{"_id":"697b45cf1741b2b42e00b49f","slug":"ground-in-bad-condition-nahan-news-c-177-1-ssml1030-170659-2026-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sirmour News: भारी वाहन गुजरने से शहर के एकमात्र खेल मैदान की बिगड़ी सूरत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sirmour News: भारी वाहन गुजरने से शहर के एकमात्र खेल मैदान की बिगड़ी सूरत
विज्ञापन
विज्ञापन
(ग्राउंड रिपोर्ट)
धार्मिक कार्यक्रम के बाद बारिश से गीले मैदान पर चली एलएनटी मशीन
फरवरी में उत्तर भारतीय वीर शिवाजी क्रिकेट प्रतियोगिता का होगा आयोजन
एमसी क्रिकेट अकादमी पांवटा के प्रशिक्षुओं और खेल प्रेमियों में नाराजगी
संजय कंवर
पांवटा साहिब (सिरमौर)। शहर के एकमात्र खेल मैदान की सूरत बुरी तरह से बिगड़ गई है। सप्ताह भर चले श्रीमद्भागवत कथा के उपरांत बारिश से मैदान गीला हो गया था। इसी दौरान मैदान में लगे टेंट को उखाड़ते वक्त एलएनटी, भारी वाहन व ट्रैक्टर मैदान से गुजरने पर काफी नुकसान हुआ है। फरवरी में उत्तर भारतीय वीर शिवाजी क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन होने है जिसमें दर्जनों क्रिकेट टीमें भाग लेंगी। क्रिकेट प्रशिक्षुओं व खेल प्रेमियों ने नगर परिषद से खेल मैदान की दशा सुधारने की मांग उठाई है।
हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संग की ओर से संचालित एमसी क्रिकेट अकादमी के प्रशिक्षु अचल देव, हार्दिक शर्मा, जपनीत कौर व कनिष्ठ ने कहा कि करीब एक सप्ताह से अभ्यास में भी काफी दिक्कतें पेश आ रही हैं। धार्मिक कार्यक्रम के आयोजन के लिए मैदान में बडा टेंट लगाया गया था। बारिश से मैदान गीला हो गया। टेंट निकालने के दौरान एलएनटी मशीनें, ट्रक ट्रेक्टर समेत भारी वाहन मैदान से गुजरे। इससे मैदान बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है।
खिलाड़ी मैदान में रोज अभ्यास करते हैं। इस स्थल पर भी भारी जलभराव होने से अभ्यास नहीं कर पा रहे हैं। मजबूरन प्रशिक्षुओं को यमुना पार्क की तरफ अभ्यास करने के लिए जाना पड़ रहा है। नगर परिषद पांवटा साहिब प्राथमिकता के आधार पर मैदान की दशा सुधारने का कार्य शुरू करवाए।
सिरमौर क्रिकेट संघ के अध्यक्ष अतर सिंह नेगी, वीर शिवाजी स्पोर्ट्स एंड कल्चरल क्लब के अध्यक्ष एवं पार्षद मधुकर डोगरी ने कहा कि खेल मैदान दयनीय स्थिति में है। फरवरी में उत्तर भारत क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन होने जा रहा है। इसमें दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, उतराखंड, उत्तर प्रदेश व हिमाचल की दर्जनों क्रिकेट टीमें भाग लेंगी। इसके अलावा पूल बी में जिला सिरमौर की 50 से अधिक क्रिकेट टीमें भाग लेती हैं। इनमें से विजेता व उप विजेता टीमेंं मुख्य ग्रुप में प्रवेश करती हैं, लेकिन एकमात्र खेल मैदान की हालत ज्यादा अच्छी नहीं है।
एमसी क्रिकेट अकादमी के कोच अश्वनी राय तथा पूर्व रणजी क्रिकेटर गुरविंदर सिंह टोली ने बताया कि इसी खेल मैदान से युवा प्रतिभाएं निखरकर आगे निकल रही हैं। मैदान की दुर्दशा देखकर दिल को ठेस पहुंची है। नगर परिषद पांवटा को इस मैदान की दशा शीघ्र सुधारने का कार्य शुरू करना चाहिए। नगर परिषद पांवटा साहिब की कार्यकारी अधिकारी कंचन बाला ने बताया कि खेल मैदान की दशा सुधारी जाएगी। संवाद
Trending Videos
धार्मिक कार्यक्रम के बाद बारिश से गीले मैदान पर चली एलएनटी मशीन
फरवरी में उत्तर भारतीय वीर शिवाजी क्रिकेट प्रतियोगिता का होगा आयोजन
एमसी क्रिकेट अकादमी पांवटा के प्रशिक्षुओं और खेल प्रेमियों में नाराजगी
संजय कंवर
पांवटा साहिब (सिरमौर)। शहर के एकमात्र खेल मैदान की सूरत बुरी तरह से बिगड़ गई है। सप्ताह भर चले श्रीमद्भागवत कथा के उपरांत बारिश से मैदान गीला हो गया था। इसी दौरान मैदान में लगे टेंट को उखाड़ते वक्त एलएनटी, भारी वाहन व ट्रैक्टर मैदान से गुजरने पर काफी नुकसान हुआ है। फरवरी में उत्तर भारतीय वीर शिवाजी क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन होने है जिसमें दर्जनों क्रिकेट टीमें भाग लेंगी। क्रिकेट प्रशिक्षुओं व खेल प्रेमियों ने नगर परिषद से खेल मैदान की दशा सुधारने की मांग उठाई है।
हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संग की ओर से संचालित एमसी क्रिकेट अकादमी के प्रशिक्षु अचल देव, हार्दिक शर्मा, जपनीत कौर व कनिष्ठ ने कहा कि करीब एक सप्ताह से अभ्यास में भी काफी दिक्कतें पेश आ रही हैं। धार्मिक कार्यक्रम के आयोजन के लिए मैदान में बडा टेंट लगाया गया था। बारिश से मैदान गीला हो गया। टेंट निकालने के दौरान एलएनटी मशीनें, ट्रक ट्रेक्टर समेत भारी वाहन मैदान से गुजरे। इससे मैदान बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
खिलाड़ी मैदान में रोज अभ्यास करते हैं। इस स्थल पर भी भारी जलभराव होने से अभ्यास नहीं कर पा रहे हैं। मजबूरन प्रशिक्षुओं को यमुना पार्क की तरफ अभ्यास करने के लिए जाना पड़ रहा है। नगर परिषद पांवटा साहिब प्राथमिकता के आधार पर मैदान की दशा सुधारने का कार्य शुरू करवाए।
सिरमौर क्रिकेट संघ के अध्यक्ष अतर सिंह नेगी, वीर शिवाजी स्पोर्ट्स एंड कल्चरल क्लब के अध्यक्ष एवं पार्षद मधुकर डोगरी ने कहा कि खेल मैदान दयनीय स्थिति में है। फरवरी में उत्तर भारत क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन होने जा रहा है। इसमें दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, उतराखंड, उत्तर प्रदेश व हिमाचल की दर्जनों क्रिकेट टीमें भाग लेंगी। इसके अलावा पूल बी में जिला सिरमौर की 50 से अधिक क्रिकेट टीमें भाग लेती हैं। इनमें से विजेता व उप विजेता टीमेंं मुख्य ग्रुप में प्रवेश करती हैं, लेकिन एकमात्र खेल मैदान की हालत ज्यादा अच्छी नहीं है।
एमसी क्रिकेट अकादमी के कोच अश्वनी राय तथा पूर्व रणजी क्रिकेटर गुरविंदर सिंह टोली ने बताया कि इसी खेल मैदान से युवा प्रतिभाएं निखरकर आगे निकल रही हैं। मैदान की दुर्दशा देखकर दिल को ठेस पहुंची है। नगर परिषद पांवटा को इस मैदान की दशा शीघ्र सुधारने का कार्य शुरू करना चाहिए। नगर परिषद पांवटा साहिब की कार्यकारी अधिकारी कंचन बाला ने बताया कि खेल मैदान की दशा सुधारी जाएगी। संवाद