{"_id":"694bea9cbc1e34b8410480e8","slug":"danger-of-accident-due-to-dry-trees-in-kunihar-solan-news-c-176-1-ssml1040-159910-2025-12-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Solan News: कुनिहार में सूखे पेड़ों से हादसे का खतरा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Solan News: कुनिहार में सूखे पेड़ों से हादसे का खतरा
विज्ञापन
विज्ञापन
सड़क, बाजार और स्कूलों के पास कई पेड़ गिरने के कगार पर
लोगों ने चेताया, पेड़ न हटाए तो करेंगे आंदोलन
स्कूली बच्चों, बुजुर्गों के लिए बन सकते हैं जानलेवा
संवाद न्यूज एजेंसी
कुनिहार(सोलन)। क्षेत्र में सूखे पेड़ सड़क, बाजार, स्कूलों और रिहायशी इलाकों के लिए खतरा बने हुए हैं। जर्जर और वर्षों पुराने पेड़ किसी भी समय गिर सकते हैं। इससे बड़े नुकसान की आशंका है। लोगों का कहना है कि विभागों ने अभी तक इनकी कटाई के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया है।
सूखे पेड़ अंदर से खोखले हो चुके हैं। हल्की आंधी, बारिश या तूफान में इनके गिरने का हर पल खतरा बना रहता है। मुख्य सड़कों, बस स्टैंड, स्कूलों, मंदिरों और भीड़भाड़ वाले बाजारों में सूखी टहनियों का गिरना आम हो गया है, जिससे वाहन चालकों और पैदल चलने वालों की सुरक्षा खतरे में है।
स्थानीय निवासियों का आरोप है कि पंचायतों और विभागों को कई बार चेताया गया, लेकिन फाइलें दफ्तरों में धूल फांकती रहीं। विशेषज्ञों का कहना है कि कमजोर और सूखे पेड़ बिजली लाइनों, वाहनों और इमारतों के लिए भी गंभीर खतरा हैं। स्थानीय निवासी अरविंद जोशी, कामेश्वर, अरुण, नीरज, विकास, फकरुद्दीन, मनोहर, तुलसी देवी, निकाराम, संजू, राजेश, अनिल, गोपाल, नरेश, अजय, रणजीत, प्रदीप, लोकेश, मुकेश, चंद्र दत्त और प्यारे लाल ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वे जन आंदोलन करेंगे और किसी भी हादसे की पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
वन विभाग कुनिहार के डीएफओ राज कुमार ने बताया कि इसको लेकर लोक निर्माण विभाग ही कुछ कर सकता है। लोक निर्माण विभाग कुनिहार के एसडीओ मनसा राम ने माना कि क्षेत्र में कई सूखे पेड़ गिरने के कगार पर हैं। उन्होंने बताया कि जल्द ही इन्हें काटने की अनुमति की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
Trending Videos
लोगों ने चेताया, पेड़ न हटाए तो करेंगे आंदोलन
स्कूली बच्चों, बुजुर्गों के लिए बन सकते हैं जानलेवा
संवाद न्यूज एजेंसी
कुनिहार(सोलन)। क्षेत्र में सूखे पेड़ सड़क, बाजार, स्कूलों और रिहायशी इलाकों के लिए खतरा बने हुए हैं। जर्जर और वर्षों पुराने पेड़ किसी भी समय गिर सकते हैं। इससे बड़े नुकसान की आशंका है। लोगों का कहना है कि विभागों ने अभी तक इनकी कटाई के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया है।
सूखे पेड़ अंदर से खोखले हो चुके हैं। हल्की आंधी, बारिश या तूफान में इनके गिरने का हर पल खतरा बना रहता है। मुख्य सड़कों, बस स्टैंड, स्कूलों, मंदिरों और भीड़भाड़ वाले बाजारों में सूखी टहनियों का गिरना आम हो गया है, जिससे वाहन चालकों और पैदल चलने वालों की सुरक्षा खतरे में है।
विज्ञापन
विज्ञापन
स्थानीय निवासियों का आरोप है कि पंचायतों और विभागों को कई बार चेताया गया, लेकिन फाइलें दफ्तरों में धूल फांकती रहीं। विशेषज्ञों का कहना है कि कमजोर और सूखे पेड़ बिजली लाइनों, वाहनों और इमारतों के लिए भी गंभीर खतरा हैं। स्थानीय निवासी अरविंद जोशी, कामेश्वर, अरुण, नीरज, विकास, फकरुद्दीन, मनोहर, तुलसी देवी, निकाराम, संजू, राजेश, अनिल, गोपाल, नरेश, अजय, रणजीत, प्रदीप, लोकेश, मुकेश, चंद्र दत्त और प्यारे लाल ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वे जन आंदोलन करेंगे और किसी भी हादसे की पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
वन विभाग कुनिहार के डीएफओ राज कुमार ने बताया कि इसको लेकर लोक निर्माण विभाग ही कुछ कर सकता है। लोक निर्माण विभाग कुनिहार के एसडीओ मनसा राम ने माना कि क्षेत्र में कई सूखे पेड़ गिरने के कगार पर हैं। उन्होंने बताया कि जल्द ही इन्हें काटने की अनुमति की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।