{"_id":"65c70cf0d837c416d40fe7f8","slug":"nia-raids-at-many-places-in-jammu-and-kashmir-2024-02-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"NIA Raids: जम्मू-कश्मीर में कई जगहों पर एनआईए की छापेमारी, टेरर फंडिंग मामले में की कार्रवाई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
NIA Raids: जम्मू-कश्मीर में कई जगहों पर एनआईए की छापेमारी, टेरर फंडिंग मामले में की कार्रवाई
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जम्मू और कश्मीर
Published by: विजय पुंडीर
Updated Sat, 10 Feb 2024 11:13 AM IST
विज्ञापन
प्रतीकात्मक तस्वीर
- फोटो : social media
विज्ञापन
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम के तहत एक गैरकानूनी संगठन जमात-ए-इस्लामी जम्मू-कश्मीर द्वारा आतंकी फंडिंग के मामले में शनिवार को कश्मीर के कुछ हिस्सों में तलाशी ली।
सूत्रों का कहना है कि एजेंसी के अधिकारी ये छापेमारी कश्मीर के दक्षिणी क्षेत्र के अलावा श्रीनगर और जम्मू में भी कर रहे हैं। सूत्रों ने कहा कि जम्मू-कश्मीर पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) के साथ निकट समन्वय में छापेमारी चल रही है।
28 फरवरी, 2019 को यूए (पी) अधिनियम के तहत एक गैरकानूनी संघ घोषित होने के बाद भी, जमात-ए-इस्लामी को जम्मू-कश्मीर में आतंकी फंडिंग गतिविधियों को अंजाम देते हुए पाया गया है।
Trending Videos
विज्ञापन
विज्ञापन
सूत्रों का कहना है कि एजेंसी के अधिकारी ये छापेमारी कश्मीर के दक्षिणी क्षेत्र के अलावा श्रीनगर और जम्मू में भी कर रहे हैं। सूत्रों ने कहा कि जम्मू-कश्मीर पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) के साथ निकट समन्वय में छापेमारी चल रही है।
28 फरवरी, 2019 को यूए (पी) अधिनियम के तहत एक गैरकानूनी संघ घोषित होने के बाद भी, जमात-ए-इस्लामी को जम्मू-कश्मीर में आतंकी फंडिंग गतिविधियों को अंजाम देते हुए पाया गया है।