{"_id":"695236b82a37d17eeb0e699c","slug":"fresh-spell-of-rain-snow-likely-in-kashmir-2025-12-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jammu Kashmir Today Weather: कश्मीर में बारिश और बर्फबारी की संभावना, रात का तापमान सामान्य से अधिक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jammu Kashmir Today Weather: कश्मीर में बारिश और बर्फबारी की संभावना, रात का तापमान सामान्य से अधिक
अमर उजाला नेटवर्क, श्रीनगर
Published by: निकिता गुप्ता
Updated Mon, 29 Dec 2025 01:37 PM IST
सार
कश्मीर में मंगलवार को बारिश और बर्फबारी की संभावना है, जबकि रात का तापमान इस मौसम के औसत से ऊपर बना हुआ है।
विज्ञापन
जोजिला दर्रे पर यातायात बाधित होने की आशंका
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मौसम विभाग के अनुसार कश्मीर में एक बार फिर बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान है। रविवार रात घाटी में रात का तापमान इस मौसम के औसत से ऊपर दर्ज किया गया।
Trending Videos
मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को कश्मीर में मध्यम स्तर की बर्फबारी की संभावना है। इसके अलावा, बुधवार और गुरुवार को मौसम अधिकतर बादलछाया रहने का अनुमान है और ऊंचे इलाकों में बारिश या बर्फबारी की संभावना है।
विज्ञापन
विज्ञापन
श्रीनगर शहर में रविवार रात न्यूनतम तापमान 0.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो इस समय के औसत से 3.4 डिग्री अधिक है। वहीं, गुलमर्ग घाटी का सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां तापमान माइनस 2.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हालांकि, यह औसत से तीन डिग्री अधिक था।
दक्षिण कश्मीर में पर्यटन स्थल पहलगाम में न्यूनतम तापमान माइनस 1.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो औसत से 3.4 डिग्री ऊपर था। कश्मीर का प्रवेश द्वार काजीगुंड में न्यूनतम तापमान शून्य डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।