{"_id":"61e60894dabaef075e38cbea","slug":"magnitude-4-9-earthquake-occurred-at-148-north-northwest-of-basar-arunachal-pradesh-at-early-morning-today-national-center-for-seismology","type":"story","status":"publish","title_hn":"अरुणाचल प्रदेश : तड़के उत्तर-उत्तर पश्चिम इलाके बसर में आया भूकंप, 4.9 रही रिक्टर पैमाने पर तीव्रता","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
अरुणाचल प्रदेश : तड़के उत्तर-उत्तर पश्चिम इलाके बसर में आया भूकंप, 4.9 रही रिक्टर पैमाने पर तीव्रता
एजेंसी, ईटानगर/गुवाहाटी।
Published by: योगेश साहू
Updated Tue, 18 Jan 2022 05:53 AM IST
विज्ञापन
सार
इससे पहले पूर्वोत्तर भारत में रविवार और सोमवार की दरम्यानी रात को 30 मिनट के अंदर भूकंप के दो झटके महसूस किए गए थे। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) के अधिकारियों ने बताया कि भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.5 और 3.8 आंकी गई थी।

भूकंप
- फोटो : iStock
विस्तार
अरुणाचल प्रदेश में मंगलवार तड़के भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप यहां के उत्तर-उत्तर पश्चिम इलाके बसर में आया था। नेशन सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.9 मापी गई है। फिलहाल किसी तरह के जानमाल का नुकसान होने की सूचना नहीं है। इस संबंध में अधिक जानकारी का इंतजार किया जा रहा है।
विज्ञापन

Trending Videos
Magnitude 4.9 earthquake occurred at 148 north-northwest of Basar, Arunachal Pradesh at 4:30 am today: National Center for Seismology
— ANI (@ANI) January 17, 2022
विज्ञापन
विज्ञापन
भूकंप के दो झटकों से सहमा पूर्वोत्तर भारत
इससे पहले पूर्वोत्तर भारत में रविवार और सोमवार की दरम्यानी रात को 30 मिनट के अंदर भूकंप के दो झटके महसूस किए गए थे। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) के अधिकारियों ने बताया कि भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.5 और 3.8 आंकी गई थी। उन्होंने इस भूकंप से किसी तरह के जानमाल के नुकसान की कोई खबर होने से इनकार किया था।
एनसीएस के अनुसार देर रात 2:11 बजे आए भूकंप का केंद्र असम के कछार जिले में 35 किलोमीटर जमीन के नीचे था। 3.8 की तीव्रता वाला दूसरा भूकंप देर रात 2:39 बजे आया, जिसका केंद्र मणिपुर के कांगपोकपी इलाके में 20 किलोमीटर की गहराई में था।
एनसीएस के अनुसार, 13 जनवरी को भी कांगपोकपी में चार की तीव्रता का भूकंप आया था। इस साल मणिपुर के विभिन्न हिस्सों में तीन बार भूकंप आ चुका है, जिनमें चार जनवरी को तामेंगलोंग और चंदेल क्षेत्रों में आए भूकंप शामिल हैं। असम में 6 जनवरी को सोनितपुर में 3.2 तीव्रता का एक और भूकंप आया था।