{"_id":"697baf4b25122a1b0e059447","slug":"the-theme-of-nalwad-suket-devta-fair-will-be-chitta-free-mandi-news-c-90-1-ssml1045-184121-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mandi News: नलवाड़, सुकेत देवता मेले की चिट्टा मुक्त होगी थीम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mandi News: नलवाड़, सुकेत देवता मेले की चिट्टा मुक्त होगी थीम
विज्ञापन
विज्ञापन
सुंदरनगर (मंडी)। राज्य स्तरीय नलवाड़ मेला और राज्य स्तरीय सुकेत देवता मेला का आयोजन चिट्टा मुक्त थीम पर किया जाएगा। दोनों मेले एक साथ आयोजित होंगे। इसके चलते प्रशासन ने आयोजन को सुव्यवस्थित और सफल बनाने के लिए तैयारियां तेज कर दी हैं।
वीरवार को खंड विकास अधिकारी कार्यालय सुंदरनगर के समिति कक्ष में आयोजित बैठक में एसडीएम सुंदरनगर अमर नेगी ने मेले की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि राज्य स्तरीय नलवाड़ मेला 22 से 28 मार्च तक और राज्य स्तरीय सुकेत देवता मेला 23 से 27 मार्च तक आयोजित किया जाएगा।
काफी अरसे बाद दोनों राज्य स्तरीय मेले एक साथ आयोजित हो रहे हैं। एसडीएम अमर नेगी ने कहा कि दोनों मेलों के एक साथ आयोजन को देखते हुए विभिन्न विभागों और सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से कार्य किया जाएगा। इसके लिए अलग-अलग कमेटियों का गठन कर जिम्मेदारियां तय की जाएंगी। नलवाड़ मेले की पांच सांस्कृतिक संध्याओं के लिए बाहरी कलाकारों के ऑडिशन संभव नहीं हो पाएंगे। ऐसे में इस बार मुख्य रूप से हिमाचली कलाकारों को मंच देने का निर्णय लिया गया है। मेले में खेलकूद प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जाएगा।
मेले को नशा मुक्त अभियान से जोड़ते हुए सुंदरनगर को चिट्टा मुक्त बनाने के लिए कई सेल्फी पॉइंट स्थापित किए जाएंगे। मेले की स्मारिका में देव संस्कृति से संबंधित साहित्य और जानकारियों को विशेष रूप से प्रकाशित किया जाएगा।
एसडीएम ने सभी विभागों को आपसी समन्वय से कार्य करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर तहसीलदार सुंदरनगर अंकित शर्मा, डीएसपी सुंदरनगर भारतभूषण, व्यापार मंडल सुंदरनगर के अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल आदि मौजूद रहे। संवाद
Trending Videos
वीरवार को खंड विकास अधिकारी कार्यालय सुंदरनगर के समिति कक्ष में आयोजित बैठक में एसडीएम सुंदरनगर अमर नेगी ने मेले की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि राज्य स्तरीय नलवाड़ मेला 22 से 28 मार्च तक और राज्य स्तरीय सुकेत देवता मेला 23 से 27 मार्च तक आयोजित किया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
काफी अरसे बाद दोनों राज्य स्तरीय मेले एक साथ आयोजित हो रहे हैं। एसडीएम अमर नेगी ने कहा कि दोनों मेलों के एक साथ आयोजन को देखते हुए विभिन्न विभागों और सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से कार्य किया जाएगा। इसके लिए अलग-अलग कमेटियों का गठन कर जिम्मेदारियां तय की जाएंगी। नलवाड़ मेले की पांच सांस्कृतिक संध्याओं के लिए बाहरी कलाकारों के ऑडिशन संभव नहीं हो पाएंगे। ऐसे में इस बार मुख्य रूप से हिमाचली कलाकारों को मंच देने का निर्णय लिया गया है। मेले में खेलकूद प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जाएगा।
मेले को नशा मुक्त अभियान से जोड़ते हुए सुंदरनगर को चिट्टा मुक्त बनाने के लिए कई सेल्फी पॉइंट स्थापित किए जाएंगे। मेले की स्मारिका में देव संस्कृति से संबंधित साहित्य और जानकारियों को विशेष रूप से प्रकाशित किया जाएगा।
एसडीएम ने सभी विभागों को आपसी समन्वय से कार्य करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर तहसीलदार सुंदरनगर अंकित शर्मा, डीएसपी सुंदरनगर भारतभूषण, व्यापार मंडल सुंदरनगर के अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल आदि मौजूद रहे। संवाद