{"_id":"6941adc94742e07c6d0c0a97","slug":"tenders-worth-rs-1000-crore-have-been-issued-for-the-bulk-drug-park-agnihotri-una-news-r-399-1-sml1005-403257-2025-12-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"बल्क ड्रग पार्क के लिए एक हजार करोड़ के हो चुके टेंडर : अग्निहोत्री","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बल्क ड्रग पार्क के लिए एक हजार करोड़ के हो चुके टेंडर : अग्निहोत्री
विज्ञापन
उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री हरोली दौरे के दौरान श्री सतगुरु लाल दास ब्रह्मानंद भूरीवाले आश
विज्ञापन
मेन
बोले- बल्क ड्रग पार्क से बीत क्षेत्र को मिलेगी अंतरराष्ट्रीय पहचान
विभोर साहिब से पोलियां बीत तक 175 करोड़ रुपये की नई पेयजल योजना की जा रही तैयार
संवाद न्यूज एजेंसी
ऊना। उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि बल्क ड्रग पार्क परियोजना के साकार होने से हरोली का बीत क्षेत्र अंतरराष्ट्रीय मानचित्र पर अपनी विशिष्ट पहचान बनाएगा। दो हजार करोड़ की यह परियोजना देश में बन रही ऐसी तीन परियोजनाओं में एक है। इससे भारत की दवाइयों के आयात पर निर्भरता कम होगी। इस परियोजना के तहत लगभग 1,000 करोड़ रुपये के टेंडर लगाए जा चुके हैं। उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री मंगलवार को हरोली विधानसभा क्षेत्र के बीटन में 3.69 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित श्री सतगुरु लाल दास ब्रह्मानंद भूरीवाले गरीबदासीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण अवसर पर जनसभा को संबोधित करते हुए बोल रहे थे। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि विभोर साहिब से पोलियां बीत तक 175 करोड़ रुपये की नई पेयजल योजना तैयार की जा रही है। क्षेत्र के लगभग प्रत्येक गांव में ट्यूबवेल स्थापित किए जा चुके हैं। अब तक 218 ट्यूबवेल लगाए जा चुके हैं तथा शेष आवश्यकताओं को भी शीघ्र पूरा किया जाएगा। कहा कि कभी जल संकट से जूझने वाला बीत क्षेत्र आज पेयजल और सिंचाई दोनों सुविधाओं से संपन्न होने के साथ नकदी फसलों का गढ़ बन गया है। उपमुख्यमंत्री ने बताया कि पोलियां में 50 लाख लीटर तथा दुलैहड़ में 25 लाख लीटर क्षमता के जल भंडारण टैंक तैयार किए गए हैं। दुलैहड़ और पोलियां में 66 करोड़ रुपये की लागत से पाइपलाइन बिछाने और कनेक्शन प्रदान करने का कार्य पूरा किया गया है। इसके अतिरिक्त अमराली में 25 मीटर ऊंचाई पर 25 लाख लीटर क्षमता का जल भंडारण टैंक निर्माणाधीन है, जिसके नीचे लोगों के लिए कॉफी हाउस जैसी सुविधा विकसित की जाएगी। यह 24 करोड़ रुपये की परियोजना है, जिसमें टैंक निर्माण पर 6 करोड़ रुपये व्यय किए जाएंगे। इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष रणजीत राणा, कांग्रेस नेता अशोक ठाकुर, विनोद बिट्टू, संदीप अग्निहोत्री, सुभद्रा चौधरी, सुरेखा राणा तथा अन्य प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।
Trending Videos
बोले- बल्क ड्रग पार्क से बीत क्षेत्र को मिलेगी अंतरराष्ट्रीय पहचान
विभोर साहिब से पोलियां बीत तक 175 करोड़ रुपये की नई पेयजल योजना की जा रही तैयार
संवाद न्यूज एजेंसी
ऊना। उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि बल्क ड्रग पार्क परियोजना के साकार होने से हरोली का बीत क्षेत्र अंतरराष्ट्रीय मानचित्र पर अपनी विशिष्ट पहचान बनाएगा। दो हजार करोड़ की यह परियोजना देश में बन रही ऐसी तीन परियोजनाओं में एक है। इससे भारत की दवाइयों के आयात पर निर्भरता कम होगी। इस परियोजना के तहत लगभग 1,000 करोड़ रुपये के टेंडर लगाए जा चुके हैं। उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री मंगलवार को हरोली विधानसभा क्षेत्र के बीटन में 3.69 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित श्री सतगुरु लाल दास ब्रह्मानंद भूरीवाले गरीबदासीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण अवसर पर जनसभा को संबोधित करते हुए बोल रहे थे। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि विभोर साहिब से पोलियां बीत तक 175 करोड़ रुपये की नई पेयजल योजना तैयार की जा रही है। क्षेत्र के लगभग प्रत्येक गांव में ट्यूबवेल स्थापित किए जा चुके हैं। अब तक 218 ट्यूबवेल लगाए जा चुके हैं तथा शेष आवश्यकताओं को भी शीघ्र पूरा किया जाएगा। कहा कि कभी जल संकट से जूझने वाला बीत क्षेत्र आज पेयजल और सिंचाई दोनों सुविधाओं से संपन्न होने के साथ नकदी फसलों का गढ़ बन गया है। उपमुख्यमंत्री ने बताया कि पोलियां में 50 लाख लीटर तथा दुलैहड़ में 25 लाख लीटर क्षमता के जल भंडारण टैंक तैयार किए गए हैं। दुलैहड़ और पोलियां में 66 करोड़ रुपये की लागत से पाइपलाइन बिछाने और कनेक्शन प्रदान करने का कार्य पूरा किया गया है। इसके अतिरिक्त अमराली में 25 मीटर ऊंचाई पर 25 लाख लीटर क्षमता का जल भंडारण टैंक निर्माणाधीन है, जिसके नीचे लोगों के लिए कॉफी हाउस जैसी सुविधा विकसित की जाएगी। यह 24 करोड़ रुपये की परियोजना है, जिसमें टैंक निर्माण पर 6 करोड़ रुपये व्यय किए जाएंगे। इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष रणजीत राणा, कांग्रेस नेता अशोक ठाकुर, विनोद बिट्टू, संदीप अग्निहोत्री, सुभद्रा चौधरी, सुरेखा राणा तथा अन्य प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।