{"_id":"6930a05dc9953b4e010a490e","slug":"rajauri-news-accident-rajouri-news-c-272-1-raj1001-106069-2025-12-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rajouri News: चिंग्स में अनियंत्रित कार पैराफिट से टकराई, दो की मौत, तीन घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rajouri News: चिंग्स में अनियंत्रित कार पैराफिट से टकराई, दो की मौत, तीन घायल
संवाद न्यूज एजेंसी, राजौरी
Updated Thu, 04 Dec 2025 02:11 AM IST
विज्ञापन
राजोरी चिंग्स सड़क हादसे मे क्षतिग्रस्त कार फोटो स्रोत संवाद
विज्ञापन
कोहरे में तेज रफ्तार को माना जा रहा हादसे की वजह
राजोरी। जम्मू से पुंछ जा रही तेज रफ्तार यात्री कार मंगलवार सुबह राजोरी के पाठी बावली चिंग्स क्षेत्र में सड़क किनारे पैराफिट (सुरक्षा दीवार) से टकरा गई। हादसे में कार में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन घायल हैं। घायलों का राजकीय मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) में उपचार चल रहा है।
डॉक्टरों के अनुसार नौशेरा के ताला टांडा बेरीपत्तन निवासी नेक सिंह, पुंछ के सैला सुरनकोट निवासी मो. याकूब को जब तक जीएमसी लाया गया उनकी मौत हो चुकी थी। वहीं पुंछ के मुश्ताक हुसैन व मो. सगीर और पुंछ के ही सैला सुरनकोट निवासी मो. फारूक का इलाज जारी है। घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है। शवों का पोस्टमार्टम कर परिवार के हवाले कर दिया गया। हादसे का करण तेज रफ्तार को बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि तड़के कोहरा था जिसके कारण चालक संतुलन खो बैठा और कार हादसे का शिकार हो गई।
Trending Videos
राजोरी। जम्मू से पुंछ जा रही तेज रफ्तार यात्री कार मंगलवार सुबह राजोरी के पाठी बावली चिंग्स क्षेत्र में सड़क किनारे पैराफिट (सुरक्षा दीवार) से टकरा गई। हादसे में कार में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन घायल हैं। घायलों का राजकीय मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) में उपचार चल रहा है।
डॉक्टरों के अनुसार नौशेरा के ताला टांडा बेरीपत्तन निवासी नेक सिंह, पुंछ के सैला सुरनकोट निवासी मो. याकूब को जब तक जीएमसी लाया गया उनकी मौत हो चुकी थी। वहीं पुंछ के मुश्ताक हुसैन व मो. सगीर और पुंछ के ही सैला सुरनकोट निवासी मो. फारूक का इलाज जारी है। घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है। शवों का पोस्टमार्टम कर परिवार के हवाले कर दिया गया। हादसे का करण तेज रफ्तार को बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि तड़के कोहरा था जिसके कारण चालक संतुलन खो बैठा और कार हादसे का शिकार हो गई।

राजोरी चिंग्स सड़क हादसे मे क्षतिग्रस्त कार फोटो स्रोत संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन