{"_id":"6974ad32f6c595251f075032","slug":"instructions-to-officials-to-give-regular-timings-in-schools-una-news-c-93-1-ssml1048-179357-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Una News: अधिकारियों को स्कूलों में नियमित समय देने के निर्देश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Una News: अधिकारियों को स्कूलों में नियमित समय देने के निर्देश
विज्ञापन
विज्ञापन
शैक्षणिक वातावरण सुदृढ़ करने के लिए बच्चों से संवाद करें : डीसी
संवाद न्यूज एजेंसी
ऊना। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू की दूरदर्शी पहल अपना विद्यालय–हिमाचल स्कूल अडॉप्शन कार्यक्रम को ऊना जिले में मिशन मोड में प्रभावी ढंग से लागू किया जा रहा है। उपायुक्त जतिन लाल की सतत मॉनिटरिंग तथा प्रशासनिक अधिकारियों की सक्रिय सहभागिता से सरकारी विद्यालयों में न केवल शैक्षणिक वातावरण सुदृढ़ हुआ है, बल्कि विद्यार्थियों में आत्मविश्वास, लक्ष्यबोध और आगे बढ़ने की ठोस प्रेरणा भी विकसित हो रही है। उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे विद्यालयों में नियमित रूप से समय दें और बच्चों के साथ संवाद स्थापित करें।
उपायुक्त जतिन लाल ने बताया कि इस कार्यक्रम की मूल भावना अधिकारियों की सक्रिय सहभागिता और निरंतर संवाद के माध्यम से सरकारी विद्यालयों में गुणात्मक एवं प्रेरणात्मक शैक्षणिक वातावरण का निर्माण करना है, ताकि विद्यार्थियों को उचित मार्गदर्शन और प्रेरणा मिल सके। इसके साथ-साथ ज्ञान का सार्थक आदान-प्रदान, विद्यालयों से जुड़ी समस्याओं का समयबद्ध समाधान तथा आवश्यक सुविधाओं के विकास को भी गति मिल सके। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने गोद लिए गए विद्यालयों में नियमित रूप से समय दें और विद्यार्थियों के साथ निरंतर जुड़ाव बनाए रखें।
उपायुक्त ने बताया कि अपना विद्यालय–हिमाचल स्कूल अडॉप्शन कार्यक्रम के अंतर्गत ऊना जिले में प्रथम चरण में 83 सरकारी विद्यालयों को शामिल किया गया है, जिन्हें विभिन्न प्रशासनिक अधिकारियों की ओर से गोद लिया गया है। उल्लेखनीय है कि उपायुक्त जतिन लाल ने स्वयं जिले के चार सरकारी विद्यालय गोद लिए हैं, जिनमें राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (कन्या) ऊना, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हरोली, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला थानाकलां (बंगाणा) तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धुसाड़ा (अंब) शामिल हैं।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
ऊना। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू की दूरदर्शी पहल अपना विद्यालय–हिमाचल स्कूल अडॉप्शन कार्यक्रम को ऊना जिले में मिशन मोड में प्रभावी ढंग से लागू किया जा रहा है। उपायुक्त जतिन लाल की सतत मॉनिटरिंग तथा प्रशासनिक अधिकारियों की सक्रिय सहभागिता से सरकारी विद्यालयों में न केवल शैक्षणिक वातावरण सुदृढ़ हुआ है, बल्कि विद्यार्थियों में आत्मविश्वास, लक्ष्यबोध और आगे बढ़ने की ठोस प्रेरणा भी विकसित हो रही है। उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे विद्यालयों में नियमित रूप से समय दें और बच्चों के साथ संवाद स्थापित करें।
उपायुक्त जतिन लाल ने बताया कि इस कार्यक्रम की मूल भावना अधिकारियों की सक्रिय सहभागिता और निरंतर संवाद के माध्यम से सरकारी विद्यालयों में गुणात्मक एवं प्रेरणात्मक शैक्षणिक वातावरण का निर्माण करना है, ताकि विद्यार्थियों को उचित मार्गदर्शन और प्रेरणा मिल सके। इसके साथ-साथ ज्ञान का सार्थक आदान-प्रदान, विद्यालयों से जुड़ी समस्याओं का समयबद्ध समाधान तथा आवश्यक सुविधाओं के विकास को भी गति मिल सके। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने गोद लिए गए विद्यालयों में नियमित रूप से समय दें और विद्यार्थियों के साथ निरंतर जुड़ाव बनाए रखें।
विज्ञापन
विज्ञापन
उपायुक्त ने बताया कि अपना विद्यालय–हिमाचल स्कूल अडॉप्शन कार्यक्रम के अंतर्गत ऊना जिले में प्रथम चरण में 83 सरकारी विद्यालयों को शामिल किया गया है, जिन्हें विभिन्न प्रशासनिक अधिकारियों की ओर से गोद लिया गया है। उल्लेखनीय है कि उपायुक्त जतिन लाल ने स्वयं जिले के चार सरकारी विद्यालय गोद लिए हैं, जिनमें राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (कन्या) ऊना, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हरोली, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला थानाकलां (बंगाणा) तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धुसाड़ा (अंब) शामिल हैं।