{"_id":"6941ad61d5d3219a970d0fa9","slug":"administration-on-the-streets-against-encroachment-in-daulatpur-chowk-una-news-c-93-1-ssml1048-175326-2025-12-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Una News: दौलतपुर चौक में अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन सड़कों पर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Una News: दौलतपुर चौक में अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन सड़कों पर
विज्ञापन
नगर पंचायत प्रसाशन व पुलिस की टीम के साथ दौलतपुर बाज़ार का दौरा करते हुए।संवाद
विज्ञापन
नो पार्किंग और नो वेंडिंग जोन में आदेशों के उल्लंघन पर होगी कार्यवाही
संवाद न्यूज एजेंसी
दौलतपुर चौक (ऊना)। दौलतपुर बाजार में अतिक्रमण और ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए प्रशासन ने सख्ती शुरू कर दी है। मंगलवार को तहसीलदार घनारी कुलताज सिंह की अगुवाई में नगर पंचायत और पुलिस की टीम ने बाजार का निरीक्षण किया। इस दौरान सड़कों पर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को सामान पीछे हटाने के निर्देश दिए गए, जबकि सड़क किनारे खड़े वाहनों को चेतावनी दी गई। तहसीलदार कुलताज सिंह ने बताया कि उपायुक्त ऊना के आदेशानुसार मुख्य बस स्टैंड से ढोलवाहा चौक तक क्षेत्र को नो पार्किंग और नो वेंडिंग जोन घोषित किया गया है। अब इस मार्ग पर रेहड़ी-फड़ी लगाने और वाहन पार्क करने वालों के चालान किए जाएंगे। अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को दुकानों के आगे लगे लोहे के एंगल दो दिन में हटाने के आदेश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस व नगर पंचायत नियमित निरीक्षण करेंगी और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई होगी।
पार्किंग व्यवस्था
दौलतपुर चौक में दो पार्किंग स्थल चिह्नित किए गए हैं। नगर पंचायत बस स्टैंड पार्किंग और वार्ड-1 ढोलवाहा चौक पार्किंग। दोनों स्थानों पर पार्किंग सुविधा निःशुल्क रहेगी। निरीक्षण के दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष धर्मवीर सिंह, सचिव बलदेव ठाकुर, एसएचओ गगरेट रमेश चंद, एसआई रविपाल सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
दौलतपुर चौक (ऊना)। दौलतपुर बाजार में अतिक्रमण और ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए प्रशासन ने सख्ती शुरू कर दी है। मंगलवार को तहसीलदार घनारी कुलताज सिंह की अगुवाई में नगर पंचायत और पुलिस की टीम ने बाजार का निरीक्षण किया। इस दौरान सड़कों पर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को सामान पीछे हटाने के निर्देश दिए गए, जबकि सड़क किनारे खड़े वाहनों को चेतावनी दी गई। तहसीलदार कुलताज सिंह ने बताया कि उपायुक्त ऊना के आदेशानुसार मुख्य बस स्टैंड से ढोलवाहा चौक तक क्षेत्र को नो पार्किंग और नो वेंडिंग जोन घोषित किया गया है। अब इस मार्ग पर रेहड़ी-फड़ी लगाने और वाहन पार्क करने वालों के चालान किए जाएंगे। अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को दुकानों के आगे लगे लोहे के एंगल दो दिन में हटाने के आदेश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस व नगर पंचायत नियमित निरीक्षण करेंगी और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई होगी।
पार्किंग व्यवस्था
दौलतपुर चौक में दो पार्किंग स्थल चिह्नित किए गए हैं। नगर पंचायत बस स्टैंड पार्किंग और वार्ड-1 ढोलवाहा चौक पार्किंग। दोनों स्थानों पर पार्किंग सुविधा निःशुल्क रहेगी। निरीक्षण के दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष धर्मवीर सिंह, सचिव बलदेव ठाकुर, एसएचओ गगरेट रमेश चंद, एसआई रविपाल सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन