सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Maharashtra ›   Maharashtra BJP chief Ravindra Chavan said Kalyan-Dombivli, Thane and Ulhasnagar will have Mahayuti mayors

Maharashtra: कल्याण-डोंबिवली, ठाणे और उल्हासनगर में होंगे महायुति के मेयर, फडणवीस की वापसी के बाद अंतिम फैसला

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई Published by: लव गौर Updated Wed, 21 Jan 2026 11:47 PM IST
विज्ञापन
सार

महाराष्ट्र के सत्तारूढ़ दल महायुति के प्रमुख घटक भाजपा और शिवसेना के बीच बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के मेयर पद को लेकर खींचतान चल रही है। इस बीच कल्याण-डोंबिवली, ठाणे और उल्हासनगर में महायुति का मेयर बनना तय हो गया है। जिस पर अंतिम फैसला सीएम फडणवीस के दावोस से लौटने के बाद लिया जाएगाा।

Maharashtra BJP chief Ravindra Chavan said Kalyan-Dombivli, Thane and Ulhasnagar will have Mahayuti mayors
देवेंद्र फडणवीस और एकनाथ शिंदे - फोटो : पीटीआई
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

महाराष्ट्र में मुंबई समेत 29 निकाय चुनाव के नतीजों के बाद अब मेयर को लेकर खींचतान चल रही है। एक तरफ जहां बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के मेयर पद को लेकर भाजपा और शिवसेना के बीच तनातनी दिखाई दे रही है। तो दूसरी तरफ कल्याण-डोंबिवली, ठाणे और उल्हासनगर में महायुति का मेयर बनना लगभग तय हो गया है।

Trending Videos


मनसे के पार्षदों का शिंदे को समर्थन की पेशकश
महाराष्ट्र भाजपा प्रमुख रविंद्र चव्हाण ने बुधवार को कहा कि महायुति कल्याण-डोम्बिवली नगर निगम में अपना महापौर नियुक्त करेगी। यह घोषणा ऐसे समय में की गई है जब राजनीतिक समीकरणों को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है, क्योंकि एमएनएस के पांच पार्षदों ने नगर निकाय में भाजपा की सहयोगी शिवसेना को समर्थन देने की पेशकश की है।

विज्ञापन
विज्ञापन

चव्हाण ने यह भी कहा कि महायुति के पास उल्हासनगर और ठाणे नगर निगमों में महापौर होंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा-शिवसेना गठबंधन को तीनों नगर निकायों में जनता का स्पष्ट जनादेश मिला है। इसके अनुसार महापौर पदों पर महायुति उम्मीदवार ही नियुक्त होंगे।


फडणवीस की वापसी के बाद अंतिम फैसला
चव्हाण ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के दावोस से लौटने के बाद अंतिम निर्णय लिया जाएगा, जब मुंबई में उनके और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बीच एक संयुक्त बैठक होगी। महाराष्ट्र भाजपा प्रमुख ने बताया कि पिछले सप्ताह उन्होंने और शिंदे ने तीनों नगर निगमों में महापौर पदों को लेकर विस्तृत चर्चा की थी। चव्हाण ने अपने बयान में कहा कि जनता ने तीनों नगर निगमों में महायुति को जनादेश दिया है, इसलिए गठबंधन सरकार बनाएगी।

ये भी पढ़ें: Maharashtra: उल्हासनगर नगर निकाय में शिवसेना शिंदे गुट भाजपा से मजबूत, वीबीए के दो कॉर्पोरेटर ने दिया समर्थन

बता दें कि शिवसेना ने ठाणे नगर निगम में 75 वार्ड जीते। गठबंधन सहयोगी भारतीय जनता पार्टी ने 28 सीटें हासिल कीं, जो 131 सदस्यीय नगर निकाय के बहुमत के आंकड़े 66 से कहीं अधिक है। उल्हासनगर नगर निगम के कुल 78 सदस्यीय वार्ड के लिए सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन के दोनों घटक दलो भाजपा और शिवसेना ने स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ा और क्रमशः 37 और 36 सीटें जीतीं। इसी बीच शिवसेना ने प्रकाश अंबेडकर की वंचित बहुजन अघाड़ी (वीबीए) से नव निर्वाचित दो पार्षदों का समर्थन हासिल करके अपनी स्थिति और मजबूत कर ली।

कल्याण डोंबिवली नगर निगम (केडीएमसी) की 122 सदस्यीय परिषद में शिवसेना 53 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है, जबकि सहयोगी भाजपा 50 सीटों के साथ दूसरे स्थान पर है। पांच एमएनएस पार्षदों के समर्थन से गठबंधन में अब 108 सदस्य हैं। शिवसेना (यूबीटी), कांग्रेस और एनसीपी (एसपी) ने क्रमशः ग्यारह, दो और एक सीट जीती है।

अन्य वीडियो

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed