{"_id":"6928426aa89178d1f60347eb","slug":"the-body-of-a-newborn-baby-was-found-near-the-railway-line-in-arniala-una-news-c-93-1-una1002-173411-2025-11-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Una News: अरनियाला में रेलवे लाइन के समीप मिला नवजात शिशु का शव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Una News: अरनियाला में रेलवे लाइन के समीप मिला नवजात शिशु का शव
विज्ञापन
ऊना में नवजात शिश़ु मिलने पर करवाई में जुटी पुलिस। संवाद
विज्ञापन
पुलिस और विजिलेंस की टीम ने मौके पर पहुंच जुटाए साक्ष्य
पुलिस ने स्वास्थ्य विभाग से हाल ही में हुए प्रसवों का रिकॉर्ड मांगा
शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू, प्रवासी श्रमिकों से पूछताछ
संवाद न्यूज एजेंसी
ऊना। जिला मुख्यालय से सटे अपर अरनियाला रोड पर रेलवे लाइन के पास वीरवार सुबह झाड़ियों में एक नवजात शिशु का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सुबह टहल रहे प्रवासी श्रमिकों ने कपड़े में लिपटे शिशु को देखा और तुरंत स्थानीय लोगों तथा पुलिस को सूचना दी। जानकारी मिलते ही थाना सदर पुलिस और विजिलेंस की टीम मौके पर पहुंचीं और क्षेत्र को घेराबंदी में लेकर जांच शुरू की।
जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद निवासी अरुण कुमार और बदायूं निवासी सुरजीत वाहन की मरम्मत के लिए ट्रक यूनियन के पास स्थित एक गैरेज में पहुंचे थे। शौच के लिए रेलवे लाइन की ओर जाते समय उनकी नजर झाड़ियों में पड़े कपड़े के एक बंडल पर पड़ी। नजदीक जाकर देखने पर उसमें नवजात शिशु मृत अवस्था में मिला। दोनों ने तुरंत पुलिस और स्थानीय लोगों को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही विजिलेंस थाना कर्मचारी सबसे पहले पहुंचे, जबकि थाना सदर पुलिस भी कुछ ही देर में मौके पर पहुंच गई। प्रारंभिक जांच में शिशु मृत पाया गया। 108 एंबुलेंस के माध्यम से शव को क्षेत्रीय अस्पताल ऊना भेज दिया गया।
नवजात के मृत मिलने से आसपास के लोगों में आक्रोश और दुख का माहौल है। पुलिस प्रवासी श्रमिकों सहित आसपास रहने वाले लोगों से पूछताछ कर रही है। साथ ही स्वास्थ्य विभाग से हाल ही में हुए प्रसवों का रिकॉर्ड भी मांगा गया है, ताकि शिशु की पहचान हो सके और जिम्मेदार लोगों तक पहुंचा जा सके।
एएसपी सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी है। आसपास के प्रवासी श्रमिकों से पूछताछ की जा रही है और स्वास्थ्य विभाग से हालिया प्रसवों का रिकॉर्ड तलब किया गया है। उन्होंने कहा कि मामले में जल्द ही आरोपी पकड़े जाएंगे।
Trending Videos
पुलिस ने स्वास्थ्य विभाग से हाल ही में हुए प्रसवों का रिकॉर्ड मांगा
शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू, प्रवासी श्रमिकों से पूछताछ
संवाद न्यूज एजेंसी
ऊना। जिला मुख्यालय से सटे अपर अरनियाला रोड पर रेलवे लाइन के पास वीरवार सुबह झाड़ियों में एक नवजात शिशु का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सुबह टहल रहे प्रवासी श्रमिकों ने कपड़े में लिपटे शिशु को देखा और तुरंत स्थानीय लोगों तथा पुलिस को सूचना दी। जानकारी मिलते ही थाना सदर पुलिस और विजिलेंस की टीम मौके पर पहुंचीं और क्षेत्र को घेराबंदी में लेकर जांच शुरू की।
जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद निवासी अरुण कुमार और बदायूं निवासी सुरजीत वाहन की मरम्मत के लिए ट्रक यूनियन के पास स्थित एक गैरेज में पहुंचे थे। शौच के लिए रेलवे लाइन की ओर जाते समय उनकी नजर झाड़ियों में पड़े कपड़े के एक बंडल पर पड़ी। नजदीक जाकर देखने पर उसमें नवजात शिशु मृत अवस्था में मिला। दोनों ने तुरंत पुलिस और स्थानीय लोगों को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही विजिलेंस थाना कर्मचारी सबसे पहले पहुंचे, जबकि थाना सदर पुलिस भी कुछ ही देर में मौके पर पहुंच गई। प्रारंभिक जांच में शिशु मृत पाया गया। 108 एंबुलेंस के माध्यम से शव को क्षेत्रीय अस्पताल ऊना भेज दिया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
नवजात के मृत मिलने से आसपास के लोगों में आक्रोश और दुख का माहौल है। पुलिस प्रवासी श्रमिकों सहित आसपास रहने वाले लोगों से पूछताछ कर रही है। साथ ही स्वास्थ्य विभाग से हाल ही में हुए प्रसवों का रिकॉर्ड भी मांगा गया है, ताकि शिशु की पहचान हो सके और जिम्मेदार लोगों तक पहुंचा जा सके।
एएसपी सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी है। आसपास के प्रवासी श्रमिकों से पूछताछ की जा रही है और स्वास्थ्य विभाग से हालिया प्रसवों का रिकॉर्ड तलब किया गया है। उन्होंने कहा कि मामले में जल्द ही आरोपी पकड़े जाएंगे।

ऊना में नवजात शिश़ु मिलने पर करवाई में जुटी पुलिस। संवाद