{"_id":"697a029f5d6105055d0a473e","slug":"district-bjp-front-faces-uproar-over-removal-of-former-soldier-raman-from-the-post-of-vice-president-una-news-c-93-1-una1002-179713-2026-01-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Una News: जिला भाजपा मोर्चा के उपाध्यक्ष पद से पूर्व सैनिक रमन को हटाए जाने पर उबाल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Una News: जिला भाजपा मोर्चा के उपाध्यक्ष पद से पूर्व सैनिक रमन को हटाए जाने पर उबाल
विज्ञापन
विज्ञापन
हिमाचल प्रदेश पूर्व सैनिक लीग में भारी रोष, कहा- यह सैनिक समाज का अपमान
बोले, अनुभवहीन लोगों को संगठन में जिम्मेदार पद सौंपना दुर्भाग्यपूर्ण
संवाद न्यूज एजेंसी
दौलतपुर चौक (ऊना)। जिला भाजपा मोर्चा के उपाध्यक्ष पद से पूर्व सैनिक रमन ठाकुर को हटाए जाने के फैसले के खिलाफ हिमाचल प्रदेश पूर्व सैनिक लीग में भारी रोष व्याप्त है। इस मुद्दे को लेकर पूर्व सैनिक लीग की एक अहम बैठक ब्रह्मपुर में आयोजित की गई, जिसमें भविष्य की रणनीति पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में पूर्व सैनिक लीग गगरेट-अंब यूनिट-28 के चेयरमैन कर्नल जोगिंदरपाल लखनपाल के नेतृत्व में कर्नल मोहिंदर सिंह, कर्नल केपीएस चंजोत्तरा, कैप्टन नवीन डडवाल, कैप्टन विकास डडवाल, सेना मेडल प्राप्त कैप्टन युद्धवीर सिंह, सूबेदार मेजर साधू सिंह, लेफ्टिनेंट मोहन दत्त सहित बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक उपस्थित रहे।
पूर्व सैनिकों ने एक स्वर में भारतीय जनता पार्टी के इस निर्णय की निंदा करते हुए कहा कि यह कार्रवाई केवल एक पूर्व सैनिक के खिलाफ नहीं, बल्कि पूरे सैनिक समाज के सम्मान पर सीधा प्रहार है। लीग ने दो टूक शब्दों में कहा कि इस तरह का व्यवहार किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बैठक में वक्ताओं ने आरोप लगाया कि गगरेट क्षेत्र के कुछ ऐसे लोगों द्वारा, जिनका जमीनी स्तर पर कोई जनाधार नहीं है, निजी स्वार्थों के चलते एक पूर्व सैनिक के खिलाफ बेबुनियाद और मनगढ़ंत आरोप लगाकर यह निर्णय करवाया गया।
पूर्व सैनिक लीग के प्रतिनिधियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि किसी भी पूर्व सैनिक के साथ इस तरह का अन्याय किया गया तो लीग चुप नहीं बैठेगी। अब इस पूरे मामले को पूर्व सैनिक परिवारों के बीच ले जाया जाएगा, ताकि सभी को वास्तविक स्थिति से अवगत कराया जा सके।
लीग ने दावा किया कि अंब-गगरेट क्षेत्र में पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों की संख्या इतनी अधिक है कि वे किसी भी चुनाव में निर्णायक भूमिका निभाने की स्थिति में हैं। वहीं, लीग के चेयरमैन कर्नल जोगिंदरपाल लखनपाल ने स्पष्ट किया कि पूर्व सैनिक लीग कोई राजनीतिक मंच नहीं है, लेकिन किसी पूर्व सैनिक के साथ हुए अपमान को लीग किसी भी सूरत में सहन नहीं करेगी।
Trending Videos
बोले, अनुभवहीन लोगों को संगठन में जिम्मेदार पद सौंपना दुर्भाग्यपूर्ण
संवाद न्यूज एजेंसी
दौलतपुर चौक (ऊना)। जिला भाजपा मोर्चा के उपाध्यक्ष पद से पूर्व सैनिक रमन ठाकुर को हटाए जाने के फैसले के खिलाफ हिमाचल प्रदेश पूर्व सैनिक लीग में भारी रोष व्याप्त है। इस मुद्दे को लेकर पूर्व सैनिक लीग की एक अहम बैठक ब्रह्मपुर में आयोजित की गई, जिसमें भविष्य की रणनीति पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में पूर्व सैनिक लीग गगरेट-अंब यूनिट-28 के चेयरमैन कर्नल जोगिंदरपाल लखनपाल के नेतृत्व में कर्नल मोहिंदर सिंह, कर्नल केपीएस चंजोत्तरा, कैप्टन नवीन डडवाल, कैप्टन विकास डडवाल, सेना मेडल प्राप्त कैप्टन युद्धवीर सिंह, सूबेदार मेजर साधू सिंह, लेफ्टिनेंट मोहन दत्त सहित बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक उपस्थित रहे।
पूर्व सैनिकों ने एक स्वर में भारतीय जनता पार्टी के इस निर्णय की निंदा करते हुए कहा कि यह कार्रवाई केवल एक पूर्व सैनिक के खिलाफ नहीं, बल्कि पूरे सैनिक समाज के सम्मान पर सीधा प्रहार है। लीग ने दो टूक शब्दों में कहा कि इस तरह का व्यवहार किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बैठक में वक्ताओं ने आरोप लगाया कि गगरेट क्षेत्र के कुछ ऐसे लोगों द्वारा, जिनका जमीनी स्तर पर कोई जनाधार नहीं है, निजी स्वार्थों के चलते एक पूर्व सैनिक के खिलाफ बेबुनियाद और मनगढ़ंत आरोप लगाकर यह निर्णय करवाया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
पूर्व सैनिक लीग के प्रतिनिधियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि किसी भी पूर्व सैनिक के साथ इस तरह का अन्याय किया गया तो लीग चुप नहीं बैठेगी। अब इस पूरे मामले को पूर्व सैनिक परिवारों के बीच ले जाया जाएगा, ताकि सभी को वास्तविक स्थिति से अवगत कराया जा सके।
लीग ने दावा किया कि अंब-गगरेट क्षेत्र में पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों की संख्या इतनी अधिक है कि वे किसी भी चुनाव में निर्णायक भूमिका निभाने की स्थिति में हैं। वहीं, लीग के चेयरमैन कर्नल जोगिंदरपाल लखनपाल ने स्पष्ट किया कि पूर्व सैनिक लीग कोई राजनीतिक मंच नहीं है, लेकिन किसी पूर्व सैनिक के साथ हुए अपमान को लीग किसी भी सूरत में सहन नहीं करेगी।