{"_id":"6963f2b4952c252b4200c1f9","slug":"worker-dies-under-suspicious-circumstances-in-kishanpura-baddi-solan-news-c-176-1-ssml1044-161136-2026-01-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Solan News: बद्दी के किशनपुरा में कामगार की संदिग्ध हालात में मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Solan News: बद्दी के किशनपुरा में कामगार की संदिग्ध हालात में मौत
विज्ञापन
विज्ञापन
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से होगा मौत के कारणों का खुलासा, पुलिस ने दर्ज किया मामला
संवाद न्यूज एजेंसी
बद्दी (सोलन)। औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के तहत किशनपुरा में किराये के मकान में रहने वाले एक प्रवासी कामगार की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पहचान प्रशांत यादव पुत्र विजय यादव, निवासी जिला फतेहपुर, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, प्रशांत यादव किशनपुरा में अपने भाई मनीष यादव के साथ रहता था और एक निजी कंपनी में कार्यरत था। बताया जा रहा है कि प्रशांत पिछले कुछ समय से अस्वस्थ था। करीब चार माह पहले वह कमरे में फिसलकर गिर गया था, जिसके बाद उसका काठा अस्पताल में उपचार हुआ। काम पर लौटने के बाद वह दोबारा गिर गया, जिसके बाद उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया था। पीजीआई से उपचार के बाद वह ठीक होकर वापस कमरे पर आ गया था। शनिवार को प्रशांत ने अपने भाई को हाथ-पांव जाम होने की शिकायत की, जिस पर मनीष ने उसकी मालिश की और दोनों सो गए। सुबह जब मनीष ने देखा तो प्रशांत बेहोश पड़ा था। उसे तुरंत नालागढ़ अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एएसपी अशोक वर्मा ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। मौत के असल कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगा। फिलहाल पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
बद्दी (सोलन)। औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के तहत किशनपुरा में किराये के मकान में रहने वाले एक प्रवासी कामगार की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पहचान प्रशांत यादव पुत्र विजय यादव, निवासी जिला फतेहपुर, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, प्रशांत यादव किशनपुरा में अपने भाई मनीष यादव के साथ रहता था और एक निजी कंपनी में कार्यरत था। बताया जा रहा है कि प्रशांत पिछले कुछ समय से अस्वस्थ था। करीब चार माह पहले वह कमरे में फिसलकर गिर गया था, जिसके बाद उसका काठा अस्पताल में उपचार हुआ। काम पर लौटने के बाद वह दोबारा गिर गया, जिसके बाद उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया था। पीजीआई से उपचार के बाद वह ठीक होकर वापस कमरे पर आ गया था। शनिवार को प्रशांत ने अपने भाई को हाथ-पांव जाम होने की शिकायत की, जिस पर मनीष ने उसकी मालिश की और दोनों सो गए। सुबह जब मनीष ने देखा तो प्रशांत बेहोश पड़ा था। उसे तुरंत नालागढ़ अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एएसपी अशोक वर्मा ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। मौत के असल कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगा। फिलहाल पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है।