{"_id":"69454fbf674a78b1060b4c55","slug":"khelkood-utsav-in-doon-valley-school-nahan-news-c-177-1-ssml1030-167404-2025-12-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sirmour News: अंडर-19 कबड्डी में ब्लू हाउस और वॉलीबाल में येलो हाउस ने ट्राॅफी जीती","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sirmour News: अंडर-19 कबड्डी में ब्लू हाउस और वॉलीबाल में येलो हाउस ने ट्राॅफी जीती
विज्ञापन
दून वैली स्कूल पांवटा साहिब के वार्षिक खेलकूद दिवस मेंकबडडी खेल में दमखम दिखाते खिलाड़ी। संवा
विज्ञापन
मुख्यातिथि हिमाचल कबड्डी संघ के महासचिव कुलदीप राणा ने बांटे इनाम
दून वैली स्कूल भांटावाली में 30वें वार्षिक खेल समारोह का हुआ आयोजन
100 मीटर दौड़ में जतिन, आरुषी, राघव और सुरभि ने प्रथम स्थान प्राप्त किया
संवाद न्यूज एजेंसी
पांवटा साहिब (सिरमौर)। दून वैली स्कूल भांटावाली पांवटा साहिब में 30वां वार्षिक खेल समारोह का आयोजन हुआ। अंडर-19 कबड्डी में ब्लू हाउस और वॉलीबाल में येलो हाउस की टीम ने ट्राॅफी पर कब्जा जमाया। कार्यक्रम के मुख्यातिथि हिमाचल प्रदेश कबड्डी संघ के महासचिव कुलदीप राणा ने विभिन्न हाउसों की विजेता और उपविजेता टीमों को पुरस्कार वितरित किए।
स्कूल की प्रधानाचार्या शिवानी पांडेय ने बताया कि यह आयोजन छात्रों की शारीरिक फिटनेस, अनुशासन और सर्वांगीण विकास के प्रति स्कूल की तीन दशकों की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। शुभारंभ समारोह की शुरुआत विभिन्न सदनों का प्रतिनिधित्व करने वाले छात्रों द्वारा एक रंगीन मार्च पास्ट से हुई। विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक प्रदर्शन, फिटनेस प्रदर्शन और शपथ ग्रहण समारोह टीम वर्क, निष्पक्ष खेल और दृढ़ता के महत्व को उजागर किया। विभिन्न हाउसों की टीमों ने भाग लिया।
अंडर-19 छात्र वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता में ब्लू हाउस की टीम ने प्रथम व रेड हाउस टीम दूसरे तथा वॉलीबाल में येलो हाउस प्रथम और ग्रीन हाउस ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।
छात्र वर्ग की 100मीटर दौड़ में जतिन प्रथम, तन्मय दूसरे व अभिनव तृतीय, छात्राओं के वर्ग में आरूषि प्रथम, प्रियांशी दूसरे व वंशिका तीसरे स्थान पर रही। अंडर-14 छात्र वर्ग की 100 मीटर दौड़ में राघव प्रथम, सक्षम दूसरे व प्रत्यक्ष तृतीय रहे। छात्राओं में सुरभि प्रथम, कनिका दूसरा व आराध्या ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
हिमाचल प्रदेश राज्य कबड्डी एसोसिएशन के सचिव कुलदीप राणा बतौर मुख्यातिथि के रूप में मौजूद रहे। उन्होंने वार्षिक खेल समारोह की महत्वता के बारे में बताया। राणा ने कहा कि खेल छात्रों में चरित्र निर्माण, नेतृत्व और आत्मविश्वास विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। वार्षिक खेल समारोह में ट्रैक एंड फील्ड इवेंट्स, टीम गेम्स और मजेदार गतिविधियों की श्रृंखला, छात्रों को अपनी प्रतिभा और प्रतिस्पर्धी की भावना दिखाने का अवसर प्रदान करते हैं। मुख्यातिथि ने 30वें वार्षिक खेल समारोह के विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए।
इस अवसर पर प्रधानाचार्या शिवानी पांडे, कुलदीप राणा, ओमप्रकाश ठाकुर, प्रदीप शर्मा, अत्तर सिंगटा, प्रताप शर्मा, सतीश कपूर, पदम सिंह, रजत चौहान व गौरी पांडे समेत स्कूल स्टाफ सदस्य और अभिभावक मौजूद रहे।
संवाद
Trending Videos
दून वैली स्कूल भांटावाली में 30वें वार्षिक खेल समारोह का हुआ आयोजन
100 मीटर दौड़ में जतिन, आरुषी, राघव और सुरभि ने प्रथम स्थान प्राप्त किया
संवाद न्यूज एजेंसी
पांवटा साहिब (सिरमौर)। दून वैली स्कूल भांटावाली पांवटा साहिब में 30वां वार्षिक खेल समारोह का आयोजन हुआ। अंडर-19 कबड्डी में ब्लू हाउस और वॉलीबाल में येलो हाउस की टीम ने ट्राॅफी पर कब्जा जमाया। कार्यक्रम के मुख्यातिथि हिमाचल प्रदेश कबड्डी संघ के महासचिव कुलदीप राणा ने विभिन्न हाउसों की विजेता और उपविजेता टीमों को पुरस्कार वितरित किए।
स्कूल की प्रधानाचार्या शिवानी पांडेय ने बताया कि यह आयोजन छात्रों की शारीरिक फिटनेस, अनुशासन और सर्वांगीण विकास के प्रति स्कूल की तीन दशकों की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। शुभारंभ समारोह की शुरुआत विभिन्न सदनों का प्रतिनिधित्व करने वाले छात्रों द्वारा एक रंगीन मार्च पास्ट से हुई। विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक प्रदर्शन, फिटनेस प्रदर्शन और शपथ ग्रहण समारोह टीम वर्क, निष्पक्ष खेल और दृढ़ता के महत्व को उजागर किया। विभिन्न हाउसों की टीमों ने भाग लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
अंडर-19 छात्र वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता में ब्लू हाउस की टीम ने प्रथम व रेड हाउस टीम दूसरे तथा वॉलीबाल में येलो हाउस प्रथम और ग्रीन हाउस ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।
छात्र वर्ग की 100मीटर दौड़ में जतिन प्रथम, तन्मय दूसरे व अभिनव तृतीय, छात्राओं के वर्ग में आरूषि प्रथम, प्रियांशी दूसरे व वंशिका तीसरे स्थान पर रही। अंडर-14 छात्र वर्ग की 100 मीटर दौड़ में राघव प्रथम, सक्षम दूसरे व प्रत्यक्ष तृतीय रहे। छात्राओं में सुरभि प्रथम, कनिका दूसरा व आराध्या ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
हिमाचल प्रदेश राज्य कबड्डी एसोसिएशन के सचिव कुलदीप राणा बतौर मुख्यातिथि के रूप में मौजूद रहे। उन्होंने वार्षिक खेल समारोह की महत्वता के बारे में बताया। राणा ने कहा कि खेल छात्रों में चरित्र निर्माण, नेतृत्व और आत्मविश्वास विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। वार्षिक खेल समारोह में ट्रैक एंड फील्ड इवेंट्स, टीम गेम्स और मजेदार गतिविधियों की श्रृंखला, छात्रों को अपनी प्रतिभा और प्रतिस्पर्धी की भावना दिखाने का अवसर प्रदान करते हैं। मुख्यातिथि ने 30वें वार्षिक खेल समारोह के विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए।
इस अवसर पर प्रधानाचार्या शिवानी पांडे, कुलदीप राणा, ओमप्रकाश ठाकुर, प्रदीप शर्मा, अत्तर सिंगटा, प्रताप शर्मा, सतीश कपूर, पदम सिंह, रजत चौहान व गौरी पांडे समेत स्कूल स्टाफ सदस्य और अभिभावक मौजूद रहे।
संवाद