{"_id":"697a105078be165726086345","slug":"training-to-empower-micro-and-small-businesses-una-news-c-93-1-una1002-179734-2026-01-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Una News: सूक्ष्म और लघु व्यवसायों को सशक्त बनाने के लिए प्रशिक्षण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Una News: सूक्ष्म और लघु व्यवसायों को सशक्त बनाने के लिए प्रशिक्षण
विज्ञापन
विज्ञापन
युवाओं और उद्यमियों को सरकारी ई-मार्केटप्लेस से व्यापार के नए अवसरों से जोड़ना रहा मकसद
43 उद्यमियों, स्टार्टअप संस्थापकों और विभिन्न व्यावसायिक क्षेत्रों से जुड़े प्रतिभागियों ने लिया भाग
संवाद न्यूज एजेंसी
ऊना। स्टार्टअप्स और सूक्ष्म एवं लघु व्यवसायों को सशक्त बनाने के उद्देश्य से बुधवार को सर्विस बिल्डिंग औद्योगिक क्षेत्र मैहतपुर में विशेष प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यशाला प्रदेश के उद्योग विभाग की ओर से नाबार्ड कंसल्टेंसी सर्विसेज के माध्यम से आयोजित की गई। इसमें प्रतिभागियों को भविष्य की व्यावसायिक चुनौतियों के लिए तैयार करने के लिए उच्च कुशल प्रशिक्षकों की ओर से विभिन्न तकनीकी एवं व्यावहारिक सत्र लिए गए। आरएएमपी की डिप्टी प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर मीनाक्षी ठाकुर ने बिजनेस प्लानिंग एवं फाइनेंशियल मैनेजमेंट, जबकि जेम (गवर्नमेंट ई-मार्केट प्लेस) विषय पर पुनीत बख्शी ने प्रतिभागियों को विस्तृत जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर जिला उद्योग केंद्र ऊना के अधिकारी एवं कर्मचारी भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। विशेषज्ञों ने प्रतिभागियों को जेम पोर्टल पर पंजीकरण प्रक्रिया, टेंडरिंग सिस्टम, उत्पाद लिस्टिंग, भुगतान प्रणाली और सरकारी खरीद प्रक्रिया की जानकारी दी। बिजनेस प्लानिंग सत्र में लक्ष्य निर्धारण, बाजार विश्लेषण, रणनीति निर्माण और जोखिम प्रबंधन पर मार्गदर्शन किया गया। फाइनेंशियल मैनेजमेंट सत्र में बजटिंग, कैश फ्लो प्रबंधन, लागत नियंत्रण, लाभ-हानि विश्लेषण और निवेश योजना जैसे व्यावहारिक उपाय साझा किए गए। इस प्रशिक्षण में ऊना जिले के लगभग 43 उद्यमियों, स्टार्टअप संस्थापकों और विभिन्न व्यावसायिक क्षेत्रों के प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतिभागियों ने इसे अत्यंत उपयोगी और ज्ञानवर्धक बताया। आयोजकों ने बताया कि विभाग का मुख्य उद्देश्य स्थानीय युवाओं और उद्यमियों को सरकारी ई-मार्केटप्लेस के माध्यम से व्यापार के नए अवसरों से जोड़ना और उन्हें वित्तीय रूप से सशक्त बनाना है।
Trending Videos
43 उद्यमियों, स्टार्टअप संस्थापकों और विभिन्न व्यावसायिक क्षेत्रों से जुड़े प्रतिभागियों ने लिया भाग
संवाद न्यूज एजेंसी
ऊना। स्टार्टअप्स और सूक्ष्म एवं लघु व्यवसायों को सशक्त बनाने के उद्देश्य से बुधवार को सर्विस बिल्डिंग औद्योगिक क्षेत्र मैहतपुर में विशेष प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यशाला प्रदेश के उद्योग विभाग की ओर से नाबार्ड कंसल्टेंसी सर्विसेज के माध्यम से आयोजित की गई। इसमें प्रतिभागियों को भविष्य की व्यावसायिक चुनौतियों के लिए तैयार करने के लिए उच्च कुशल प्रशिक्षकों की ओर से विभिन्न तकनीकी एवं व्यावहारिक सत्र लिए गए। आरएएमपी की डिप्टी प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर मीनाक्षी ठाकुर ने बिजनेस प्लानिंग एवं फाइनेंशियल मैनेजमेंट, जबकि जेम (गवर्नमेंट ई-मार्केट प्लेस) विषय पर पुनीत बख्शी ने प्रतिभागियों को विस्तृत जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर जिला उद्योग केंद्र ऊना के अधिकारी एवं कर्मचारी भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। विशेषज्ञों ने प्रतिभागियों को जेम पोर्टल पर पंजीकरण प्रक्रिया, टेंडरिंग सिस्टम, उत्पाद लिस्टिंग, भुगतान प्रणाली और सरकारी खरीद प्रक्रिया की जानकारी दी। बिजनेस प्लानिंग सत्र में लक्ष्य निर्धारण, बाजार विश्लेषण, रणनीति निर्माण और जोखिम प्रबंधन पर मार्गदर्शन किया गया। फाइनेंशियल मैनेजमेंट सत्र में बजटिंग, कैश फ्लो प्रबंधन, लागत नियंत्रण, लाभ-हानि विश्लेषण और निवेश योजना जैसे व्यावहारिक उपाय साझा किए गए। इस प्रशिक्षण में ऊना जिले के लगभग 43 उद्यमियों, स्टार्टअप संस्थापकों और विभिन्न व्यावसायिक क्षेत्रों के प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतिभागियों ने इसे अत्यंत उपयोगी और ज्ञानवर्धक बताया। आयोजकों ने बताया कि विभाग का मुख्य उद्देश्य स्थानीय युवाओं और उद्यमियों को सरकारी ई-मार्केटप्लेस के माध्यम से व्यापार के नए अवसरों से जोड़ना और उन्हें वित्तीय रूप से सशक्त बनाना है।