{"_id":"697bafba8e8d9b4c4c0d7c07","slug":"system-fails-innocent-girl-fighting-cancer-while-living-in-a-tent-mandi-news-c-90-1-ssml1045-184127-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mandi News: सिस्टम फेल, टेंट में रहकर कैंसर से लड़ रही मासूम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mandi News: सिस्टम फेल, टेंट में रहकर कैंसर से लड़ रही मासूम
विज्ञापन
विज्ञापन
कटौला (मंडी)। पक्के घर और सुरक्षित इलाज की जगह तिरपाल के नीचे जिंदगी जीने को मजबूर एक मासूम कैंसर से जंग लड़ रही है। परिवार की सारी जमा पूंजी इलाज में खर्च हो चुकी है। अब गंभीर आर्थिक संकट गहरा गया है। प्रशासनिक अधिकारी, सरकार परिवार की सहायता के लिए आगे नहीं आए हैं। ग्राम पंचायत कमांद के गांव कांडलू नाला निवासी तात्पे राम अब लाचार है। उसे समझ नहीं आ रहा है कि किस तरह से गुजर बसर किया जा सके।
जब मासूम लक्ष्मी की तबीयत लगातार बिगड़ने लगी तो परिजनों ने उसे अस्पताल में दिखाया। जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे कैंसर से पीड़ित बताया। दिहाड़ी मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण करने वाले ताप्ते राम ने अपनी सीमित आमदनी से बेटी के इलाज का हरसंभव प्रयास किया, लेकिन बीमारी का खर्च उनकी आर्थिक क्षमता से कहीं अधिक निकला। इलाज में जमा की गई पूरी पूंजी खत्म हो गई और अब परिवार पूरी तरह आर्थिक संकट में फंस चुका है।
इसी बीच बीते वर्ष हुए भीषण अग्निकांड ने परिवार की मुश्किलों को और बढ़ा दिया। आग की चपेट में आकर उनका घर जलकर राख हो गया। तब से परिवार अस्थायी टेंट में रहने को मजबूर है। ठंड, बारिश और असुरक्षित हालातों में अब जिंदगी गुजर रही है।
...
टीम उत्तरशाल आगे आई
परिवार की दयनीय स्थिति की जानकारी मिलने पर सामाजिक संस्था टीम उत्तरशाल आगे आई और मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया। संस्था की ओर से लक्ष्मी के इलाज और परिवार के पुनर्वास के लिए हरसंभव सहयोग जुटाने का प्रयास किया जा रहा है। टीम उत्तरशाल ने आम जनता और समाजसेवियों से अपील की है कि वे इस जरूरतमंद परिवार की मदद के लिए आगे आएं। संवाद
Trending Videos
जब मासूम लक्ष्मी की तबीयत लगातार बिगड़ने लगी तो परिजनों ने उसे अस्पताल में दिखाया। जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे कैंसर से पीड़ित बताया। दिहाड़ी मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण करने वाले ताप्ते राम ने अपनी सीमित आमदनी से बेटी के इलाज का हरसंभव प्रयास किया, लेकिन बीमारी का खर्च उनकी आर्थिक क्षमता से कहीं अधिक निकला। इलाज में जमा की गई पूरी पूंजी खत्म हो गई और अब परिवार पूरी तरह आर्थिक संकट में फंस चुका है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसी बीच बीते वर्ष हुए भीषण अग्निकांड ने परिवार की मुश्किलों को और बढ़ा दिया। आग की चपेट में आकर उनका घर जलकर राख हो गया। तब से परिवार अस्थायी टेंट में रहने को मजबूर है। ठंड, बारिश और असुरक्षित हालातों में अब जिंदगी गुजर रही है।
...
टीम उत्तरशाल आगे आई
परिवार की दयनीय स्थिति की जानकारी मिलने पर सामाजिक संस्था टीम उत्तरशाल आगे आई और मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया। संस्था की ओर से लक्ष्मी के इलाज और परिवार के पुनर्वास के लिए हरसंभव सहयोग जुटाने का प्रयास किया जा रहा है। टीम उत्तरशाल ने आम जनता और समाजसेवियों से अपील की है कि वे इस जरूरतमंद परिवार की मदद के लिए आगे आएं। संवाद