{"_id":"69454a3575fd6c01b80d392b","slug":"vaccination-of-69-dogs-in-dadhahu-nahan-news-c-177-1-ssml1028-167361-2025-12-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sirmour News: ददाहू में 69 कुत्तों को लगाए गए एंटी रैबीज के टीके","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sirmour News: ददाहू में 69 कुत्तों को लगाए गए एंटी रैबीज के टीके
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
ददाहू (सिरमौर)। पशुपालन विभाग की टीम ने जिले में चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान के तहत क्षेत्र में 69 कुत्तों को रैबीज के टीके लगाए हैं। यह टीकाकरण अभियान साथ लगती 10 पंचायतों में चलाया गया। इसके तहत विभाग की टीम ने पालतू व लावारिस कुत्तों को रैबीज के टीके लगाए। इससे कुत्तों के काटने से लोगों को रैबीज के खतरे से बचाया जा सके।
पशु चिकित्सा अधिकारी ददाहू डॉ. मयंक गौतम ने बताया कि एंटी रैबीज को लेकर एक विशेष अभियान चलाया गया है। इसके तहत अभी तक 69 कुत्तों को एंटी रैबीज के टीके लगाए गए हैं। उन्होंने बताया कि एआरवी की पर्याप्त खेप पशु चिकित्सालय ददाहू में उपलब्ध है। जिन लोगों के कुत्तों को यह टीके नहीं लगे हैं वह चिकित्सालय में आकर टीके लगवा सकते हैं।
-- -संवाद
Trending Videos
ददाहू (सिरमौर)। पशुपालन विभाग की टीम ने जिले में चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान के तहत क्षेत्र में 69 कुत्तों को रैबीज के टीके लगाए हैं। यह टीकाकरण अभियान साथ लगती 10 पंचायतों में चलाया गया। इसके तहत विभाग की टीम ने पालतू व लावारिस कुत्तों को रैबीज के टीके लगाए। इससे कुत्तों के काटने से लोगों को रैबीज के खतरे से बचाया जा सके।
पशु चिकित्सा अधिकारी ददाहू डॉ. मयंक गौतम ने बताया कि एंटी रैबीज को लेकर एक विशेष अभियान चलाया गया है। इसके तहत अभी तक 69 कुत्तों को एंटी रैबीज के टीके लगाए गए हैं। उन्होंने बताया कि एआरवी की पर्याप्त खेप पशु चिकित्सालय ददाहू में उपलब्ध है। जिन लोगों के कुत्तों को यह टीके नहीं लगे हैं वह चिकित्सालय में आकर टीके लगवा सकते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन