{"_id":"6963f1adcb5418ff2e030fa7","slug":"sub-post-office-and-playground-gifted-at-koron-kanthadi-martyrs-memorial-unveiled-solan-news-c-176-1-ssml1042-161151-2026-01-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Solan News: कोरों कैंथड़ी में उप-डाकघर और खेल मैदान की सौगात, शहीदी स्मारक का अनावरण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Solan News: कोरों कैंथड़ी में उप-डाकघर और खेल मैदान की सौगात, शहीदी स्मारक का अनावरण
विज्ञापन
खेल मैदान के उद्घाटन के दौरान मौजूद सांसद व अन्य। संवाद
विज्ञापन
सांसद अनुराग ठाकुर और सुरेश कश्यप ने किया उद्घाटन
1.50 लाख से शहीदी स्मारक और 3.50 लाख से तैयार हुआ खेल मैदान
संवाद न्यूज एजेंसी
धर्मपुर (सोलन)। ग्राम पंचायत कोरों कैंथड़ी के निवासियों के लिए रविवार का दिन खास रहा। सांसद अनुराग ठाकुर और सांसद सुरेश कश्यप ने पंचायत में नवनिर्मित उपडाकघर, खेल मैदान और शहीद दिलाराम स्मारक का विधिवत उद्घाटन एवं अनावरण किया। उप-डाकघर खुलने से अब स्थानीय ग्रामीणों को डाक और बैंकिंग सुविधाओं के लिए कुमारहट्टी के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। शिमला सर्कल के मुख्य डाक अधिकारी संजय सिंह ने बताया कि कोरों कैंथड़ी का यह नया डिजिटल उप-डाकघर करीब पांच हजार लोगों को अपनी सेवाएं देगा। वर्तमान में यह पंचायत भवन से ही संचालित होगा। वहीं, युवाओं की प्रतिभा को निखारने के लिए 3.50 लाख की लागत से खेल मैदान तैयार किया गया है। शहीद दिलाराम की स्मृति में 1.50 लाख से निर्मित स्मारक का भी अनावरण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम के दौरान पूर्व मंत्री डॉ. राजीव सैजल और सांसद सुरेश कश्यप ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार को आड़े हाथों लिया। डॉ. सैजल ने कहा कि वर्तमान सरकार भाजपा शासनकाल के कार्यों की पट्टिकाएं बदलकर अपना नाम चमका रही है। उन्होंने कसौली विधायक पर तंज कसते हुए कहा कि मात्र टाइलें लगाने से कोई सड़कों का निर्माता नहीं बन जाता, असल विकास जयराम ठाकुर के कार्यकाल में हुआ है। सुरेश कश्यप ने आरोप लगाया कि तीन साल बीत जाने के बाद भी सरकार की सभी योजनाएं फेल हैं और वह केवल झूठ बोलकर जनता को गुमराह कर रही है।
सामुदायिक भवन के लिए 5 लाख रुपये
सांसद सुरेश कश्यप ने क्षेत्र के विकास के लिए शहीद स्मारक के समीप सामुदायिक भवन के लिए 5 लाख रुपये,कोरों गांव में सामुदायिक भवन के लिए 1.50 लाख रुपये, चेवा पंचायत सामुदायिक भवन के लिए 5 लाख रुपये, देवठी-मथान 3 किमी सड़क मरम्मत के लिए 1 लाख रुपये देने की घोषणा की।
Trending Videos
1.50 लाख से शहीदी स्मारक और 3.50 लाख से तैयार हुआ खेल मैदान
संवाद न्यूज एजेंसी
धर्मपुर (सोलन)। ग्राम पंचायत कोरों कैंथड़ी के निवासियों के लिए रविवार का दिन खास रहा। सांसद अनुराग ठाकुर और सांसद सुरेश कश्यप ने पंचायत में नवनिर्मित उपडाकघर, खेल मैदान और शहीद दिलाराम स्मारक का विधिवत उद्घाटन एवं अनावरण किया। उप-डाकघर खुलने से अब स्थानीय ग्रामीणों को डाक और बैंकिंग सुविधाओं के लिए कुमारहट्टी के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। शिमला सर्कल के मुख्य डाक अधिकारी संजय सिंह ने बताया कि कोरों कैंथड़ी का यह नया डिजिटल उप-डाकघर करीब पांच हजार लोगों को अपनी सेवाएं देगा। वर्तमान में यह पंचायत भवन से ही संचालित होगा। वहीं, युवाओं की प्रतिभा को निखारने के लिए 3.50 लाख की लागत से खेल मैदान तैयार किया गया है। शहीद दिलाराम की स्मृति में 1.50 लाख से निर्मित स्मारक का भी अनावरण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम के दौरान पूर्व मंत्री डॉ. राजीव सैजल और सांसद सुरेश कश्यप ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार को आड़े हाथों लिया। डॉ. सैजल ने कहा कि वर्तमान सरकार भाजपा शासनकाल के कार्यों की पट्टिकाएं बदलकर अपना नाम चमका रही है। उन्होंने कसौली विधायक पर तंज कसते हुए कहा कि मात्र टाइलें लगाने से कोई सड़कों का निर्माता नहीं बन जाता, असल विकास जयराम ठाकुर के कार्यकाल में हुआ है। सुरेश कश्यप ने आरोप लगाया कि तीन साल बीत जाने के बाद भी सरकार की सभी योजनाएं फेल हैं और वह केवल झूठ बोलकर जनता को गुमराह कर रही है।
सामुदायिक भवन के लिए 5 लाख रुपये
सांसद सुरेश कश्यप ने क्षेत्र के विकास के लिए शहीद स्मारक के समीप सामुदायिक भवन के लिए 5 लाख रुपये,कोरों गांव में सामुदायिक भवन के लिए 1.50 लाख रुपये, चेवा पंचायत सामुदायिक भवन के लिए 5 लाख रुपये, देवठी-मथान 3 किमी सड़क मरम्मत के लिए 1 लाख रुपये देने की घोषणा की।

खेल मैदान के उद्घाटन के दौरान मौजूद सांसद व अन्य। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन