Delhi Blast: कश्मीरी डॉक्टरों पर सख्त निगरानी, दिल्ली विस्फोट के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट
दिल्ली धमाके के कनेक्शन सामने आने के बाद सुरक्षा एजेंसियां दिल्ली, हरियाणा और यूपी में कश्मीरी डॉक्टरों व छात्रों का विस्तृत ब्योरा जुटा रही हैं, जिससे कई छात्र डरकर घर लौट रहे हैं। सफेदपोश आतंकी मॉड्यूल की जांच के दौरान हरियाणा की एक महिला डॉक्टर से पूछताछ की गई और उनका फोन फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया।
विस्तार
दिल्ली कार धमाके के तार कश्मीर के डॉक्टरोंं से जुड़ने के बाद से सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हैं। एजेंसियां दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में रह रहे कश्मीर के डॉक्टरों और मेडिकल छात्रों का ब्योरा जुटा रही हैं। जम्मू-कश्मीर स्टूडेंट्स एसोसिएशन का कहना है कि बार-बार पूछताछ से डरे और सुरक्षा की अनिश्चितता के चलते कश्मीर के डॉक्टर और मेडिकल छात्र घर लौट रहे हैं।
सूत्रों के अनुसार उत्तर प्रदेश में कार्यरत कश्मीरी मूल के करीब 200 मेडिकल छात्र और डॉक्टर आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) के रडार पर हैं। एटीएस की टीमें उन कॉलेजों और विश्वविद्यालयों के संपर्क में हैं जहां कश्मीरी छात्र पढ़ रहे हैं। इन सभी संस्थानों के साथ ही संबंधित शहरों पर भी नजर रखी जा रही है। इन क्षेत्रों में कानपुर, लखनऊ, मेरठ, सहारनपुर आदि शामिल हैं।
यूपी एटीएस ने 52 कश्मीरी छात्रों का लिया ब्योरा
गुरुग्राम में करीब 500 कश्मीरी छात्र पढ़ते हैं। दिल्ली विस्फोट के बाद इन्होंने घर लौटना शुरू कर दिया है। वहीं, एलआईयू और यूपी एटीएस ने कानपुर के हरकोर्ट बटलर टेक्निकल यूनिवर्सिटी (एचबीटीयू) के 52 कश्मीरी छात्रों का ब्योरा जुटाया है।
एटीएस इस बात की जांच कर रही कि क्या हाल ही में गिरफ्तार की गई डॉ. शाहीन और डॉ. आरिफ का इनमें से किसी भी छात्र से कोई संपर्क था। फरीदाबाद, गुरुग्राम, दिल्ली और अन्य इलाकों में भी पुलिस कश्मीरी छात्रों का बड़े पैमाने पर ब्योरा जुटा रही है। इस बीच मकान मालिकों ने कश्मीरी छात्रों से सत्यापन संबंधी दस्तावेज भी मांगे हैं।
हरियाणा की महिला डॉक्टर को हिरासत में लेकर पूछताछ के बाद छोड़ा
सफेदपोश आतंकी मॉड्यूल मामले में रविवार को कश्मीर काउंटर इंटेलिजेंस ने अनंतनाग जिले में हरियाणा की एक महिला डॉक्टर को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। उनसे आतंकी मॉड्यूल में गिरफ्तार डॉक्टर आदिल के बारे में जानकारी ली गई।
बाद में महिला डॉक्टर को छोड़ दिया गया मगर उनका फोन फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। अधिकारियों को पता चला था कि संबंधित महिला डॉक्टर अनंतनाग के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर आदिल की जूनियर थी। अधिकारियों ने बताया कि शनिवार रात अनंतनाग इलाके के मलकनाग में एक डॉक्टर के घर पर छापा मारा। तलाशी के दौरान पता चला कि डॉॅक्टर के घर में हरियाणा के रोहतक की महिला डॉक्टर किरायेदार के रूप में रह रही हैं। वे झज्जर में सरकारी डॉक्टर हैं।