{"_id":"6930a089305e25ba2a085bc4","slug":"naushera-news-cricket-championship-rajouri-news-c-273-1-now1001-101507-2025-12-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rajouri News: फर्स्ट सेमेस्टर बी ने जीता मुकाबला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rajouri News: फर्स्ट सेमेस्टर बी ने जीता मुकाबला
संवाद न्यूज एजेंसी, राजौरी
Updated Thu, 04 Dec 2025 02:11 AM IST
विज्ञापन
फोटो :- नौशेरा डिग्री कॉलेज में चल रही क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन
विज्ञापन
नौशेरा सरकारी डिग्री कॉलेज में क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन
नौशेरा। सरकारी डिग्री कॉलेज कॉलेज मैदान में बुधवार को क्रिकेट प्रतियोगिता 2025 का समापन हो गया। इसमें स्टूडेंट्स और स्टाफ दोनों ने जोश के साथ हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में शानदार खेल भावना, टीम वर्क और मुकाबला करने की भावना दिखी।
नॉकआउट-फॉर्मेट वाले इस मुकाबले में कुल छह टीमों ने हिस्सा लिया : पहला सेमेस्टर ए पहला सेमेस्टर बी, तीसरा सेमेस्टर टीम, मिक्स्ड टीम, एनसीसी टीम और स्टाफ टीम। प्रतियोगिता 28 नवंबर को पहले दिन के मैचों के साथ शुरू हुई जिसमें स्टाफ टीम ने पहले सेमेस्टर ए को हराया, जबकि पहले सेमेस्टर बी ने मिक्स्ड टीम को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की।
सेमीफाइनल दो दिनों तक चले। 28 नवंबर को स्टाफ टीम का मुकाबला तीसरे सेमेस्टर टीम से हुआ और वह जीत गई और फाइनल में जगह बनाई। 29 नवंबर को पहली सेमेस्टर बी टीम ने एनसीसी टीम को हराकर स्टाफ टीम के साथ एक रोमांचक फाइनल मुकाबला तय किया।
तीन दिसंबर को हुआ फाइनल मैच काफी कड़ा और रोमांचक था। टॉस जीतकर पहली सेमेस्टर बी टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 15 ओवर में 150 रन बनाए। स्टाफ टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 137 रन बनाए, लेकिन आखिर में हार गई। फर्स्ट सेमेस्टर बी टीम के उदय बख्शी ने सबसे अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने 29 गेंदों पर 47 रन बनाए और 3 ओवर में 3 विकेट लिए। स्टाफ टीम के प्रोफेसर गौतम शर्मा ने 17 गेंदों पर 35 रन और 3 ओवर में 2 विकेट लेकर अच्छा प्रदर्शन किया। फर्स्ट सेमेस्टर बी के कैप्टन अर्जुन खोखर को उनकी शानदार लीडरशिप और अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम रोल के लिए मैन ऑफ द टूर्नामेंट का अवॉर्ड दिया गया।
समापन समारोह में प्रिंसिपल डॉ. शमीम अहमद आजाद ने विजेता टीम और स्टाफ टीम दोनों को उनके शानदार परफॉर्मेंस और स्पोर्ट्समैनशिप के लिए बधाई दी। उन्होंने प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए स्पोर्ट्स और फिजिकल एजुकेशन एचओडी प्रो. गौतम शर्मा की तारीफ की। डॉ. आजाद ने कहा कि स्पोर्ट्स सिर्फ जीतने के बारे में नहीं हैं। जीडीसी नौशेरा सभी स्टूडेंट्स, स्टाफ मेंबर्स और वॉलंटियर्स को उनके कीमती योगदान के लिए दिल से धन्यवाद देता है, जिससे इंट्राम्यूरल क्रिकेट टूर्नामेंट 2025 एक यादगार और बहुत सफल स्पोर्टिंग इवेंट बन गया।
Trending Videos
नौशेरा। सरकारी डिग्री कॉलेज कॉलेज मैदान में बुधवार को क्रिकेट प्रतियोगिता 2025 का समापन हो गया। इसमें स्टूडेंट्स और स्टाफ दोनों ने जोश के साथ हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में शानदार खेल भावना, टीम वर्क और मुकाबला करने की भावना दिखी।
नॉकआउट-फॉर्मेट वाले इस मुकाबले में कुल छह टीमों ने हिस्सा लिया : पहला सेमेस्टर ए पहला सेमेस्टर बी, तीसरा सेमेस्टर टीम, मिक्स्ड टीम, एनसीसी टीम और स्टाफ टीम। प्रतियोगिता 28 नवंबर को पहले दिन के मैचों के साथ शुरू हुई जिसमें स्टाफ टीम ने पहले सेमेस्टर ए को हराया, जबकि पहले सेमेस्टर बी ने मिक्स्ड टीम को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की।
विज्ञापन
विज्ञापन
सेमीफाइनल दो दिनों तक चले। 28 नवंबर को स्टाफ टीम का मुकाबला तीसरे सेमेस्टर टीम से हुआ और वह जीत गई और फाइनल में जगह बनाई। 29 नवंबर को पहली सेमेस्टर बी टीम ने एनसीसी टीम को हराकर स्टाफ टीम के साथ एक रोमांचक फाइनल मुकाबला तय किया।
तीन दिसंबर को हुआ फाइनल मैच काफी कड़ा और रोमांचक था। टॉस जीतकर पहली सेमेस्टर बी टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 15 ओवर में 150 रन बनाए। स्टाफ टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 137 रन बनाए, लेकिन आखिर में हार गई। फर्स्ट सेमेस्टर बी टीम के उदय बख्शी ने सबसे अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने 29 गेंदों पर 47 रन बनाए और 3 ओवर में 3 विकेट लिए। स्टाफ टीम के प्रोफेसर गौतम शर्मा ने 17 गेंदों पर 35 रन और 3 ओवर में 2 विकेट लेकर अच्छा प्रदर्शन किया। फर्स्ट सेमेस्टर बी के कैप्टन अर्जुन खोखर को उनकी शानदार लीडरशिप और अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम रोल के लिए मैन ऑफ द टूर्नामेंट का अवॉर्ड दिया गया।
समापन समारोह में प्रिंसिपल डॉ. शमीम अहमद आजाद ने विजेता टीम और स्टाफ टीम दोनों को उनके शानदार परफॉर्मेंस और स्पोर्ट्समैनशिप के लिए बधाई दी। उन्होंने प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए स्पोर्ट्स और फिजिकल एजुकेशन एचओडी प्रो. गौतम शर्मा की तारीफ की। डॉ. आजाद ने कहा कि स्पोर्ट्स सिर्फ जीतने के बारे में नहीं हैं। जीडीसी नौशेरा सभी स्टूडेंट्स, स्टाफ मेंबर्स और वॉलंटियर्स को उनके कीमती योगदान के लिए दिल से धन्यवाद देता है, जिससे इंट्राम्यूरल क्रिकेट टूर्नामेंट 2025 एक यादगार और बहुत सफल स्पोर्टिंग इवेंट बन गया।