सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Bihar Election Digha Constituency Sanjeev Chaurasiya, Divya Gautam, bjp , cpi (ml (l)

सीट का समीकरण: बीते तीन चुनाव में दो भाजपा तो एक रहा जदयू के नाम, ऐसा है दीघा विधानसभा सीट का चुनावी इतिहास

इलेक्शन डेस्क, अमर उजाला Published by: अस्मिता त्रिपाठी Updated Tue, 04 Nov 2025 07:54 AM IST
सार

बिहार की विधानसभा सीटों से जुड़ी खास सीरीज ‘सीट का समीकरण’ में आज बात  दीघा सीट की करेंगे। इस सीट पर 2020 में भाजपा के संजीव चौरसिया को जीत मिली थी। 

विज्ञापन
Bihar Election Digha Constituency Sanjeev Chaurasiya, Divya Gautam, bjp , cpi (ml (l)
बिहार चुनाव 2025 - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बिहार में विधानसभा चुनाव में नामांकन की प्रक्रिया समाप्त हो गई है। इस हफ्ते पहले चरण का मतदान होना है। इससे पहले हर दल ने वादों का पिटारा भी खोल दिया है। नेता एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप भी लगा रहे हैं। बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की 121 सीटों के लिए 1314 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। इस चरण में 6 नवंबर को मतदान होना है। वहीं, दूसरे चरण की 122 सीटों के लिए 1302 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं। दूसरे चरण के लिए 11 नवंबर को मतदान होना है। नतीजे 14 नवंबर को आएंगे। इस सियासी हलचल के बीच अमर उजाला की खास सीरीज ‘सीट का समीकरण’ में आज दीघा विधानसभा सीट की बात करेंगे। इस सीट से भाजपा ने एक बार फिर संजीव चौरसिया को टिकट दिया है। वहीं, भाकपा (माले ) ने दिव्या गौतम और जनसुराज ने रितेश रंजन को चुनावी मैदान में उतरा है। 

Trending Videos

कब है बिहार में चुनाव

बिहार में 243 विधानसभा सीटों के लिए दो चरण में 6 नवंबर और 11 नवंबर को मतदान होगा। 14 नवंबर को नतीजे आएंगे। पहले चरण में 6 नवंबर को121 सीटों पर वोटिंग होगी। वहीं, दूसरे चरण में 11 नवंबर को 122 सीटों पर वोटिंग होगी। इस बार राज्य में कुल 7.43 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। इनमें लगभग 14 लाख नए मतदाता शामिल हैं, जो पहली बार वोट डालेंगे। 

  • पहले चरण में मधेपुरा, सहरसा, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, सिवान, सारण, वैशाली, समस्तीपुर, बेगूसराय, खगड़िया, मुंगेर, लखीसराय, शेखपुरा, नालंदा, पटना, भोजपुर, बक्सर जिलों में चुनाव होगा। 
  • दूसरे चरण में पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, बांका, कैमूर, रोहतास, अरवल, जहानाबाद, औरंगाबाद, गया, नवादा, जमुई जिलों में चुनाव होगा।
  • सीट का समीकरण सीरीज की सभी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
विज्ञापन
विज्ञापन

अब जानें जिले के बारे में 

बिहार के 38 जिलों में से एक जिला पटना भी है। पटना जिला छह अनुमंडल और 23 ब्लॉक में बंटा है। जिले में 14 विधानसभा सीटें हैं। इनमें मोकामा, बाढ़, बख्तियारपुर, दीघा, बांकीपुर, कुम्हरार, पटना साहिब, फतुहा, दानापुर, मनेर, फुलवारी (एससी), मसौढ़ी (एससी), पालीगंज, बिक्रम शामिल हैं। ‘सीट का समीकरण’ सीरीज में आज दीघा विधानसभा सीट की बात करेंगे। दीघा सीट पर पहली बार चुनाव 2010 में चुनाव हुआ था। 

2010: जदयू को मिली जीत 

2010 के चुनाव में दीघा सीट से जदयू की पूनम देवी को जीत मिली। इस चुनाव में उन्होंने लोजपा के सत्या नंद शर्मा को 60,462 वोट से हराया था। पूनम देवी को कुल 81,247 वोट मिले। वहीं, सत्यानंद शर्मा को 20,785 वोट मिले। 

2015: भाजपा को मिली जीत 

  • 2015 के विधानसभा चुनाव में दीघा सीट से भाजपा के संजीव चौरसिया को जीत मिली थी। उन्होंने जदयू के राजीव रंजन प्रसाद को 24,779 वोट से मात दी। संजीव चौरसिया को कुल 92,671 वोट मिले। वहीं, राजीव रंजन प्रसाद को 67,892 वोट से संतोष करना पड़ा। 

2020 के चुनाव में भाजपा के संजीव चौरसिया को दीघा सीट से दूसरी बार जीत मिली। इस बार उन्होंने भाकपा (माले) के शशि यादव को 46,234 वोट से हराया। संजीव चौरसिया को कुल  97,318 वोट मिले। वहीं, शशि यादव को 51,084 वोट मिले। 

 

 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed