{"_id":"6963efc5078351c9e00ebe75","slug":"himachal-finishes-second-in-both-boys-and-girls-kurash-solan-news-c-176-1-ssml1040-161123-2026-01-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Solan News: कुराश में हिमाचल लड़के और लड़कियों के वर्ग में दूसरे स्थान पर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Solan News: कुराश में हिमाचल लड़के और लड़कियों के वर्ग में दूसरे स्थान पर
विज्ञापन
विज्ञापन
14 पदक जीतकर रचा इतिहास, सोलन की गुंजन ठाकुर ने दिलाए दो गोल्ड
पटना में राष्ट्रीय प्रतियोगिता प्रदेश के 40 खिलाड़ियों ने लिया भाग
संवाद न्यूज एजेंसी
सोलन। बिहार के पटना में 15वीं जूनियर राष्ट्रीय कुराश प्रतियोगिता में हिमाचल ने लड़के और लड़कियों के वर्ग में ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए दूसरा स्थान प्राप्त किया। प्रदेश ने 14 पदक जीतकर रिकॉर्ड बनाया। प्रतियोगिता के पहले दिन ही हिमाचल ने 6 पदक जीतकर शानदार शुरुआत की। पूरी प्रतियोगिता में टीम का मनोबल ऊंचा रहा। प्रतियोगिता का समापन रविवार को किया गया।
मुख्य कोच एवं महासचिव हिमाचल प्रदेश कुराश संघ वीरेंद्र सिंह धौलटा ने बताया कि राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश के खिलाड़ियों ने सभी वर्गों में बेहतरीन प्रदर्शन किया। इसमें सोलन की गुंजन ने दो गोल्ड दिलाए। गुंजन ठाकुर ने 70 किग्रा और 83 प्लस में जिला मंडी के शौर्य वीर यादव शामिल रहे। सिल्वर मेडल शिमला के शिवांश ने 65 किलो ग्राम, जिला चंबा के मनीष ठाकुर ने 73 किलो ग्राम और जिला मंडी के लकी ने 81 किलो ग्राम में जीते। वहीं कांस्य पदक सोलन के रियांशु शर्मा ने 60 किग्रा, चंबा के घनश्याम ने 90 प्लस, कुल्लू के यशपाल ने 50 किग्रा, सिरमौर के प्रवेश ने 83 प्लस किग्रा, सिरमौर के अनुराग नेगी ने 40 किग्रा, सोलन की दीपांशी धुली ने 48 किग्रा, सोलन की अदिति नेगी 44 किग्रा, सिरमौर की कशिश ठाकुर ने 52 किग्रा और मंडी की पल्लवी ने 32 किग्रा में अपने नाम किए।
इस प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश से अंडर-17 के 20 खिलाड़ी और अंडर-19 के 20 खिलाड़ी (बालक व बालिकाएं) शामिल हुए। समापन समारोह में हिमाचल प्रदेश ने अंडर-20 बालिका वर्ग में द्वितीय ट्रॉफी और अंडर-17 बालक वर्ग में द्वितीय ट्रॉफी जीतकर राज्य की मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई।
Trending Videos
पटना में राष्ट्रीय प्रतियोगिता प्रदेश के 40 खिलाड़ियों ने लिया भाग
संवाद न्यूज एजेंसी
सोलन। बिहार के पटना में 15वीं जूनियर राष्ट्रीय कुराश प्रतियोगिता में हिमाचल ने लड़के और लड़कियों के वर्ग में ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए दूसरा स्थान प्राप्त किया। प्रदेश ने 14 पदक जीतकर रिकॉर्ड बनाया। प्रतियोगिता के पहले दिन ही हिमाचल ने 6 पदक जीतकर शानदार शुरुआत की। पूरी प्रतियोगिता में टीम का मनोबल ऊंचा रहा। प्रतियोगिता का समापन रविवार को किया गया।
मुख्य कोच एवं महासचिव हिमाचल प्रदेश कुराश संघ वीरेंद्र सिंह धौलटा ने बताया कि राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश के खिलाड़ियों ने सभी वर्गों में बेहतरीन प्रदर्शन किया। इसमें सोलन की गुंजन ने दो गोल्ड दिलाए। गुंजन ठाकुर ने 70 किग्रा और 83 प्लस में जिला मंडी के शौर्य वीर यादव शामिल रहे। सिल्वर मेडल शिमला के शिवांश ने 65 किलो ग्राम, जिला चंबा के मनीष ठाकुर ने 73 किलो ग्राम और जिला मंडी के लकी ने 81 किलो ग्राम में जीते। वहीं कांस्य पदक सोलन के रियांशु शर्मा ने 60 किग्रा, चंबा के घनश्याम ने 90 प्लस, कुल्लू के यशपाल ने 50 किग्रा, सिरमौर के प्रवेश ने 83 प्लस किग्रा, सिरमौर के अनुराग नेगी ने 40 किग्रा, सोलन की दीपांशी धुली ने 48 किग्रा, सोलन की अदिति नेगी 44 किग्रा, सिरमौर की कशिश ठाकुर ने 52 किग्रा और मंडी की पल्लवी ने 32 किग्रा में अपने नाम किए।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश से अंडर-17 के 20 खिलाड़ी और अंडर-19 के 20 खिलाड़ी (बालक व बालिकाएं) शामिल हुए। समापन समारोह में हिमाचल प्रदेश ने अंडर-20 बालिका वर्ग में द्वितीय ट्रॉफी और अंडर-17 बालक वर्ग में द्वितीय ट्रॉफी जीतकर राज्य की मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई।