{"_id":"6947ca9830e649e2ec038d38","slug":"the-problems-of-the-villagers-will-be-resolved-today-in-nankhari-and-tomorrow-in-rampur-rampur-hp-news-c-178-1-ssml1032-150565-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rampur Bushahar News: आज ननखड़ी और कल रामपुर में होगा ग्रामीणों की समस्याओं का निपटारा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rampur Bushahar News: आज ननखड़ी और कल रामपुर में होगा ग्रामीणों की समस्याओं का निपटारा
विज्ञापन
विज्ञापन
. प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम के तहत समस्याओं का होगा समाधान
संवाद न्यूज एजेंसी
रामपुर बुशहर। सुशासन सप्ताह के तहत सोमवार को ननखड़ी और मंगलवार को रामपुर के तकलेच में प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इन कार्यक्रमों में ग्रामीणों की राजस्व, प्रमाणपत्र, बिजली, पानी समेत अन्य समस्याओं का निपटारा किया जाएगा। सोमवार को ननखड़ी तहसील मुख्यालय में ग्रामीणों की समस्याओं का निपटारा किया जाएगा। यहां विभागीय स्तर पर यह कार्यक्रम आयोजित कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं जाएंगी। ननखड़ी के तहसीलदार अनिल शर्मा ने बताया कि ननखड़ी में विभाग इस कार्यक्रम का आयोजन होगा। ग्रामीणों को संबंधित विभाग के दफ्तर पहुंचकर अपनी समस्याएं रखनी होंगी, जिनका निवारण चरणबद्ध तरीके से किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यदि कोई विभाग समस्या का निपटारा नहीं करता है, तो उसे यह लिखित रूप में शिकायतकर्ता को देना होगा। 23 दिसंबर मंगलवार के वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तकलेच के सभागार में कार्यक्रम का आयोजन होगा। इस कार्यक्रम में राजस्व कार्य इंतकाल, तकसीम और सीमांकन के लंबित मामलों का निपटारा किया जाएगा। साथ ही प्रमाणपत्र, आय, जाति और अन्य प्रमाण पत्र मौके पर बनाए जाएंगे। इसके अलावा जन शिकायतें बिजली, पानी, सड़क या अन्य विभागों से जुड़ी समस्याओं का मौके पर समाधान किया जाएगा। रामपुर के एसडीएम हर्ष अमरेंद्र सिंह ने बताया कि प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम के जरिए ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर निपटारा किया जाएगा। उन्होंने ग्रामीणों से इस विशेष कार्यक्रम में पहुंचकर अपनी समस्याओं को दूर करने का आह्वान किया है।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
रामपुर बुशहर। सुशासन सप्ताह के तहत सोमवार को ननखड़ी और मंगलवार को रामपुर के तकलेच में प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इन कार्यक्रमों में ग्रामीणों की राजस्व, प्रमाणपत्र, बिजली, पानी समेत अन्य समस्याओं का निपटारा किया जाएगा। सोमवार को ननखड़ी तहसील मुख्यालय में ग्रामीणों की समस्याओं का निपटारा किया जाएगा। यहां विभागीय स्तर पर यह कार्यक्रम आयोजित कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं जाएंगी। ननखड़ी के तहसीलदार अनिल शर्मा ने बताया कि ननखड़ी में विभाग इस कार्यक्रम का आयोजन होगा। ग्रामीणों को संबंधित विभाग के दफ्तर पहुंचकर अपनी समस्याएं रखनी होंगी, जिनका निवारण चरणबद्ध तरीके से किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यदि कोई विभाग समस्या का निपटारा नहीं करता है, तो उसे यह लिखित रूप में शिकायतकर्ता को देना होगा। 23 दिसंबर मंगलवार के वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तकलेच के सभागार में कार्यक्रम का आयोजन होगा। इस कार्यक्रम में राजस्व कार्य इंतकाल, तकसीम और सीमांकन के लंबित मामलों का निपटारा किया जाएगा। साथ ही प्रमाणपत्र, आय, जाति और अन्य प्रमाण पत्र मौके पर बनाए जाएंगे। इसके अलावा जन शिकायतें बिजली, पानी, सड़क या अन्य विभागों से जुड़ी समस्याओं का मौके पर समाधान किया जाएगा। रामपुर के एसडीएम हर्ष अमरेंद्र सिंह ने बताया कि प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम के जरिए ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर निपटारा किया जाएगा। उन्होंने ग्रामीणों से इस विशेष कार्यक्रम में पहुंचकर अपनी समस्याओं को दूर करने का आह्वान किया है।