मंडी। अरुणोदय सीनियर सेकेंडरी स्कूल का वार्षिक समारोह मंगलवार को मनाया गया। नगर निगम के महापौर वीरेंद्र भट्ट शर्मा ने समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत कर मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया। विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर समां बांध दिया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य चंद्रशेखर ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। इस सत्र में विद्यालय का शैक्षणिक परिणाम अत्यंत सराहनीय रहा। मुख्य अतिथि वीरेंद्र भट्ट शर्मा ने छात्रों को स्वच्छता के महत्व और नशे के दुष्परिणामों के बारे में अवगत करवाया। उपस्थित सभी को नशा न करने की शपथ दिलाई। उन्होंने विज्ञान संकाय में 88.8 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाली उत्परीक्षा, 88.6 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले करन तथा 82 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाली शगुन समेत आदर्श, हर्षित, आदित्य, अर्जुन, मोहित, हेमांक, कुमार कार्तिकेय, कर्णिका, कीर्ती, चिराग, कुनाल, राधिका, इशान, कृष और करन पटियाल को सम्मानित किया।
अरुणोदय शिक्षा समिति की सदस्य भूषण अवस्थी ने विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं अभिभावकों के सहयोग और प्रयासों की सराहना की। इस मौके पर पार्षद नेहा कुमारी और पूर्व पार्षद जितेंद्र शर्मा उपस्थित रहे। संवाद