{"_id":"694c490d1a1cf605b1064f0b","slug":"there-has-been-no-large-scale-felling-of-trees-in-tangmarg-forest-department-srinagar-news-c-10-lko1027-794254-2025-12-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"टंगमर्ग में पेड़ों की बड़े पैमाने पर नहीं हुई कटाई : वन विभाग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
टंगमर्ग में पेड़ों की बड़े पैमाने पर नहीं हुई कटाई : वन विभाग
विज्ञापन
विज्ञापन
अमर उजाला ब्यूरो
श्रीनगर। वन विभाग ने बुधवार को स्पष्ट किया कि टंगमर्ग के ड्रंग-धनवास इलाके में पेड़ों की बड़े पैमाने पर कटाई नहीं हुई है। यह स्पष्टीकरण एक वायरल वीडियो के बाद दी गई है जिससे बड़े पैमाने पर जंगल को नुकसान पहुंचने की चिंताएं बढ़ गई थीं।
एक अधिकारी ने बताया कि वन विभाग की एक टीम द्वारा फील्ड वेरिफिकेशन में पुष्टि हुई कि हाल में तस्करों ने सिर्फ एक देवदार का पेड़ काटा था जिसे उन्होंने मौके पर ही तख्तों में बदल दिया था। छिलके उतारे हुए लट्ठे और बिखरी हुई लकड़ी की छाल से लग रहा था कि बड़े पैमाने पर पेड़ों की कटाई हुई है। उन्होंने यह भी कहा गया है कि वीडियो में दिखे दो पास के तने दशकों पुराने थे और हाल की घटना से उनका कोई लेना-देना नहीं था।
वन विभाग ने कहा कि तस्करों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की गई और अवैध लकड़ी बरामद कर ली गई। अपराधियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई फिलहाल जारी है। विभाग ने कहा कि यह स्पष्टीकरण सोशल मीडिया पर फैल रही गलत जानकारी को दूर करने के लिए जनहित में जारी किया गया है।
Trending Videos
श्रीनगर। वन विभाग ने बुधवार को स्पष्ट किया कि टंगमर्ग के ड्रंग-धनवास इलाके में पेड़ों की बड़े पैमाने पर कटाई नहीं हुई है। यह स्पष्टीकरण एक वायरल वीडियो के बाद दी गई है जिससे बड़े पैमाने पर जंगल को नुकसान पहुंचने की चिंताएं बढ़ गई थीं।
एक अधिकारी ने बताया कि वन विभाग की एक टीम द्वारा फील्ड वेरिफिकेशन में पुष्टि हुई कि हाल में तस्करों ने सिर्फ एक देवदार का पेड़ काटा था जिसे उन्होंने मौके पर ही तख्तों में बदल दिया था। छिलके उतारे हुए लट्ठे और बिखरी हुई लकड़ी की छाल से लग रहा था कि बड़े पैमाने पर पेड़ों की कटाई हुई है। उन्होंने यह भी कहा गया है कि वीडियो में दिखे दो पास के तने दशकों पुराने थे और हाल की घटना से उनका कोई लेना-देना नहीं था।
विज्ञापन
विज्ञापन
वन विभाग ने कहा कि तस्करों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की गई और अवैध लकड़ी बरामद कर ली गई। अपराधियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई फिलहाल जारी है। विभाग ने कहा कि यह स्पष्टीकरण सोशल मीडिया पर फैल रही गलत जानकारी को दूर करने के लिए जनहित में जारी किया गया है।