{"_id":"697b626bc0f957350f05486e","slug":"members-of-assosiation-elected-nahan-news-c-177-1-nhn1001-170709-2026-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sirmour News: इम्तियाज हाशमी प्रधान, संजय कुमार बने पांवटा इकाई के महासचिव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sirmour News: इम्तियाज हाशमी प्रधान, संजय कुमार बने पांवटा इकाई के महासचिव
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रदेश यूनियन के पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष भगवान दास चौधरी के सम्मान में कार्यक्रम आयोजित
संवाद न्यूज़ एजेंसी
पांवटा साहिब (सिरमौर)। एचपीएसईबीएल यूनियन पांवटा साहिब इकाई ने यूनियन के पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष भगवान दास चौधरी के सम्मान में कार्यक्रम आयोजित किया। भगवान दास चौधरी 38 वर्षों की गौरवशाली सेवा पूर्ण कर 31 जनवरी को एसडीओ पद से सेवानिवृत्त हो रहे हैं। पांच बार यूनियन के राज्य स्तरीय पदाधिकारी भी रह चुके हैं। इस दौरान पांवटा की नई कार्यकारिणी का गठन भी किया गया। इसमें इम्तियाज हाशमी प्रधान और संजय कुमार महासचिव चुने गए। यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष नितिश भारद्वाज ने कहा कि एनसीसीओईई के आह्वान पर संसद सत्र में प्रस्तावित बिजली संशोधन विधेयक-2025 के विरोध में देशभर में आंदोलन चलाया जा रहा है। इसी क्रम में एम्प्लॉयज यूनियन ने प्रदेश स्तर पर इंडोर सम्मेलनों का आयोजन किया है, जिसकी शुरुआत 9 दिसंबर को रोहड़ू (शिमला) से की गई। इसके बाद 16 दिसंबर को ऊना, 30 दिसंबर को हमीरपुर तथा 22 जनवरी को शाहपुर में जोनल स्तरीय सम्मेलन आयोजित किए गए। उन्होंने कहा कि यह विधेयक कर्मचारी, पेंशनर और उपभोक्ता विरोधी है तथा बिजली बोर्ड को निजीकरण की ओर ले जाने वाला है।
महासचिव प्रशांत शर्मा ने कहा कि सरकार को यह विधेयक संसद में प्रस्तुत नहीं करना चाहिए, क्योंकि यह पूंजीपतियों को छोड़कर किसी भी वर्ग के हित में नहीं है। उन्होंने प्रदेश सरकार से भी अपील की कि यदि केंद्र सरकार इस दिशा में आगे बढ़ती है तो प्रदेश सरकार को इसका कड़ा विरोध करना चाहिए।
पूर्व प्रधान कामेश्वर दत्त शर्मा ने कहा कि इलेक्ट्रिसिटी एम्प्लॉयज फेडरेशन ऑफ इंडिया की कॉल का अक्षरशः पालन किया जाना चाहिए तथा इन इंडोर अधिवेशनों के माध्यम से कर्मचारियों, पेंशनरों और उपभोक्ताओं को जागरूक करना समय की आवश्यकता है।
इस मौके पर सेवानिवृत्त हो रहे पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष भगवान दास चौधरी, वर्तमान वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुनील चौधरी, विनोद कुमार, कुलदीप कुमार ने कहा कि कर्मचारियों और पेंशनरों को एकजुट होकर अपने अधिकारों के लिए संघर्ष करना होगा। उन्होंने बताया कि सेवानिवृत्ति लाभ अप्रैल 2024 से तथा कर्मचारियों के लंबित दावे सितंबर 2024 से लंबित हैं, जिन्हें शीघ्र जारी किया जाना चाहिए।
प्रदेशाध्यक्ष नितिश भारद्वाज ने कहा कि 12 फरवरी को राज्य स्तरीय विरोध कार्यक्रम की रणनीति को अंतिम रूप दिया जाएगा और सभी यूनिट प्रधानों एवं सचिवों को यूनियन की कॉल को सफल बनाने के निर्देश दिए जाएंगे। आवश्यकता पड़ने पर एम्प्लॉयज यूनियन दिल्ली में भी अपने कोटे से अधिक संख्या में भागीदारी करेगी। महासचिव प्रशांत शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री की ओर से 15 अक्तूबर 2025 को यूनियन के 18वें अधिवेशन में की गई घोषणाओं के आदेश अभी तक जारी नहीं हुए हैं, जिससे कर्मचारियों में रोष है। उन्होंने कैडर कंट्रोलिंग अथॉरिटी को अधिकृत करने की मांग भी उठाई ताकि समय पर पदोन्नतियां हो सकें।
कार्यक्रम के पश्चात पांवटा साहिब यूनिट के चुनाव राज्य उप महासचिव हेमराज भारद्वाज, प्रधान हेडक्वार्टर अमित भरोटा तथा पूर्व राज्य उप महासचिव ओम प्रकाश जस्टा की देखरेख में संपन्न हुए।
Trending Videos
संवाद न्यूज़ एजेंसी
पांवटा साहिब (सिरमौर)। एचपीएसईबीएल यूनियन पांवटा साहिब इकाई ने यूनियन के पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष भगवान दास चौधरी के सम्मान में कार्यक्रम आयोजित किया। भगवान दास चौधरी 38 वर्षों की गौरवशाली सेवा पूर्ण कर 31 जनवरी को एसडीओ पद से सेवानिवृत्त हो रहे हैं। पांच बार यूनियन के राज्य स्तरीय पदाधिकारी भी रह चुके हैं। इस दौरान पांवटा की नई कार्यकारिणी का गठन भी किया गया। इसमें इम्तियाज हाशमी प्रधान और संजय कुमार महासचिव चुने गए। यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष नितिश भारद्वाज ने कहा कि एनसीसीओईई के आह्वान पर संसद सत्र में प्रस्तावित बिजली संशोधन विधेयक-2025 के विरोध में देशभर में आंदोलन चलाया जा रहा है। इसी क्रम में एम्प्लॉयज यूनियन ने प्रदेश स्तर पर इंडोर सम्मेलनों का आयोजन किया है, जिसकी शुरुआत 9 दिसंबर को रोहड़ू (शिमला) से की गई। इसके बाद 16 दिसंबर को ऊना, 30 दिसंबर को हमीरपुर तथा 22 जनवरी को शाहपुर में जोनल स्तरीय सम्मेलन आयोजित किए गए। उन्होंने कहा कि यह विधेयक कर्मचारी, पेंशनर और उपभोक्ता विरोधी है तथा बिजली बोर्ड को निजीकरण की ओर ले जाने वाला है।
महासचिव प्रशांत शर्मा ने कहा कि सरकार को यह विधेयक संसद में प्रस्तुत नहीं करना चाहिए, क्योंकि यह पूंजीपतियों को छोड़कर किसी भी वर्ग के हित में नहीं है। उन्होंने प्रदेश सरकार से भी अपील की कि यदि केंद्र सरकार इस दिशा में आगे बढ़ती है तो प्रदेश सरकार को इसका कड़ा विरोध करना चाहिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
पूर्व प्रधान कामेश्वर दत्त शर्मा ने कहा कि इलेक्ट्रिसिटी एम्प्लॉयज फेडरेशन ऑफ इंडिया की कॉल का अक्षरशः पालन किया जाना चाहिए तथा इन इंडोर अधिवेशनों के माध्यम से कर्मचारियों, पेंशनरों और उपभोक्ताओं को जागरूक करना समय की आवश्यकता है।
इस मौके पर सेवानिवृत्त हो रहे पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष भगवान दास चौधरी, वर्तमान वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुनील चौधरी, विनोद कुमार, कुलदीप कुमार ने कहा कि कर्मचारियों और पेंशनरों को एकजुट होकर अपने अधिकारों के लिए संघर्ष करना होगा। उन्होंने बताया कि सेवानिवृत्ति लाभ अप्रैल 2024 से तथा कर्मचारियों के लंबित दावे सितंबर 2024 से लंबित हैं, जिन्हें शीघ्र जारी किया जाना चाहिए।
प्रदेशाध्यक्ष नितिश भारद्वाज ने कहा कि 12 फरवरी को राज्य स्तरीय विरोध कार्यक्रम की रणनीति को अंतिम रूप दिया जाएगा और सभी यूनिट प्रधानों एवं सचिवों को यूनियन की कॉल को सफल बनाने के निर्देश दिए जाएंगे। आवश्यकता पड़ने पर एम्प्लॉयज यूनियन दिल्ली में भी अपने कोटे से अधिक संख्या में भागीदारी करेगी। महासचिव प्रशांत शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री की ओर से 15 अक्तूबर 2025 को यूनियन के 18वें अधिवेशन में की गई घोषणाओं के आदेश अभी तक जारी नहीं हुए हैं, जिससे कर्मचारियों में रोष है। उन्होंने कैडर कंट्रोलिंग अथॉरिटी को अधिकृत करने की मांग भी उठाई ताकि समय पर पदोन्नतियां हो सकें।
कार्यक्रम के पश्चात पांवटा साहिब यूनिट के चुनाव राज्य उप महासचिव हेमराज भारद्वाज, प्रधान हेडक्वार्टर अमित भरोटा तथा पूर्व राज्य उप महासचिव ओम प्रकाश जस्टा की देखरेख में संपन्न हुए।