{"_id":"69522e61886f21357704dad8","slug":"a-fire-incident-was-reported-involving-a-three-storied-residential-house-at-umar-colony-lal-bazar-srinagar-2025-12-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Srinagar: लाल बाजार के तीन मंजिला मकान में लगी भीषण आग, जानमाल का कोई नुकसान नहीं, जांच जारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Srinagar: लाल बाजार के तीन मंजिला मकान में लगी भीषण आग, जानमाल का कोई नुकसान नहीं, जांच जारी
अमर उजाला नेटवर्क, श्रीनगर
Published by: निकिता गुप्ता
Updated Mon, 29 Dec 2025 01:02 PM IST
सार
श्रीनगर के लाल बाजार स्थित उमर कॉलोनी में तीन मंजिला आवासीय मकान में आग लगी, जिसे दमकल कर्मियों ने समय रहते काबू में किया।
विज्ञापन
श्रीनगर में तीन मंजिला मकान में लगी आग,
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
श्रीनगर शहर के लाल बाजार स्थित उमर कॉलोनी में एक तीन मंजिला आवासीय मकान में आग लगने की घटना सामने आई है। आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।
Trending Videos
दमकल कर्मियों की तत्परता से आग को आसपास की इमारतों तक फैलने से रोक लिया गया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। इस घटना में किसी के हताहत होने या घायल होने की कोई सूचना नहीं है। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है और मामले की जांच की जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
#WATCH | Jammu and Kashmir: A fire incident was reported involving a three-storied residential house at Umar Colony, Lal Bazar, Srinagar. Several fire tenders were rushed to the spot. After sustained efforts, the fire was successfully contained to the affected house, thereby… pic.twitter.com/0MCquGsgc0
— ANI (@ANI) December 29, 2025