सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   Una News ›   The AYUSH department will provide yoga to TB patients in the district.

Una News: जिले के टीबी मरीजों को आयुष विभाग करवाएगा योग

Shimla Bureau शिमला ब्यूरो
Updated Fri, 28 Nov 2025 12:50 AM IST
विज्ञापन
The AYUSH department will provide yoga to TB patients in the district.
विज्ञापन
स्वास्थ्य और आयुष विभाग की तरफ से लगेंगे शिविर
Trending Videos

ऊना जिले में शुरू हुई अनूठी पहल
वर्चुअल और योग शिविरों के माध्यम से जुड़ रहे मरीज
खास खबर
आशुतोष डोगरा
ऊना। जिले में टीबी मरीजों को जल्द स्वस्थ करने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग ने आयुष विभाग के सहयोग से नई पहल शुरू की है। इसके तहत टीबी मरीजों को योग और मेडिटेशन से जोड़ा जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से टीबी मरीजों का एक व्हॉट्सएप ग्रुप बनाया गया है, जिसके माध्यम से जिला आयुष अधिकारी डॉ. किरण शर्मा प्रतिदिन दोपहर 12 से 1 बजे तक ऑनलाइन योग व मेडिटेशन सत्र करवाती हैं। इससे मरीजों को काफी लाभ मिल रहा है।
टीबी मुक्त जिला बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग लगातार प्रयासरत है। अब इस अभियान को मजबूती देने के लिए आयुष विभाग के सहयोग से योग कार्यक्रम शुरू किया गया है। यह पहल आगामी 8 दिसंबर तक चलेगी। सफल रहने पर इसे आगे भी जारी रखने की योजना है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से टीबी मरीजों को पहले से स्वास्थ्य सुविधाएं, दवाइयां, समय-समय पर स्वास्थ्य जांच और पोषण किटें उपलब्ध करवाई जाती हैं। अब योग और मेडिटेशन जोड़ने से मरीजों की दिनचर्या में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश की जा रही है। इस पहल के तहत मरीजों को वर्चुअल माध्यम और जिलेभर के आरोग्य मंदिरों में आयोजित योग शिविरों के जरिये जोड़ा जा रहा है। टीबी मरीजों के लिए पहली बार इस तरह की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन

डॉ. किरण शर्मा मरीजों को स्वास्थ्य सुधार, उपयुक्त आहार, दिनचर्या, भोजन के समय तथा योग-मेडिटेशन के तरीकों के बारे में मार्गदर्शन दे रही हैं। मरीज घर बैठे योग सीखकर टीबी को मात देने और अन्य बीमारियों से बचने के लिए प्रेरित हो रहे हैं। स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि यदि इस अभियान के सकारात्मक परिणाम मिलते हैं तो इसे और आगे बढ़ाया जाएगा। वर्तमान में जिले में टीबी के 550 मरीज पंजीकृत हैं।

क्षय रोगियों को आयुष विभाग के सहयोग से योग से जोड़ा जा रहा है। इसके लिए वर्चुअल माध्यम और विभिन्न केंद्रों पर लगने वाले योग शिविरों का उपयोग किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से टीबी मरीजों का एक व्हॉट्सएप ग्रुप भी बनाया गया है, जिसके माध्यम से काफी संख्या में मरीज इस अभियान से जुड़ रहे हैं। -डॉ. विशाल ठाकुर, जिला क्षय रोग अधिकारी, ऊना
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed