{"_id":"69415ab4a81b40af100494b8","slug":"online-shopping-and-strict-administration-measures-have-slowed-down-the-business-of-traders-una-news-c-93-1-una1002-175329-2025-12-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Una News: ऑनलाइन शॉपिंग और प्रशासन की सख्ती से व्यापारियों का धंधा मंदा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Una News: ऑनलाइन शॉपिंग और प्रशासन की सख्ती से व्यापारियों का धंधा मंदा
विज्ञापन
ऊना के एमसी पार्क में पार्किंग की दिक्कत को लेकर जमा दुकानदार।संवाद
विज्ञापन
नेशनल हाईवे किनारे वाहन पार्क न होने से कारोबारी मायूस
हाईवे के किनारे 10 मिनट वाहनों को पार्क करने की मिले सुविधा
बाहरी राज्यों के व्यापारियों का सेल मेला न लगाने की व्यापार मंडल ने उठाई मांग
पार्किंग शुल्क के निजी संचालक वसूल रहे अलग-अलग दाम : प्रिंस राजपूत
संवाद न्यूज एजेंसी
ऊना। ऑनलाइन शॉपिंग के बढ़ते कारोबार ने जहां पहले ही स्थानीय व्यापारियों के धंधे पर असर डाला है, वहीं अब ऊना मुख्यालय में प्रशासनिक निर्देशों की मार भी सीधे तौर पर व्यापारी वर्ग पर पड़ती नजर आ रही है। प्रशासन के निर्देशों का असर भले ही दिखाई देने लगा हो, लेकिन नेशनल हाईवे किनारे सटे स्थायी, अस्थायी दुकानदार सबसे अधिक प्रभावित होकर रह गए हैं। प्रशासन के निर्देशों के तहत नेशनल हाईवे किनारे किसी भी प्रकार के वाहन खड़े करने और रेहड़ी-फड़ी लगाने पर रोक लगा दी गई है। इसका सीधा असर व्यापार पर पड़ा है। व्यापारी अश्वनी कुमार, सूरज डढवाल, खलील अहमद और अन्य का कहना है कि ग्राहकों की आवाजाही लगभग बंद हो गई है, जिससे कारोबार ठप होने की कगार पर पहुंच गया है। मौजूदा हालात में व्यापार न चल पाने से व्यापारी वर्ग मायूस है। व्यापार मंडल के प्रधान प्रिंस राजपूत ने कहा कि व्यापारी वर्ग प्रशासन के सभी निर्देशों का पालन कर रहा है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि नेशनल हाईवे से सटी दुकानों के पास ग्राहकों के वाहनों को कम से कम 10 मिनट तक पार्क करने की व्यवस्था की जाए, ताकि इन व्यापारियों का कामकाज सुचारू रूप से चल सके। अन्यथा वर्तमान में कारोबार पूरी तरह चौपट हो गया है।
उन्होंने यह भी मांग की है कि 30 और 31 दिसंबर 2025 तथा 1 जनवरी 2026 को ऊना मुख्यालय में बाहरी राज्यों के व्यापारियों की ओर से लगाए जाने वाले सेल मेले को किसी भी सूरत में अनुमति न दी जाए, क्योंकि इससे स्थानीय व्यापारियों का कारोबार और अधिक प्रभावित होता है। पहले से ही व्यापारी आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं।
प्रिंस राजपूत ने बताया कि प्रशासन की ओर से नेशनल हाईवे किनारे अन्य स्थानों पर पार्किंग स्पॉट चिह्नित किए गए हैं, जहां एक घंटे की पार्किंग के लिए 10 रुपये तथा अलग-अलग मार्गों के अनुसार दरें तय की गई हैं। लेकिन, ऊना शहर में निजी पार्किंग संचालक इन निर्देशों का पालन नहीं कर रहे हैं और अभी भी एक घंटे की पार्किंग के लिए 30 रुपये वसूल रहे हैं।उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि इस दिशा में सख्त कदम उठाए जाएं और पार्किंग शुल्क के नाम पर पूरे शहर में एक समान दरें सुनिश्चित की जाएं, ताकि आम जनता और व्यापारी दोनों को राहत मिल सके।
Trending Videos
हाईवे के किनारे 10 मिनट वाहनों को पार्क करने की मिले सुविधा
बाहरी राज्यों के व्यापारियों का सेल मेला न लगाने की व्यापार मंडल ने उठाई मांग
पार्किंग शुल्क के निजी संचालक वसूल रहे अलग-अलग दाम : प्रिंस राजपूत
संवाद न्यूज एजेंसी
ऊना। ऑनलाइन शॉपिंग के बढ़ते कारोबार ने जहां पहले ही स्थानीय व्यापारियों के धंधे पर असर डाला है, वहीं अब ऊना मुख्यालय में प्रशासनिक निर्देशों की मार भी सीधे तौर पर व्यापारी वर्ग पर पड़ती नजर आ रही है। प्रशासन के निर्देशों का असर भले ही दिखाई देने लगा हो, लेकिन नेशनल हाईवे किनारे सटे स्थायी, अस्थायी दुकानदार सबसे अधिक प्रभावित होकर रह गए हैं। प्रशासन के निर्देशों के तहत नेशनल हाईवे किनारे किसी भी प्रकार के वाहन खड़े करने और रेहड़ी-फड़ी लगाने पर रोक लगा दी गई है। इसका सीधा असर व्यापार पर पड़ा है। व्यापारी अश्वनी कुमार, सूरज डढवाल, खलील अहमद और अन्य का कहना है कि ग्राहकों की आवाजाही लगभग बंद हो गई है, जिससे कारोबार ठप होने की कगार पर पहुंच गया है। मौजूदा हालात में व्यापार न चल पाने से व्यापारी वर्ग मायूस है। व्यापार मंडल के प्रधान प्रिंस राजपूत ने कहा कि व्यापारी वर्ग प्रशासन के सभी निर्देशों का पालन कर रहा है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि नेशनल हाईवे से सटी दुकानों के पास ग्राहकों के वाहनों को कम से कम 10 मिनट तक पार्क करने की व्यवस्था की जाए, ताकि इन व्यापारियों का कामकाज सुचारू रूप से चल सके। अन्यथा वर्तमान में कारोबार पूरी तरह चौपट हो गया है।
उन्होंने यह भी मांग की है कि 30 और 31 दिसंबर 2025 तथा 1 जनवरी 2026 को ऊना मुख्यालय में बाहरी राज्यों के व्यापारियों की ओर से लगाए जाने वाले सेल मेले को किसी भी सूरत में अनुमति न दी जाए, क्योंकि इससे स्थानीय व्यापारियों का कारोबार और अधिक प्रभावित होता है। पहले से ही व्यापारी आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रिंस राजपूत ने बताया कि प्रशासन की ओर से नेशनल हाईवे किनारे अन्य स्थानों पर पार्किंग स्पॉट चिह्नित किए गए हैं, जहां एक घंटे की पार्किंग के लिए 10 रुपये तथा अलग-अलग मार्गों के अनुसार दरें तय की गई हैं। लेकिन, ऊना शहर में निजी पार्किंग संचालक इन निर्देशों का पालन नहीं कर रहे हैं और अभी भी एक घंटे की पार्किंग के लिए 30 रुपये वसूल रहे हैं।उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि इस दिशा में सख्त कदम उठाए जाएं और पार्किंग शुल्क के नाम पर पूरे शहर में एक समान दरें सुनिश्चित की जाएं, ताकि आम जनता और व्यापारी दोनों को राहत मिल सके।