{"_id":"6926df9d6e15e4e2750708a4","slug":"waqf-board-chairperson-andrabi-said-india-is-secular-muslims-are-playing-their-right-role-here-2025-11-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"दरख्शां का बयान: सीएम से लेकर मंत्री तक सभी मुस्लिम... भारत सबका देश है; मुसलमान अपना सही किरदार निभा रहे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
दरख्शां का बयान: सीएम से लेकर मंत्री तक सभी मुस्लिम... भारत सबका देश है; मुसलमान अपना सही किरदार निभा रहे
अमर उजाला नेटवर्क, श्रीनगर
Published by: निकिता गुप्ता
Updated Wed, 26 Nov 2025 04:38 PM IST
सार
दरख्शां अंद्राबी ने मौलाना अरशद मदनी के बयान पर कहा कि भारत एक धर्मनिरपेक्ष देश है जहां मुसलमान सम्मान और बराबरी के साथ अपना किरदार निभा रहे हैं। यह भी कहा कि जम्मू-कश्मीर में मुख्यमंत्री से लेकर मंत्रियों और वक्फ बोर्ड तक, मुसलमान महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां निभा रहे हैं, इसलिए भेदभाव का आरोप निराधार है।
विज्ञापन
जम्मू-कश्मीर वक्फ बोर्ड की चेयरपर्सन दरख्शां अंद्राबी
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
जम्मू-कश्मीर वक्फ बोर्ड की चेयरपर्सन दरख्शां अंद्राबी ने मौलाना अरशद मदनी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भारत एक धर्मनिरपेक्ष देश है और यहां मुसलमान पूरी स्वतंत्रता और सम्मान के साथ अपना किरदार निभा रहे हैं।
Trending Videos
अंद्राबी ने कहा, मैं जम्मू-कश्मीर वक्फ बोर्ड की चेयरपर्सन हूं और मैं मुसलमान हूं। जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री भी मुसलमान हैं, हमारे मंत्री भी मुसलमान ही हैं। हम ऐसी रियासत में रहते हैं जहां हर कदम पर अपने लोग दिखते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
पूरे देश में मुसलमान अपनी भूमिका ईमानदारी से निभा रहे हैं और भारत का संविधान सभी धर्मों को बराबरी का अधिकार देता है।
#WATCH श्रीनगर (जम्मू और कश्मीर): जम्मू-कश्मीर वक्फ बोर्ड की चेयरपर्सन दरख्शां अंद्राबी ने मौलाना अरशद मदनी के बयान पर कहा, "मैं जम्मू कश्मीर वक्फ बोर्ड की चेयरपर्सन हूं। मैं मुसलमान ही हूं। जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री भी मुसलमान ही हैं। हमारे वजीर भी मुसलमान ही हैं। हम उस रियासत… pic.twitter.com/XIE7apmmCA
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 26, 2025