{"_id":"697bb01892fbfb507f07ea07","slug":"youth-killed-two-injured-in-bike-accident-mandi-news-c-90-1-ssml1045-184115-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mandi News: बाइक हादसे में युवक की मौत, दो घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mandi News: बाइक हादसे में युवक की मौत, दो घायल
विज्ञापन
विज्ञापन
सुंदरनगर (मंडी)। कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर बुधवार देर शाम गासीनाला के समीप एक बाइक डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस को दिए बयान में अनुज कुमार ने बताया कि वह राजा मंडल और हरिओम के साथ पनोह स्थित क्वार्टर से काम के लिए भवाणा-जडोल गए थे। तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर लौट रहे थे। बाइक राजा मंडल चला रहा था। जैसे ही वे गासीनाला पुल से आगे मोड़ पर पहुंचे, तो चालक ने बाइक से नियंत्रण खो दिया और बाइक फोरलेन के बीच बने डिवाइडर से जा टकराई। राजा मंडल डिवाइडर में लगी सीमेंट की तख्ती से टकरा गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। अनुज कुमार और हरिओम सड़क पर गिरकर घायल हो गए। घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से सिविल अस्पताल सुंदरनगर लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल हरिओम को मेडिकल कॉलेज नेरचौक रेफर कर दिया गया।
मृतक की पहचान राजा मंडल पुत्र विनोद राय निवासी गांव कुशाहा, डाकघर घोघा, तहसील कहलगांव, जिला भागलपुर (बिहार) के रूप में हुई है। घायलों में अनुज कुमार (23) पुत्र विजय सिंह निवासी गांव खुडोना मोर्यल चौक डाकघर तेगरा जिला मधुबन (बिहार) और हरिओम भी बिहार का ही रहने वाला है।
पुलिस ने प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाना बताया है। पुलिस थाना सुंदरनगर में प्राथमिकी दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी गई है। उधर, डीएसपी भारत भूषण ने बताया कि हादसे के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। संवाद
Trending Videos
पुलिस को दिए बयान में अनुज कुमार ने बताया कि वह राजा मंडल और हरिओम के साथ पनोह स्थित क्वार्टर से काम के लिए भवाणा-जडोल गए थे। तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर लौट रहे थे। बाइक राजा मंडल चला रहा था। जैसे ही वे गासीनाला पुल से आगे मोड़ पर पहुंचे, तो चालक ने बाइक से नियंत्रण खो दिया और बाइक फोरलेन के बीच बने डिवाइडर से जा टकराई। राजा मंडल डिवाइडर में लगी सीमेंट की तख्ती से टकरा गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। अनुज कुमार और हरिओम सड़क पर गिरकर घायल हो गए। घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से सिविल अस्पताल सुंदरनगर लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल हरिओम को मेडिकल कॉलेज नेरचौक रेफर कर दिया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
मृतक की पहचान राजा मंडल पुत्र विनोद राय निवासी गांव कुशाहा, डाकघर घोघा, तहसील कहलगांव, जिला भागलपुर (बिहार) के रूप में हुई है। घायलों में अनुज कुमार (23) पुत्र विजय सिंह निवासी गांव खुडोना मोर्यल चौक डाकघर तेगरा जिला मधुबन (बिहार) और हरिओम भी बिहार का ही रहने वाला है।
पुलिस ने प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाना बताया है। पुलिस थाना सुंदरनगर में प्राथमिकी दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी गई है। उधर, डीएसपी भारत भूषण ने बताया कि हादसे के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। संवाद