{"_id":"694c494f53befb82bb0686e1","slug":"people-took-to-the-streets-in-gopalpora-over-the-drinking-water-crisis-srinagar-news-c-10-lko1027-794175-2025-12-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Srinagar News: गोपालपोरा में पेयजल संकट पर सड़क पर उतरे लोग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Srinagar News: गोपालपोरा में पेयजल संकट पर सड़क पर उतरे लोग
विज्ञापन
विज्ञापन
- जल जीवन मिशन विभाग के खिलाफ नारेबाजी कर जल्द समाधान की मांग की
संवाद न्यूज एजेंसी
अनंतनाग। जिले से लगभग सात किलोमीटर दूर स्थित गोपालपोरा गांव के लोग पेयजल संकट से जूझ रहे हैं। बुधवार को लोग सड़क पर उतरे। इस दौरान उन्होंने जल जीवन मिशन विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत उनके इलाके में नियमित पानी की आपूर्ति का वादा किया गया था। इस योजना के अंतर्गत काम भी शुरू किया गया। पानी की टंकी तैयार की गई लेकिन आज तक गांव में पानी की सप्लाई शुरू नहीं हो पाई है। ग्रामीणों का आरोप है कि विभागीय लापरवाही और अधूरी व्यवस्थाओं के कारण उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि कड़ाके की ठंड में पानी की कमी ने मुश्किलें बढ़ा दी हैं। बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों को दूरदराज से पानी लाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। इससे स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं भी पैदा हो रही हैं।
ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि जल जीवन मिशन के तहत तैयार की गई जलापूर्ति व्यवस्था को जल्द से जल्द चालू किया जाए ताकि उन्हें इस बुनियादी समस्या से राहत मिल सके। लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ तो वे अपने आंदोलन को और तेज करेंगे।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
अनंतनाग। जिले से लगभग सात किलोमीटर दूर स्थित गोपालपोरा गांव के लोग पेयजल संकट से जूझ रहे हैं। बुधवार को लोग सड़क पर उतरे। इस दौरान उन्होंने जल जीवन मिशन विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत उनके इलाके में नियमित पानी की आपूर्ति का वादा किया गया था। इस योजना के अंतर्गत काम भी शुरू किया गया। पानी की टंकी तैयार की गई लेकिन आज तक गांव में पानी की सप्लाई शुरू नहीं हो पाई है। ग्रामीणों का आरोप है कि विभागीय लापरवाही और अधूरी व्यवस्थाओं के कारण उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
स्थानीय लोगों ने बताया कि कड़ाके की ठंड में पानी की कमी ने मुश्किलें बढ़ा दी हैं। बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों को दूरदराज से पानी लाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। इससे स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं भी पैदा हो रही हैं।
ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि जल जीवन मिशन के तहत तैयार की गई जलापूर्ति व्यवस्था को जल्द से जल्द चालू किया जाए ताकि उन्हें इस बुनियादी समस्या से राहत मिल सके। लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ तो वे अपने आंदोलन को और तेज करेंगे।