{"_id":"6931f9566c059bf5060b497b","slug":"rajauri-news-ceo-visit-rajouri-news-c-272-1-raj1001-106083-2025-12-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rajouri News: सीईओ ने जिले में नए तरीके से किया 200 स्कूलों का औचक निरीक्षण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rajouri News: सीईओ ने जिले में नए तरीके से किया 200 स्कूलों का औचक निरीक्षण
संवाद न्यूज एजेंसी, राजौरी
Updated Fri, 05 Dec 2025 02:42 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
मिड-डे मील की क्वालिटी और स्कूल के कामकाज पर नजर रखने के लिए की कार्रवाई
राजोरी। मिड-डे मील तय मेन्यू के हिसाब से नहीं दिए जाने की शिकायतों पर कार्रवाई करते मुख्य शिक्षा अधिकारी (सीईओ) मोहम्मद हाफिज ने पूरे जिले के 200 स्कूलों का निरीक्षण किया। यह राजोेरी के एजुकेशन सेक्टर में अब तक की सबसे बड़े निरीक्षण में से है।
उन्होंने स्टाफ की अटेंडेंस चेक करने, मिड-डे मील की क्वालिटी और मेन्यू के पालन को वेरिफाई करने और हर विजिट किए गए स्कूल में एकेडमिक परफार्मेंस का अंदाजा लगाने के लिए स्पेशल इंस्पेक्शन टीमें तैनात की गईं। सभी नतीजों को ध्यान से डॉक्यूमेंट करने और कमियों को प्राथमिकता पर रिपोर्ट करने का निर्देश दिया गया था। सीईओ ने खुद आगे बढ़कर कई स्कूलों का सरप्राइज विजिट किया। उन्होंने परोसे जा रहे भोजन की जांच, एमडीएम की गुणवत्ता के बारे में छात्रों के साथ बातचीत की और स्कूल के रसोईघरों के स्वच्छता मानकों की समीक्षा की।
सीईओ ने तत्काल सुधार के लिए ऑन-स्पॉट निर्देश जारी किए और आश्वासन दिया कि सभी लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ सख्त विभागीय कार्रवाई शुरू की जाएगी। सीईओ मोहम्मद हाफिज के सक्रिय और व्यावहारिक नेतृत्व ने एक मजबूत और स्पष्ट संदेश दिया है कि छात्रों के कल्याण, पोषण या शिक्षा में किसी भी तरह का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
Trending Videos
राजोरी। मिड-डे मील तय मेन्यू के हिसाब से नहीं दिए जाने की शिकायतों पर कार्रवाई करते मुख्य शिक्षा अधिकारी (सीईओ) मोहम्मद हाफिज ने पूरे जिले के 200 स्कूलों का निरीक्षण किया। यह राजोेरी के एजुकेशन सेक्टर में अब तक की सबसे बड़े निरीक्षण में से है।
उन्होंने स्टाफ की अटेंडेंस चेक करने, मिड-डे मील की क्वालिटी और मेन्यू के पालन को वेरिफाई करने और हर विजिट किए गए स्कूल में एकेडमिक परफार्मेंस का अंदाजा लगाने के लिए स्पेशल इंस्पेक्शन टीमें तैनात की गईं। सभी नतीजों को ध्यान से डॉक्यूमेंट करने और कमियों को प्राथमिकता पर रिपोर्ट करने का निर्देश दिया गया था। सीईओ ने खुद आगे बढ़कर कई स्कूलों का सरप्राइज विजिट किया। उन्होंने परोसे जा रहे भोजन की जांच, एमडीएम की गुणवत्ता के बारे में छात्रों के साथ बातचीत की और स्कूल के रसोईघरों के स्वच्छता मानकों की समीक्षा की।
विज्ञापन
विज्ञापन
सीईओ ने तत्काल सुधार के लिए ऑन-स्पॉट निर्देश जारी किए और आश्वासन दिया कि सभी लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ सख्त विभागीय कार्रवाई शुरू की जाएगी। सीईओ मोहम्मद हाफिज के सक्रिय और व्यावहारिक नेतृत्व ने एक मजबूत और स्पष्ट संदेश दिया है कि छात्रों के कल्याण, पोषण या शिक्षा में किसी भी तरह का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।