक्षकों, वैज्ञानिकों, कर्मचारियों और छात्रों का आदान-प्रदान भी किया जाएगा।
एमओयू के प्रमुख उद्देश्यों में शोध एवं नवाचार से संबंधित सूचनाओं का आदान-प्रदान, स्नातक, स्नातकोत्तर एवं पीएचडी स्तर पर छात्र आदान-प्रदान, प्रयोगशालाओं एवं अधोसंरचना का साझा उपयोग, संयुक्त परामर्श एवं विकास परियोजनाएं, शैक्षणिक एवं तकनीकी सामग्री का आदान-प्रदान सुनिश्चित करना शामिल है।
यह समझौता प्रारंभिक रूप से पांच वर्षों तक प्रभावी रहेगा तथा आपसी सहमति से इसे आगे बढ़ाया जा सकेगा। इसके प्रभावी क्रियान्वयन के लिए दोनों विश्वविद्यालयों की ओर से समन्वय तंत्र स्थापित किया जाएगा। इस अवसर पर एसपीयू मंडी से डॉ. सनील ठाकुर और एसबीएसएसयू गुरदासपुर से प्रो. हरिश पंगोटा उपस्थित रहे। संवाद
Trending Videos
इस समझौते के तहत दोनों विश्वविद्यालय विज्ञान, अभियांत्रिकी, प्रबंधन एवं सामाजिक विज्ञान जैसे प्रमुख विषयों में आपसी सहयोग करेंगे। इसके माध्यम से संयुक्त शोध परियोजनाओं, अकादमिक कार्यक्रमों, सेमिनार, सम्मेलन, कार्यशालाओं, एफडीपी तथा अल्पकालिक पाठ्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। साथ ही शिक्षण एवं शोध कार्यों के लिए शिक्षकों, वैज्ञानिकों, कर्मचारियों और छात्रों का आदान-प्रदान भी किया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
एमओयू के प्रमुख उद्देश्यों में शोध एवं नवाचार से संबंधित सूचनाओं का आदान-प्रदान, स्नातक, स्नातकोत्तर एवं पीएचडी स्तर पर छात्र आदान-प्रदान, प्रयोगशालाओं एवं अधोसंरचना का साझा उपयोग, संयुक्त परामर्श एवं विकास परियोजनाएं, शैक्षणिक एवं तकनीकी सामग्री का आदान-प्रदान सुनिश्चित करना शामिल है।
यह समझौता प्रारंभिक रूप से पांच वर्षों तक प्रभावी रहेगा तथा आपसी सहमति से इसे आगे बढ़ाया जा सकेगा। इसके प्रभावी क्रियान्वयन के लिए दोनों विश्वविद्यालयों की ओर से समन्वय तंत्र स्थापित किया जाएगा। इस अवसर पर एसपीयू मंडी से डॉ. सनील ठाकुर और एसबीएसएसयू गुरदासपुर से प्रो. हरिश पंगोटा उपस्थित रहे। संवाद