{"_id":"693805921acd2b69500739b4","slug":"tanzin-chhewang-negi-of-pooh-selected-for-the-post-of-assistant-commandant-in-the-indian-coast-guardtanzin-chhewang-negi-of-pooh-selected-for-the-post-of-assistant-commandant-in-the-indian-coast-guard-rampur-hp-news-c-178-1-ssml1031-149737-2025-12-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rampur Bushahar News: तांजिन छेवांग नेगी इंडियन कोस्ट गार्ड में बने असिस्टेंट कमांडेंट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rampur Bushahar News: तांजिन छेवांग नेगी इंडियन कोस्ट गार्ड में बने असिस्टेंट कमांडेंट
विज्ञापन
विज्ञापन
केरल की इंडियन नेवल अकादमी में लेंगे प्रशिक्षण प्राप्त
संवाद न्यूज एजेंसी
रिकांगपिओ (किन्नौर)। पूह के तांजिन छेवांग नेगी का इंडियन कोस्ट गार्ड में असिस्टेंट कमांडेंट पद पर चयन हुआ है। उनकी उपलब्धि से किन्नौर में खुशी की लहर है। वे जाने-माने इंजीनियर भीम सेन नेगी और सूरज लता नेगी के बेटे हैं।
तांजिन ने स्कूली शिक्षा सैनिक स्कूल सुजानपुर टिहरा से की। इसके बाद उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री पाई। पढ़ाई के दौरान वे दिल्ली-किन्नौर स्टूडेंट्स एसोसिएशन में खेल सचिव के रूप में भी सक्रिय रहे।
तांजिन छेवांग नेगी केरल स्थित इंडियन नेवल अकादमी (आईएनए) एझिमाला में एक वर्ष की ट्रेनिंग करेंगे। यह ट्रेनिंग उन्हें समुद्री सुरक्षा, नेतृत्व कौशल और सैन्य अनुशासन के उच्च स्तर के लिए तैयार करेगी। उनके पिता भीम सेन नेगी को हिमाचल में ब्रिज मैन के नाम से जाने जाते हैं। उन्होंने हिमाचल में आपातकालीन और सामान्य स्थिति में 113 लोहे के पुल बनाए हैं।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
रिकांगपिओ (किन्नौर)। पूह के तांजिन छेवांग नेगी का इंडियन कोस्ट गार्ड में असिस्टेंट कमांडेंट पद पर चयन हुआ है। उनकी उपलब्धि से किन्नौर में खुशी की लहर है। वे जाने-माने इंजीनियर भीम सेन नेगी और सूरज लता नेगी के बेटे हैं।
तांजिन ने स्कूली शिक्षा सैनिक स्कूल सुजानपुर टिहरा से की। इसके बाद उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री पाई। पढ़ाई के दौरान वे दिल्ली-किन्नौर स्टूडेंट्स एसोसिएशन में खेल सचिव के रूप में भी सक्रिय रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
तांजिन छेवांग नेगी केरल स्थित इंडियन नेवल अकादमी (आईएनए) एझिमाला में एक वर्ष की ट्रेनिंग करेंगे। यह ट्रेनिंग उन्हें समुद्री सुरक्षा, नेतृत्व कौशल और सैन्य अनुशासन के उच्च स्तर के लिए तैयार करेगी। उनके पिता भीम सेन नेगी को हिमाचल में ब्रिज मैन के नाम से जाने जाते हैं। उन्होंने हिमाचल में आपातकालीन और सामान्य स्थिति में 113 लोहे के पुल बनाए हैं।