{"_id":"694bdb13031f2ddf80090823","slug":"chail-civil-hospital-is-dependent-on-a-single-doctor-patients-are-upset-solan-news-c-176-1-ssml1042-159914-2025-12-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Solan News: सिविल अस्पताल चायल एकमात्र चिकित्सक के सहारे, मरीज परेशान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Solan News: सिविल अस्पताल चायल एकमात्र चिकित्सक के सहारे, मरीज परेशान
विज्ञापन
विज्ञापन
अस्पताल में 80 से ज्यादा की ओपीडी, कतारों में लगे रहते हैं मरीज
हजारों लोग परेशान, मुख्यमंत्री से भी मिल चुके ग्रामीण
समाजसेवी ने दान की अल्ट्रासाउंड मशीन, चलाने के लिए रेडियोलॉजिस्ट नहीं
संवाद न्यूज एजेंसी
चायल (सोलन)। पर्यटन क्षेत्र चायल का सिविल अस्पताल एकमात्र महिला चिकित्सक के सहारे चल रहा है। अस्पताल में रोजाना 80 से अधिक ओपीडी होती है। इसके बावजूद महज एक चिकित्सक होने के कारण मरीजों को जांच करवाने के लिए घंटों कतारों में खड़ा रहना पड़ता है। यदि चिकित्सक छुट्टी पर चली जाए, तो या तो यहां प्रतिनियुक्ति पर किसी अन्य चिकित्सक को बुलाना पड़ता है या फिर मरीजों को 40 किलोमीटर दूर सोलन जाकर जांच करवानी पड़ती है।
अस्पताल के लिए समाजसेवी पंकज ठाकुर ने आठ लाख रुपये की अल्ट्रासाउंड मशीन दान की थी लेकिन वह मशीन भी धूल फांक रही है। अस्पताल में मशीन चलाने के लिए रेडियोलॉजिस्ट तक तैनात नहीं है। ऐसे में अल्ट्रासाउंड करवाने के लिए भी लोगों को सोलन के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। इस विषय में लोग मुख्यमंत्री सुक्खू से भी मिल चुके हैं। उन्होंने आश्वासन दिया था कि नियमित रूप से रेडियोलॉजिस्ट की तैनाती की जाएगी। उनके आश्वासन के बावजूद अब तक नियमित चिकित्सक तैनात नहीं किया गया।
सिविल अस्पताल पर चायल की आठ ग्राम पंचायतें निर्भर हैं। इनमें नगाली, बाजनी, सकोड़ी, हिन्नर, रहेड, झाजा, दंगील व चायल शामिल हैं। इसके अलावा जिला शिमला की पंचायतें बलोग, जनेड़घाट, कोटी और सतलाई भी इसी अस्पताल पर निर्भर हैं।
करीब 10 हजार की आबादी के लिए यही एकमात्र अस्पताल है। इसके अतिरिक्त चायल क्षेत्र में 200 होटल हैं। यहां पर्यटकों का आना-जाना लगा रहता है। कई सरकारी और निजी स्कूल भी इसी अस्पताल पर निर्भर हैं। ग्राम पंचायत चायल की प्रधान ऊषा शर्मा, उपप्रधान पंकज ठाकुर, स्थानीय कांग्रेसी नेता अजय शर्मा, प्रदीप शर्मा तथा व्यापार मंडल चायल के प्रधान इंद्र ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री से मिलने के बाद भी समस्या जस की तस बनी हुई है। उन्होंने मुख्यमंत्री सुक्खू, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. कर्नल धनीराम शांडिल और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से सिविल अस्पताल चायल के लिए पर्याप्त स्टाफ उपलब्ध कराने की मांग की है।
सिविल अस्पताल चायल में अल्ट्रासाउंड के लिए रेडियोलॉजिस्ट की तैनाती को लेकर उच्चाधिकारियों को पत्र लिखा गया है। उम्मीद है कि जल्द ही विशेषज्ञ की तैनाती कर दी जाएगी।
-डॉ. अजय पाठक, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, सोलन
Trending Videos
हजारों लोग परेशान, मुख्यमंत्री से भी मिल चुके ग्रामीण
समाजसेवी ने दान की अल्ट्रासाउंड मशीन, चलाने के लिए रेडियोलॉजिस्ट नहीं
संवाद न्यूज एजेंसी
चायल (सोलन)। पर्यटन क्षेत्र चायल का सिविल अस्पताल एकमात्र महिला चिकित्सक के सहारे चल रहा है। अस्पताल में रोजाना 80 से अधिक ओपीडी होती है। इसके बावजूद महज एक चिकित्सक होने के कारण मरीजों को जांच करवाने के लिए घंटों कतारों में खड़ा रहना पड़ता है। यदि चिकित्सक छुट्टी पर चली जाए, तो या तो यहां प्रतिनियुक्ति पर किसी अन्य चिकित्सक को बुलाना पड़ता है या फिर मरीजों को 40 किलोमीटर दूर सोलन जाकर जांच करवानी पड़ती है।
अस्पताल के लिए समाजसेवी पंकज ठाकुर ने आठ लाख रुपये की अल्ट्रासाउंड मशीन दान की थी लेकिन वह मशीन भी धूल फांक रही है। अस्पताल में मशीन चलाने के लिए रेडियोलॉजिस्ट तक तैनात नहीं है। ऐसे में अल्ट्रासाउंड करवाने के लिए भी लोगों को सोलन के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। इस विषय में लोग मुख्यमंत्री सुक्खू से भी मिल चुके हैं। उन्होंने आश्वासन दिया था कि नियमित रूप से रेडियोलॉजिस्ट की तैनाती की जाएगी। उनके आश्वासन के बावजूद अब तक नियमित चिकित्सक तैनात नहीं किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
सिविल अस्पताल पर चायल की आठ ग्राम पंचायतें निर्भर हैं। इनमें नगाली, बाजनी, सकोड़ी, हिन्नर, रहेड, झाजा, दंगील व चायल शामिल हैं। इसके अलावा जिला शिमला की पंचायतें बलोग, जनेड़घाट, कोटी और सतलाई भी इसी अस्पताल पर निर्भर हैं।
करीब 10 हजार की आबादी के लिए यही एकमात्र अस्पताल है। इसके अतिरिक्त चायल क्षेत्र में 200 होटल हैं। यहां पर्यटकों का आना-जाना लगा रहता है। कई सरकारी और निजी स्कूल भी इसी अस्पताल पर निर्भर हैं। ग्राम पंचायत चायल की प्रधान ऊषा शर्मा, उपप्रधान पंकज ठाकुर, स्थानीय कांग्रेसी नेता अजय शर्मा, प्रदीप शर्मा तथा व्यापार मंडल चायल के प्रधान इंद्र ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री से मिलने के बाद भी समस्या जस की तस बनी हुई है। उन्होंने मुख्यमंत्री सुक्खू, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. कर्नल धनीराम शांडिल और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से सिविल अस्पताल चायल के लिए पर्याप्त स्टाफ उपलब्ध कराने की मांग की है।
सिविल अस्पताल चायल में अल्ट्रासाउंड के लिए रेडियोलॉजिस्ट की तैनाती को लेकर उच्चाधिकारियों को पत्र लिखा गया है। उम्मीद है कि जल्द ही विशेषज्ञ की तैनाती कर दी जाएगी।
-डॉ. अजय पाठक, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, सोलन