{"_id":"692857f78116c5483d0176f7","slug":"ex-servicemen-duped-of-rs-445-crore-for-investing-in-a-fake-up-based-company-una-news-c-93-1-una1002-173450-2025-11-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Una News: यूपी की फर्जी कंपनी में करवाया निवेश, पूर्व सैनिकों से 4.45 करोड़ रुपये ठगे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Una News: यूपी की फर्जी कंपनी में करवाया निवेश, पूर्व सैनिकों से 4.45 करोड़ रुपये ठगे
विज्ञापन
विज्ञापन
अधिक ब्याज का लालच देकर दिया धोखाधड़ी को अंजाम
निर्धारित समय पर न तो पैसा लौटाया और न ही कंपनी के दावे सही पाए
गगरेट थाने में यूपी की कंपनी और प्रतिनिधियों पर एफआईआर दर्ज
संवाद न्यूज एजेंसी
गगरेट (ऊना)। गगरेट थाना क्षेत्र के तहत डंगोह खास निवासी पूर्व सैनिक राजिंद्र सिंह की शिकायत पर करोड़ों रुपये की ठगी का मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोप है कि उत्तर प्रदेश (यूपी) की एक फर्जी कंपनी और उसके प्रतिनिधियों ने अधिक ब्याज का लालच देकर पूर्व सैनिकों और सेवानिवृत्त कर्मचारियों से 4.45 करोड़ रुपये की भारी-भरकम राशि निवेश करवाई, जिसे बाद में वापस नहीं किया गया।
शिकायतकर्ता राजिंद्र सिंह पुत्र हंसराज राणा, निवासी डंगोह खास, तहसील घनारी, जिला ऊना सहित 15 सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने बताया कि हेमंत कुमार राय, उनकी पत्नी संगीता राय, पुत्री श्रेया राय (निवासी प्लॉट नंबर-85, ब्लॉक-ए, साउथ सिटी, रायबरेली रोड, लखनऊ, उ.प्र.) और राजेश कुमार सिंह ने दिसंबर 2022 में क्षेत्र में एक सेमिनार आयोजित किया था। इसमें उन्होंने अधिक ब्याज और अतिरिक्त लाभ का प्रलोभन देकर लोगों को कंपनी में निवेश करने के लिए प्रेरित किया।
आरोप यह भी है कि इसी समूह के बसंत सिंह (मैनेजमेंट बोर्ड मेंबर, ए-32, लखनऊ–कानपुर रोड, सरोजिनी नगर, लखनऊ) और अवधेश कुमार (फंड मैनेजर एवं सलाहकार, श्रेया ग्रुप ऑफ कंपनीज, औरंगाबाद–विजनौर, लखनऊ) ने भी निवेशकों को आश्वस्त किया कि कंपनी पूरी तरह सुरक्षित और विश्वसनीय है।
उच्च ब्याज के लालच में आकर पीड़ितों और उनके परिवारों ने कुल 4.45 करोड़ रुपये निवेश किए। बदले में उन्हें 6,09,32,280 रुपये लौटाने का भरोसा दिया गया, परंतु निर्धारित समय पर न तो पैसा लौटाया गया और न ही कंपनी के दावे सही पाए गए। पीड़ितों के अनुसार जब वे अपनी राशि की मांग करने लगे तो पता चला कि कंपनी फर्जी है और प्रतिनिधियों ने संपर्क तक बंद कर दिया है।
पुलिस अधीक्षक ऊना अमित यादव ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस की विशेष टीम साक्ष्य जुटाने में लगी है तथा आरोपियों की भूमिका की गहन जांच की जा रही है।
Trending Videos
निर्धारित समय पर न तो पैसा लौटाया और न ही कंपनी के दावे सही पाए
गगरेट थाने में यूपी की कंपनी और प्रतिनिधियों पर एफआईआर दर्ज
संवाद न्यूज एजेंसी
गगरेट (ऊना)। गगरेट थाना क्षेत्र के तहत डंगोह खास निवासी पूर्व सैनिक राजिंद्र सिंह की शिकायत पर करोड़ों रुपये की ठगी का मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोप है कि उत्तर प्रदेश (यूपी) की एक फर्जी कंपनी और उसके प्रतिनिधियों ने अधिक ब्याज का लालच देकर पूर्व सैनिकों और सेवानिवृत्त कर्मचारियों से 4.45 करोड़ रुपये की भारी-भरकम राशि निवेश करवाई, जिसे बाद में वापस नहीं किया गया।
शिकायतकर्ता राजिंद्र सिंह पुत्र हंसराज राणा, निवासी डंगोह खास, तहसील घनारी, जिला ऊना सहित 15 सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने बताया कि हेमंत कुमार राय, उनकी पत्नी संगीता राय, पुत्री श्रेया राय (निवासी प्लॉट नंबर-85, ब्लॉक-ए, साउथ सिटी, रायबरेली रोड, लखनऊ, उ.प्र.) और राजेश कुमार सिंह ने दिसंबर 2022 में क्षेत्र में एक सेमिनार आयोजित किया था। इसमें उन्होंने अधिक ब्याज और अतिरिक्त लाभ का प्रलोभन देकर लोगों को कंपनी में निवेश करने के लिए प्रेरित किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
आरोप यह भी है कि इसी समूह के बसंत सिंह (मैनेजमेंट बोर्ड मेंबर, ए-32, लखनऊ–कानपुर रोड, सरोजिनी नगर, लखनऊ) और अवधेश कुमार (फंड मैनेजर एवं सलाहकार, श्रेया ग्रुप ऑफ कंपनीज, औरंगाबाद–विजनौर, लखनऊ) ने भी निवेशकों को आश्वस्त किया कि कंपनी पूरी तरह सुरक्षित और विश्वसनीय है।
उच्च ब्याज के लालच में आकर पीड़ितों और उनके परिवारों ने कुल 4.45 करोड़ रुपये निवेश किए। बदले में उन्हें 6,09,32,280 रुपये लौटाने का भरोसा दिया गया, परंतु निर्धारित समय पर न तो पैसा लौटाया गया और न ही कंपनी के दावे सही पाए गए। पीड़ितों के अनुसार जब वे अपनी राशि की मांग करने लगे तो पता चला कि कंपनी फर्जी है और प्रतिनिधियों ने संपर्क तक बंद कर दिया है।
पुलिस अधीक्षक ऊना अमित यादव ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस की विशेष टीम साक्ष्य जुटाने में लगी है तथा आरोपियों की भूमिका की गहन जांच की जा रही है।