Delhi Blast: पुलवामा के आमिर के नाम पर थी दिल्ली ब्लास्ट में इस्तेमाल कार, एनआईए ने किया गिरफ्तार
पुलवामा के आमिर रशीद की दिल्ली ब्लास्ट में इस्तेमाल हुई आई20 कार उसके नाम पर पाई गई, जिसके बाद एनआईए ने उसे गिरफ्तार किया। जांच में पता चला कि आमिर ने संदिग्ध आतंकी उमर नबी को कार और मोबाइल डिलीवर किए थे।
विस्तार
पुलवामा के संबूरा निवासी आमिर रशीद ने दिल्ली धमाके के संदिग्ध आतंकी डॉ. उमर नबी को न केवल एचआर नंबर की गाड़ी की डिलीवरी की थी बल्कि उसके परिवार तक मोबाइल भी पहुंचाया था। यह कार आमिर के नाम पर थी। दिल्ली कार ब्लास्ट के बाद एचआर नंबर की सफेद आई20 कार की डिलीवरी का फोटो वायरल हुआ था।
आमिर का फोटो वायरल होने के बाद दिल्ली पुलिस और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने उसकी इस मामले में भूमिका को लेकर तफ्तीश तेज कर दी थी। एनआईए ने रविवार को यह साफ कर दिया कि जिस कार का इस्तेमाल ब्लास्ट में किया गया वो आमिर के नाम पर ही थी और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
जम्मू-कश्मीर पुलिस के सूत्रों के अनुसार उमर के घर छापे के दौरान डिजिटल उपकरण व एक संदिग्ध मोबाइल फोन बरामद किया गया है। बताया जा रहा है कि इसे उमर ने अपने आखिरी कश्मीर दौरे के दौरान आमिर को सौंपा था जिसने आगे उसे उसकी (उमर की) मां तक पहुंचाया था।
कंगन के युवक का शव लाने की मांग
दिल्ली विस्फोट में मारे गए लोगों में कंगन के बाबानगरी वंगथ का बिलाल अहमद संगू (32) भी शामिल है। वह छह वर्षों से दिल्ली में ठेला चलाता था। भाई रफाकत ने बताया कि शनिवार को बिलाल की तस्वीर वायरल हुई तो हमने तुरंत पहचान लिया और कंगन पुलिस को सूचित किया। रफाकत ने प्रशासन से बिलाल के शरीर को अंतिम संस्कार के लिए दिल्ली से लाने में मदद करने का अनुरोध किया है।
अभी नहीं हुआ पोस्टमार्टम
बिलाल अहमद संगू का रविवार को भी पोस्टमार्टम नहीं हो सका। बिलाल के परिजनों ने एसएसपी के जरिए दिल्ली पुलिस से संपर्क कर रविवार को दिल्ली पहुंचने की बात की थी। पुलिस सूत्रों का कहना है कि परिवार दिल्ली नहीं आया। इस वजह से बिलाल के शव का पोस्टमार्टम नहीं हुआ।