{"_id":"6963ef72108f1b8d1d0ada14","slug":"people-are-upset-due-to-non-starting-of-kandhar-haridwar-bus-service-solan-news-c-176-1-ssml1042-161157-2026-01-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Solan News: कंधर-हरिद्वार बस सेवा शुरू न होने से लोगों खफा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Solan News: कंधर-हरिद्वार बस सेवा शुरू न होने से लोगों खफा
विज्ञापन
विज्ञापन
मुख्यमंत्री को भेजा पत्र, सीधी बस सुविधा न होने से धर्मपुर होकर जाने को मजबूर
संवाद न्यूज एजेंसी
कुनिहार (सोलन)। अर्की विधानसभा क्षेत्र के तहत कंधर से हरिद्वार के लिए सीधी बस सेवा शुरू न होने से क्षेत्र की दर्जनों पंचायतों के लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अपनी इस लंबित मांग को लेकर अब क्षेत्रवासियों ने मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू को पत्र भेजकर जल्द बस सुविधा बहाल करने की गुहार लगाई है।स्थानीय निवासी आरपी जोशी ने बताया कि हरिद्वार के लिए सीधी बस न होने के कारण लोगों को पहले धर्मपुर पहुंचना पड़ता है, जहां से दूसरी बस लेनी पड़ती है। इससे न केवल समय की बर्बादी होती है, बल्कि बुजुर्गों और महिलाओं को यात्रा के दौरान काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि हरिद्वार एक प्रमुख धार्मिक केंद्र है और प्रदेश के लगभग हर हिस्से से वहां के लिए सीधी बसें हैं, लेकिन अर्की क्षेत्र को अब भी इस सुविधा से वंचित रखा गया है। बस सेवा की मांग को लेकर नगर पंचायत अर्की सहित ग्राम पंचायत बातल, पलोग मांजू, बखालग, दशेरन, जाबल झमरोट, जाड़ली, हाटकोट, कोठी और कुनिहार के निवासियों व कई सामाजिक-धार्मिक संगठनों ने भी प्रस्ताव भेजे हैं। लोगों का कहना है कि सीधी बस शुरू होने से न केवल यात्रा सुगम होगी, बल्कि किराए में भी बचत होगी। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द मांग पूरी न हुई तो वे आंदोलन का रास्ता अपनाने को मजबूर होंगे।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
कुनिहार (सोलन)। अर्की विधानसभा क्षेत्र के तहत कंधर से हरिद्वार के लिए सीधी बस सेवा शुरू न होने से क्षेत्र की दर्जनों पंचायतों के लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अपनी इस लंबित मांग को लेकर अब क्षेत्रवासियों ने मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू को पत्र भेजकर जल्द बस सुविधा बहाल करने की गुहार लगाई है।स्थानीय निवासी आरपी जोशी ने बताया कि हरिद्वार के लिए सीधी बस न होने के कारण लोगों को पहले धर्मपुर पहुंचना पड़ता है, जहां से दूसरी बस लेनी पड़ती है। इससे न केवल समय की बर्बादी होती है, बल्कि बुजुर्गों और महिलाओं को यात्रा के दौरान काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि हरिद्वार एक प्रमुख धार्मिक केंद्र है और प्रदेश के लगभग हर हिस्से से वहां के लिए सीधी बसें हैं, लेकिन अर्की क्षेत्र को अब भी इस सुविधा से वंचित रखा गया है। बस सेवा की मांग को लेकर नगर पंचायत अर्की सहित ग्राम पंचायत बातल, पलोग मांजू, बखालग, दशेरन, जाबल झमरोट, जाड़ली, हाटकोट, कोठी और कुनिहार के निवासियों व कई सामाजिक-धार्मिक संगठनों ने भी प्रस्ताव भेजे हैं। लोगों का कहना है कि सीधी बस शुरू होने से न केवल यात्रा सुगम होगी, बल्कि किराए में भी बचत होगी। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द मांग पूरी न हुई तो वे आंदोलन का रास्ता अपनाने को मजबूर होंगे।