{"_id":"694c49940cbbbbceee0ecbbf","slug":"celebrating-the-birth-of-daughters-srinagar-news-c-10-lko1027-794170-2025-12-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Srinagar News: बेटियों के जन्म का मनाया जश्न","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Srinagar News: बेटियों के जन्म का मनाया जश्न
संवाद न्यूज एजेंसी, श्रीनगर
Updated Thu, 25 Dec 2025 01:44 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
श्रीनगर। सामाजिक कल्याण विभाग ने मिशन शक्ति के तहत संकल्प हब फॉर एम्पावरमेंट ऑफ वुमेन, श्रीनगर के माध्यम से बुधवार को जेएलएनएम अस्पताल में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के अंतर्गत नवजात बेटियों के जन्म का उत्सव मनाते हुए बेबी किट्स का वितरण किया।
इस आयोजन का उद्देश्य बेटी के जन्म को महत्वपूर्ण मानते हुए उसका उत्सव मनाने की महत्ता को उजागर करना था। नवजात बेटियों की माताओं को बेबी किट्स वितरित की गईं। यह पहल सुनिश्चित करती है कि माताएं अस्पताल से बुनियादी जरूरतों से सुसज्जित होकर जाएं। इससे मातृत्व की शुरुआत में उन्हें सुविधा, आश्वासन और गरिमा प्राप्त हो। संवाद
Trending Videos
इस आयोजन का उद्देश्य बेटी के जन्म को महत्वपूर्ण मानते हुए उसका उत्सव मनाने की महत्ता को उजागर करना था। नवजात बेटियों की माताओं को बेबी किट्स वितरित की गईं। यह पहल सुनिश्चित करती है कि माताएं अस्पताल से बुनियादी जरूरतों से सुसज्जित होकर जाएं। इससे मातृत्व की शुरुआत में उन्हें सुविधा, आश्वासन और गरिमा प्राप्त हो। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन